भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के ताजा आंकड़ों के अनुसार अबतक कुल कोविड- 19 के 14,98,36,767 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 10,22,712 नमूनों का परीक्षण पिछले 24घंटों का है.
पिछले 24 घंटों में 402 लोगों की मौत, 32,080 नए मामले - corona virus havoc
09:03 December 09
कोरोना परीक्षण के आंकड़े
07:41 December 09
कोरोना लाइव
हैदराबाद:भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 32,080 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 97,35,850 हो गई है.
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 402 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों का आंकड़ा 1,41,360 पहुंच गया है. वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,78,909 हैं. पिछले 24 घंटों में 36,635 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और अब तक कुल 92,15,581 संक्रमित लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं.
इससे पहले मंगलवार को देशभर में कोरोना के 26,567 नए मामले सामने आए थे और 385 लोगों की मौत हुई है.