दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में और 60 लोगों की मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 48 हजार के करीब

ETVBHARAT
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 23, 2020, 7:52 AM IST

Updated : May 23, 2020, 8:17 PM IST

20:10 May 23

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 हजार के करीब

कोरोना महामारी से देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में शनिवार को संक्रमण के और 2,608 मामले सामने आए जबकि दिनभर में 60 मौतें हुईं. हालांकि इस दौरान स्वस्थ हुए 821 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई.

महाराष्ट्र शासन सार्वजनिक आरोग्य विभाग की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब कुल पुष्ट मामले 47,910 हो गए हैं. इस दौरान 1,577 जानें गई हैं. अब तक 13,404 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं.

18:41 May 23

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के नवीनतम आंकड़े.

तमिलनाडु में 710 नए पॉजिटिव, मृतक संख्या 100 के पार

देश में महाराष्ट्र के बाद कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरे राज्य तमिलनाडु में शनिवार को 710 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान पांच मरीजों की मौत हुई.

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब कुल पुष्ट मामले 15 हजार के पार 15,512 हो चुके हैं जबकि मृतक आंकड़ा 100 पार करते हुए 103 हो गया है. संप्रति 7,915 एक्टिव केस हैं और मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 48.29 फीसदी है. 

14:09 May 23

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े.

दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 591 नए पॉजिटिव केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 591 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 12,910 तक जा पहुंची है. इनमें 6,412 एक्टिव केस हैं. अब तक कुल 231 मरीजों की मौत हुई है.

14:05 May 23

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

कर्नाटक में संक्रमण के 196 नए मामले दर्ज

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 196 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल पुष्ट मामले 1939 हो चुके हैं. इस समय राज्य में कुल 1297 एक्टिव केस हैं जबकि 598 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी से कर्नाटक में अब तक 42 लोगों की मौत हुई है.
 

10:49 May 23

देश में कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग.

देश में हो चुकी है 28 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच

देशभर में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 28,34,798 नमूनों की जांच की जा चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से शनिवार को पूर्वाह्न नौ बजे जारी अपडेट के अनुसार 24 घंटे के दौरान कुल 1,15,364 नमूनों की जांच की गई.

07:35 May 23

कोरोना लाइव अपडेट-

भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.

नई दिल्ली : चीन से उपजा जानलेवा कोरोना वायरस भारत में अपने फैलाव का अब नित नए कीर्तिमान बना रहा है. इस क्रम में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 6,654 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देशभर में संक्रमितों की संख्या सवा लाख पार कर 1,25,101 तक जा पहुंची है. इस दौरान कुल 3,720 लोगों की मौत हो हुई है, जिनमें एक दिन के भीतर हुईं 137 मौतें भी शामिल हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी अद्यतन जानकारी के अनुसार देश में कुल 69,597 एक्टिव केस हैं. यानी विभिन्न अस्पतालों में इतने लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 51,784 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इस प्रकार देखा जाए तो मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है और मौजूद दर 41.39 फीसदी है. 

अकेले महाराष्ट्र में देश के 35.64 फीसदी पुष्ट मामले
कोरोना महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र है, जहां देश के कुल 35.64 फीसदी पुष्ट मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 44,582 है, जिनमें 24 घंटे के अंदर दर्ज किए गए 2940 मामले शामिल हैं. अब तक 12,583 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1,517 लोगों की मौत हुई है.

तमिलनाडु, गुजरात व दिल्ली में 12 हजार से ज्यादा पॉजिटिव
महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु (14,753), गुजरात (13,268) और दिल्ली (12,319) में 12 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि गुजरात 802 मौतों के साथ महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि मध्य प्रदेश (272), पश्चिम बंगाल (265) व दिल्ली (208) में भी दो सौ से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. तमिलनाडु में मृतकों की संख्या 98 है.

राजस्थान, एमपी, यूपी में रिकवरी रेट 50 फीसदी से ऊपर  
कोरोना संक्रमण के पांच हजार से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्यों में राजस्थान (6,494), मध्य प्रदेश (6,170) और उत्तर प्रदेश (5,735) भी हैं. हालांकि इन तीनों ही राज्यों में मरीजों का रिकवरी रेट 50 फीसदी से ज्यादा है. यूपी में अब तक 3,238, राजस्थान में 3,680 और एमपी में 3,089 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मौतों का आंकड़ा देखें तो मध्य प्रदेश में यह जहां ढाई सौ के ऊपर है वहीं राजस्थान में 153 और यूपी में 152 मौतें हुई हैं.

इस बीच कोरोना के साथ चक्रवाती तूफान 'अम्फान' की दोहरी मार झेलने वाले पश्चिम बंगाल में अब तक संक्रमण के 3,332 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. आंध्र प्रदेश (2,709), बिहार (2,177) व पंजाब (2,029) में भी दो हजार से ज्यादा पुष्ट केस हैं. आंध्र में अब तक 55, पंजाब में 39 व बिहार में 11 लोगों की मौत हुई है.

देश के 16 राज्यों में संक्रमण के एक हजार से ज्यादा केस
कुल मिलाकर देखें तो देश में 16 राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण के एक हजार से ज्यादा पुष्ट मामले हैं. इनमें तेलंगाना (1,761), कर्नाटक (1,743), जम्मू-कश्मीर (1,489), ओडिशा (1,189) व  हरियाणा (1,067) भी शामिल हैं. तेलंगाना में अब तक 45, कर्नाटक में 41, जम्मू-कश्मीर में 20, हरियाणा में 16 और ओडिशा में सात जानें गई हैं.

अन्य बचे राज्यों में सिर्फ केरल (732) ही है, जहां संक्रमण के पांच सौ से ज्यादा पुष्ट मामले हैं. हालांकि यहां 512 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं और कुल चार मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के कमजोर फैलाव वाले राज्यों में झारखंड (308), असम (259), चंडीगढ़ (218), त्रिपुरा (175), छत्तीसगढ़ (172), हिमाचल प्रदेश (168) और उत्तराखंड (153) शामिल हैं.

Last Updated : May 23, 2020, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details