दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना की जांचें बढ़ी, पॉजिटिविटी रेट 8% से नीचे - corona virus havoc

corona virus
corona virus

By

Published : Oct 18, 2020, 10:09 AM IST

Updated : Oct 18, 2020, 5:55 PM IST

17:38 October 18

कोलकाता सशस्त्र पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक की कोरोना से मौत 

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कोलकाता सशस्त्र पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है. 

शेखर डे लंबे समय से कोरोना से जूझ रहे थे. अधिकारी ने बताया कि उन्होंने यहां एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. 

11:46 October 18

रिकवरी दर हुई 88.03%

रिकवरी दर

रिकवरी दर 88.03 प्रतिशत हो गई है. 

09:47 October 18

बिहार : आईजी विनोद कुमार का निधन

आईजी विनोद कुमार

बिहार के पूर्णिया जिले के आईजी विनोद कुमार का आज सुबह एम्स पटना में निधन हो गया. वे कोरोना से संक्रमित थे. संक्रमित पाए जाने के तीन दिन बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था

09:16 October 18

मिजोरम में कोरोना

मिजोरम में कोरोना के आंकड़ें

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में आठ नए मामले सामने आए हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2,253 है जिसमें 108 सक्रिय मामले और 2,145 डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं.

09:15 October 18

एक दिन में 9 लाख से ज्यादा टेस्टिंग

कोरोना जांच का अपडेट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार कल(17 अक्टूबर) तक कोरोना के कुल 9,42,24,190 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,70,173 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:08 October 18

पॉजिटिविटी रेट 8% से नीचे

पॉजिटिविटी रेट 8% से नीचे

भारत ने अपनी कोरोना टेस्टिंग की क्षमता को जनवरी में एक से बढ़ाकर वर्तमान में 9.32 करोड़ से अधिक कर दिया है. हाई टेस्टिंग का रिजल्ट ये हुआ कि पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आई. इस समय पॉजिटिविटी रेट 8% से नीचे आ गया है.

06:39 October 18

कोरोना लाइव

कोरोना के आंकड़े

नई दिल्ली :भारत में कोविड-19 के61,871नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 74लाख से अधिक हो गई. इस जानलेवा बीमारी से अब तक 65,97,210 स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,83,311 है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 74,94,552हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 1033 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,14,031 हो गई है.

ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 88.03 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.

मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के भीतर 1,033 संक्रमित व्यक्तियों की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या 1,14,031 हो गई.

रविवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या आठ लाख से कम बनी रही.

आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 7,83,311 लोगों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.45 फीसदी है.

देश में कोविड-19 मरीजों की मृत्यु दर 1.52 फीसदी है.

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.

Last Updated : Oct 18, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details