दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देशभर में 52 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकडे़

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. भारत का कोविड 19 केस पिछले 24 घंटों में 96,424 मामले सामने आए हैं. नए मामलों और 1,174 मौतों की वजह से 52 लाख का आंकड़ा पार कर गया.

india tracker
राज्यवार आंकडे़

By

Published : Sep 18, 2020, 12:13 PM IST

हैदराबाद :स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 1,174 मौतों सहित 96,424 मामलों में भारत में कोविड 19 मामलों की संख्या बढ़कर 52,14,678 हो चुकी हैं, जिनमें 41,12,552 ठीक हुए मामले हैं.

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 10,17,754 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 84,372 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

भारत में कोविड 19 के आंकड़े

तेजी से बदलता आंकड़ा
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव दर 19.52 प्रतिशत है. वहीं 78.86 प्रतिशत डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है. कोविड 19 का ये आंकड़ा दिनप्रतिदिन तेजी से बदल रहा है.

18 सितंबर तक 6,15,72,343 लोगों की जांच
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (18 सितंबर) में 10,06,615 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 18 सितंबर तक देशभर में कुल 6,15,72,343 लोगों की जांच की गई.

पढ़ें: यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

राज्यों और सुदूर इलाकों के मामलों की पुष्टि
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है. बता दें कि आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलग-अलग राज्यों और सुदूर इलाकों के मामलों की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details