गुजरात से आए 34 नए केस
गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 34 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 572 हो गई है. इनमें से 56 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 26 लोगों की मौत हुई है.
20:16 April 13
गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 34 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 572 हो गई है. इनमें से 56 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 26 लोगों की मौत हुई है.
19:54 April 13
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. जिले में संक्रमितों कि कुल संख्या 142 हो गई है. इनमें से चार की मौत हो चुकी है और तीन को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
19:45 April 13
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 110 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है.
19:35 April 13
आंध्र प्रदेश से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के सात नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 439 हो गई. इनमें से 12 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमण के कारण राज्य में कुल सात मौतें हुई हैं.
19:21 April 13
मुंबई से कोरोना वायरस से संक्रमण के आज 150 नए केस सामने आए. आज ही नौ लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हो गई. शहर में संक्रमितों की संख्या 1549 हो गई है और अब तक 100 लोगों की संक्रमण के कारण मृत्यु हुई है. आज 43 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. अब तक कुल 141 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
19:09 April 13
मुंबई के धारावी इलाके में आज दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. धारावी में संक्रमितों की कुल संख्या 49 हो गई है. बता दें कि धारावी में संक्रमण के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
18:27 April 13
तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 98 नए केस सामने आए. इनमें से 91 लोगों के संक्रमण का स्त्रोत एक ही है. वहीं अन्य सात लोग संक्रमितों के संपर्क में आए थे. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1173 हो गई है.
18:24 April 13
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज संक्रमण का सिर्फ एक केस सामने आया. राज्य में कुल 182 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 143 का इलाज चल रहा है. 37 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और दो लोगों की मौत हुई है.
17:54 April 13
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में 9300 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 8048 का इलाज चल रहा है और 324 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि 979 लोगों स्वस्थ भी हो चुके हैं.
17:43 April 13
महाराष्ट्र के मुंबई स्थित एक अस्पताल के स्टाफ के 25 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. उन्हें उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संक्रमितों के संपर्क में आने वाले कुछ लोगों की जांच की गई है. वह संक्रमित नहीं हैं. अन्य लोगों को अस्पताल और घरों में क्वारंटाइन कर दिया गया है.
17:39 April 13
जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में आज 25 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. प्रदेश में कुल 270 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
17:29 April 13
हिमाचल प्रदेश के विशेष सचिव एन जिंदल ने जानकारी दी कि आज हिमाचल प्रदेश में 97 लोगों के नमूनों की जांच की गई. इनमें से 28 संक्रमित नहीं हैं और 69 की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. राज्य में कुल 32 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 15 का इलाज चल रहा है. 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक व्यक्ति की मौत हुई है.
15:59 April 13
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी दी कि पिछले 100 घंटों में राज्य से एक भी नया केस सामने नहीं आया. राज्य में कुल सात कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
15:23 April 13
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 43 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 847 हो गई है. ताजा केस जयपुर, भरतपुर और जोधपुर से सामने आए हैं.
13:39 April 13
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि राज्य में 3209 नमूनों की जांच की गई है. राज्य में 85,582 पीपीई और 56 लाख मास्क उपलब्ध हैं.
13:02 April 13
कर्नाटक में 15 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 247 हो गई है. इनमें से छह लोगों की मौत हो चुकी हौ और 59 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
11:51 April 13
मध्य प्रदेश के इंदौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीन जाडिया ने जानकारी दी कि जिले में 22 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई. शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 328 हो गई है. वहीं संक्रमण के कारण जिले में कुल 33 लोगों की जान गई है.
11:20 April 13
आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी ने जानकारी दी कि राज्य में 12 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस गुंटुर, चित्तूर, कृष्णा और पश्चिम गोदावरी जिले से सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 432 हो गई है.
10:41 April 13
गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 22 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाय गया है. संक्रमण के कारण दो और लोगों की मौत हो गई है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 538 है. इनमें से 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 47 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
10:41 April 13
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 401 हो गई है. राज्य कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण कुल सात लोगों की मौत हुई है.
10:13 April 13
असम के स्वास्थ्य मंत्री एचबी सरमा ने जानकारी दी कि ढुबरी जिले में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 30 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. संक्रमित व्यक्ति ने तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
10:06 April 13
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी कि कल 740 नमूनों की जांच की गई थी. इनमें से 40 नमूने संक्रमित हैं.
09:54 April 13
मुंबई के धारावी में आज चार और लोगों को संक्रमित पाया गया और एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई. धारावी में कुल 47 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और पांच लोगों की मौत हुई है.
09:46 April 13
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 11 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस भरतपुर और बांसवाड़ा से आए हैं. राज्य में संक्रमितों कि कुल संख्या 815 हो गई है. संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत भी हुई, इससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 12 हो गई.
09:03 April 13
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है. जिले में 30 नए केस सामने आए हैं. कुल संक्रमितों में से 120 का इलाज चल रहा है. आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने यह जानकारी दी है.
06:31 April 13
भारत में कोरोना वायरस का कहर
नई दिल्ली : देश में कोरोना वारयस वैश्विक महामारी के कारण 51 और लोगों की मौत होने के बाद इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 324 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,352 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 8,048 लोग संक्रमित हैं, 979 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
रविवार रात से अब तक 35 और लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में 22, दिल्ली में पांच, गुजरात में तीन, पश्चिम बंगाल में दो और तमिलनाडु, झारखंड एवं आंध्र प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कारण मारे गए 308 लोगों में से सर्वाधिक लोग महाराष्ट्र से हैं. महाराष्ट्र में इस संक्रमण से 149, मध्य प्रदेश में 36, गुजरात में 25 और दिल्ली में 24 लोगों की मौत हुई है. पंजाब और तमिलनाडु में 11-11 लोगों और तेलंगाना में नौ लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल एवं आंध्र प्रदेश में सात-सात, कर्नाटक में छह, उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन, केरल एवं झारखंड में दो-दो, बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की इस संक्रमण के कारण मौत हुई है.
मंत्रालय के सोमवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार देश में सर्वाधिक संक्रमित मामलों की पुष्टि महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र में 1,985, इसके बाद दिल्ली में 1,154 और तमिलनाडु में 1,043 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले राजस्थान में 804, मध्य प्रदेश में 564, गुजरात में 516, तेलंगाना में 504, उत्तर प्रदेश में 483, आंध्र प्रदेश में 427, केरल में 376 और जम्मू-कश्मीर में 245 हैं.
इसके अलावा कर्नाटक में 232, हरियाणा में 185, पश्चिम बंगाल में 152, पंजाब में 151, बिहार में 64, ओडिशा में 54, उत्तराखंड में 35, असम में 29, हिमाचल प्रदेश में 32, छत्तीसगढ़ में 31, चंडीगढ़ में 21, झारखंड में 19, लद्दाख में 15, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 11, गोवा एवं पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर एवं त्रिपुरा में दो-दो और मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.