बुधवार को 2 नए मामले सामने आने के बाद तेलंगाना में कोरोना के कुल 41 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
भारत में कोरोना : भारत में 11 लोगों की मौत, गुजरात में 6 नए मामलों की पुष्टि - कोरोना संक्रमण को लेकर आईसीएमआर
23:08 March 25
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए
23:05 March 25
गुजरात में कोरोना से दूसरी मौत, बुधवार को कुल 6 मामलों की पुष्टि
गुजरात में बुधवार को 6 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 38 हो गई है.
दूसरी ओर गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमित 85 वर्षीय एक महिला की बुधवार को मौत हो गई.
गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट किया, 'कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की अहमदाबाद में आज उनकी मौत हो गई. उन्होंने विदेश यात्री की थी और कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने के बाद 22 मार्च को उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.'
विभाग ने बताया कि वह कई बीमारियों से जूझ रही थीं.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 22 मार्च को 67 वर्षीय एक मरीज की सूरत में कोरोना वायरस से मौत हो गई थी.
19:19 March 25
कर्नाटक सरकार ने बताया कि बीते 24 घंटों में 10 नए मामलों के साथ कर्नाटक में अब तक कोरोना वायरस के कुल 51 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से तीन मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है.
19:15 March 25
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने जानकारी दी कि नौ नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 118 हो गई है. नौ नए मामलों में से चार दुबई से, एक यूके से और एक फ्रांस से यात्रा करके लौटा है.
19:06 March 25
स्वास्थ्य मंत्रालय के शाम सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल 606 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 42 मरीज ठीक हो चुके हैं और दस लोगों की मौत हो चुकी है.
17:43 March 25
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण से एक महिला की मौत हो गई है. 65 वर्षीय महिला आज ही दिन में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके साथ ही देश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है.
17:06 March 25
जम्मू-कश्मीर में कोरोना : चार नए संक्रमितों की पहचान, प्रदेश में कुल संख्या 11 तक पहुंची.
15:09 March 25
महाराष्ट्र में अखबारों के वितरण पर 31 मार्च तक रोक
महाराष्ट्र सरकार ने आज एक अहम बैठक में अखबारों के वितरण पर रोक लगाने का फैसला लिया. उद्योग मंत्री सुभाष देसाई और समाचार पत्र बांटने वाले फेरीवालों/ प्रकाशकों की बैठक में अखबारों के वितरण को रोकने का फैसला लिया गया.
बैठक में तय किया गया कि मुंबई में 1 अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा. वर्तमान में, समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण शहर में रुका हुआ है.
14:30 March 25
भोपाल में एक पत्रकार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. पत्रकार हाल ही में राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान उपस्थित था. पूर्व सीएम कमलनाथ ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी, इस दौरान भी यह पत्रकार मौजूद था.
13:34 March 25
तमिलनाडु से कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 25 के करीब पहुंच गई है.
13:28 March 25
कर्नाटक के उडुपी जिले कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 40 के पार है.
12:26 March 25
महाराष्ट्र से कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है.
11:52 March 25
राजस्थान से कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों में दो भीलवाड़ा शहर के स्वास्थ्यकर्मी हैं.
10:18 March 25
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है.
10:12 March 25
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. 33 वर्षीय व्यक्ति ने हाल के दिनों में यात्रा नहीं की है. लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि यह संपर्क संचरण का मामला है.
09:53 March 25
हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में एक स्टाफ नर्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमित नर्स को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
09:16 March 25
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 25 मार्च को पूर्वाह्न नौ बजे तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 562 है. इसमें से 41 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और नौ लोगों की मौत हो गई है.
09:12 March 25
- कोरोना वायरस से संक्रमित 54 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार तड़के तमिलनाडु के मदुरै में एक अस्पताल में मौत हो गई. तमिलनाडु में इस संक्रामक रोग से मौत का यह पहला मामला है.
- राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने बताया कि व्यक्ति को लंबे समय से 'अनियंत्रित मधुमेह' की बीमारी थी.
- स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, 'हमारी पूरी कोशिश के बावजूद एमडीयू, राजाजी अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित मरीज की मौत हो गई. उसे फेफड़ों, अनियंत्रित मधुमेह और उच्च रक्तचाप की बीमारी थी.'
- राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 18 हो गए. तीन महिलाओं समेत छह और लोग संक्रमित पाए गए.
08:33 March 25
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं.
08:29 March 25
देशव्यापी लॉकडाउन के बीच आज से नवरात्र शुरू हो रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे सभी लोगों के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि की वह कामना करते हैं.
08:01 March 25
बिहार के पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज से कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. अस्पताल के नोडल अधिकारी ने बताय कि 29 वर्षीय व्यक्ति हाल ही में गुजरात के भावनगर से वापस आया था.
07:55 March 25
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है.
07:12 March 25
भारत में कोरोना वायरस का कहर
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 606 हो गई है. कोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसार चुका है. इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी. इसी क्रम में उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाने का भी एलान भी किया.
भारत में कोरोना वायरस से दस मौतें हुई हैं और 42 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
देशव्यापी लॉकडाउन की गाइडलाइन
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकहाउन को लागू कराने के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी किए है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम लागू किया गया है, जिसके तहत किसी भी उल्लंघन के लिए दो साल तक की कैद हो सकती है.
मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सभी सरकारी कार्यालय, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशो की सरकारों के कार्यालय, स्वायत्त संस्थान, सार्वजनिक निगम, वाणिज्यिक, निजी, औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
इनमें कहा गया है कि हालांकि उचित मूल्य की दुकानें और भोजन, किराने का सामान, फल, सब्जियां, डेयरी, मांस, मछली, पशु चारे से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी.
दिशा निर्देशों के अनुसार बैंक, बीमा कार्यालय, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया खुले रहेंगे. इसमें ई-कॉमर्स के जरिए खाद्य पदार्थ, दवाईयां, चिकित्सीय उपकरण मुहैया कराने को भी बंद से छूट है.
इसमें कहा गया है, 'सभी प्राधिकारी यह संज्ञान में लें कि कड़ा प्रतिबंध लोगों की आवाजाही पर है न कि आवश्यक सामानों पर.'
यह दिशानिर्देश प्रधानमंत्री द्वारा देश को संबोधित करने और बंद की घोषणा के कुछ मिनट के भीतर जारी किया गया है.
आतिथ्य क्षेत्र और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. हालांकि वे होटल, होमस्टे, लॉज और मोटल खुले रहेंगे जो बंद की वजह से पर्यटकों और फंसे लोगों को सेवा दे रहे हैं. इससे चिकित्सा और आपातकर्मी, समुद्री चालक दल के सदस्य और पृथक रखे जाने के उद्देश्य से जिनका इस्तेमाल किया जाना है, उन्हें इस बंद से छूट है.
टेलिकम्युनिकेशन, इंटरनेट सेवा, प्रसारण और केबल सेवा, आईटी और आईटी से जुड़ी सेवाएं (आवश्यक सेवाएं) भी जहां तक संभव हो सकेगा घर से काम करेंगी.
सभी तरह के धार्मिक जमावड़े पर रोक है. इस दौरान औद्योगिक प्रतिष्ठानों की वैसी ही इकाईयां काम करेंगी जो आवश्यक चीजों का उत्पादन करेगी.
इनमें कहा गया है कि रक्षा, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, कोषागार,पेट्रोलियम, सीएनजी, एलपीजी, पीएनजी, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा, चेतावनी एजेंसियां, राज्य पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, जिला प्रशासन और कोषागार, बिजली, पानी, स्वच्छता, और नगर निकायों (केवल आवश्यक सेवाओं के लिए आवश्यक कर्मचारी) को लॉकडाउन से मुक्त किया गया है.
इनमें कहा गया है कि इन कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या न्यूनतम रहेंगी जबकि अन्य सभी कार्यालय घर से काम करेंगे.
इनमें कहा गया है कि जिला मजिस्ट्रेट इन दिशा निर्देशों के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए घटना के कमांडर के रूप में कार्यकारी मजिस्ट्रेट तैनात करेंगे.