दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LIVE : 24 घंटे में 80,472 लोग संक्रमित, 1,179 लोगों की मौत

corona live
कोरोना लाइव

By

Published : Sep 30, 2020, 9:42 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 2:15 PM IST

13:48 September 30

हिमाचल में अब तक 180 लोगों की मौत

हिमाचल में कोरोना के आंकड़े

हिमाचल प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 14,750 हो गई है. 11,173 लोग स्वस्थ हो गए हैं, 180 लोगों की मौत हो गई है. 3,372 एक्टिव केस हैं. 

13:45 September 30

पुदुचेरी में 4,949 सक्रिय मामले

पुदुचेरी में कोरोना के आंकड़े

पुदुचेरी में 491 नए मामले सामने आए हैं, 458 लोग स्वस्थ हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 27,544 हो गए हैं, 4,949 सक्रिय मामले हैं, 22,074 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 521 लोगों की मौत हो गई है. 

13:44 September 30

ओडिशा में 3,443 नए मामले

ओडिशा में कोरोना के 3,443 नए मामले सामने आए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है. 3,869 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इससे कुल मामलों की संख्या 2,19,119 हो गई है. 1,81,481 लोग कोरोना से जंग जीत गए हैं और 842 लोगों की मौत हो गई है. 36,743 एक्टिव केस हैं. 

09:14 September 30

एक दिन में 10 लाख से ज्यादा जांच

कोरोना जांच का आंकड़ा

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (29 सितंबर) में 7,41,96,729 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 29 सितंबर तक देशभर में कुल 10,86,688 लोगों की जांच की गई.

08:34 September 30

कोरोना लाइव

कोरोना के राज्यवार आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या97,497 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 80,472 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि1,179लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9,40,441हो चुके हैं.

इसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामले62,25,764 हो गए हैं. संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 51,87,826 हो चुकी है. 

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य  कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र  13,66,129
आंध्र प्रदेश  6,87,351
कर्नाटक   5,92,911
तमिलनाडु  5,91,943
उत्तर प्रदेश  3,94,856

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  36,181
तमिलनाडु  9,453
कर्नाटक  8,777
आंध्र प्रदेश  5,780
उत्तर प्रदेश  5,715
Last Updated : Sep 30, 2020, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details