दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कोरोना के 6738 नए मामले, कोरोना संक्रमण से मिजोरम में पहली मौत - Corona live

स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित
स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित

By

Published : Oct 28, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 9:01 PM IST

20:14 October 28

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 6738 नए मामले

महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 6,738 नए मामले सामने आए है. कुल 8,430 लोग इससे रिकवर हुए है और 91 मौतें हुई हैं.

राज्य में कुल कोरोना के मामले 16,60,766 है, जिसमें 14,86,926 लोग रिकवर हो चुके है और 43,554 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. राज्य में कुल 1,29,746 एक्टिव केस है.

18:42 October 28

स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित

स्मृति ईरानी का ट्वीट.

स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित पाई गई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह कोविड 19 पॉजिटिव पाई गई है, जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वह जल्द से जल्द खुद को जांच करा लें.

17:05 October 28

मिजोरम में कोरोना वायरस से पहली मौत

आइजोल : मिजोरम में बुधवार को कोरोना वायरस के कारण पहली मौत हुई. यह अब तक एकमात्र ऐसा राज्य था जहां संक्रमण के कारण किसी की जान नहीं गई थी.

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 62 वर्षीय व्यक्ति ने आइजोल के पास एक अस्पताल में संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. अस्पताल के चिकित्सक अधीक्षक डॉ एचसी लालडिना ने बताया कि मरीज का सरकारी जोराम मेडिकल कॉलेज में 10 दिनों से इलाज चल रहा था.

उन्होंने बताया कि आइजोल का रहने वाला मरीज दिल संबंधी बीमारी से भी पीड़ित था. मिजोरम में संक्रमण का पहला मामला 24 मार्च को रिपोर्ट हुआ था.

राज्य में 26 अक्टूबर से कोविड-19 सहनशील नहीं पखवाड़ा चल रहा है जबकि आइजोल के नगर निकाय इलाके में स्थानीय तौर पर संचरण के मामलों को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है.

राज्यव्यापी अभियान नौ नवंबर तक चलेगा, जबकि आइजोल से तीन नवंबर सुबह साढ़े चार बजे लॉकडाउन खत्म किया जाना है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एक अक्टूबर से कोविड-19 के 34 फीसदी मरीज ऐसे थे जिनमें कोई लक्षण नहीं थे.

मिजोरम में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 80 और मरीजों की पुष्टि हुई. इनमें 27 स्कूली छात्र और 11 सैन्य कर्मी शामिल हैं. इसके बाद कुल मामले 2607 पर पहुंच गए हैं.

09:58 October 28

24 घंटे में 10,66,786 सैंपल टेस्ट

24 घंटे में 10,54,87,680 सैंपल टेस्ट

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,54,87,680 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,66,786 सैंपल मंगलवार को टेस्ट किए गए.

06:47 October 28

भारत में कोरोना लाइव

कोरोना के राज्यवार आंकड़े

नई दिल्ली :कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश में आज 6,10,803लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 72,59,509 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 58,439 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 79,90,322 हो गए हैं वहीं संक्रमण से508लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर1,20,010हो गई है.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 79लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 72लाख से अधिक हो गई है. 

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है.'

Last Updated : Oct 28, 2020, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details