नई दिल्ली :भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण का आंकड़ा 56.26 लाख के पार पहुंच गया है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 83,347 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,085 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,46,011 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 45,87,614 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
देश में कोविड 19 के आंकड़े
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 9,68,377 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 90,020 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.