नई दिल्ली :भारत में कोविड-19 के61,871नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 74लाख से अधिक हो गई. इस जानलेवा बीमारी से अब तक 65,97,210 स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,83,311 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 74,94,552हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 1033 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,14,031 हो गई है.
ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 88.03 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.
मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के भीतर 1,033 संक्रमित व्यक्तियों की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या 1,14,031 हो गई.
रविवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या आठ लाख से कम बनी रही.
आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 7,83,311 लोगों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.45 फीसदी है.
देश में कोविड-19 मरीजों की मृत्यु दर 1.52 फीसदी है.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.