दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

24 घंटे में संक्रमण के 74,442 नए मामले, 903 लोगों की मौत

corona-virus-havoc-across-the-country
कोरोना वायरस लाइव अपडेट

By

Published : Oct 5, 2020, 9:44 AM IST

Updated : Oct 5, 2020, 1:17 PM IST

12:07 October 05

10 लाख से कम सक्रिय मामले 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि देश में आज लगातार दो हफ्तों से कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10 लाख से कम हैं. राष्ट्रीय रिकवरी रेट अब 84.34% है.  

11:51 October 05

अब तक कुल 7.99 करोड़ टेस्टिंग

कोरोना की जांच के अद्यतन आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, कल(4 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,99,82,394 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,89,860 सैंपल कल टेस्ट किए गए. 

11:47 October 05

देशभर में कोरोना के मामले 📍

कोरोना के मामले

▶️ ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले : 55,86,703 (84.34%) 

▶️ सक्रिय मामले : 9,34,42(14.11%) 

▶️ मौतें : 1,02,685 (1.55%) 

06:11 October 05

कोरोना वायरस लाइव अपडेट

नई दिल्लीःभारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 74,442नए मामले सामने आए हैं और 903मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 66,23,816हो गई है, जिनमें 9,34,427सक्रिय मामले, 55,86,704 / ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले और 1,02,685 मौतें शामिल हैं. 

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य (रविवार के आंकड़े)

राज्य  कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र  14,43,409
आंध्र प्रदेश  7,19,256
कर्नाटक   6,40,661
तमिलनाडु  6,19,996
उत्तर प्रदेश  4,14,466

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  38,084
तमिलनाडु  9,784
कर्नाटक  9,286
उत्तर प्रदेश  6,029
आंध्र प्रदेश  5,981
Last Updated : Oct 5, 2020, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details