दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LIVE : एक्टिव मामलों की संख्या हुई 9,47,576, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 96,318 - corona virus

corona virus
कोरोना वायरस

By

Published : Sep 29, 2020, 9:26 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 11:59 AM IST

11:51 September 29

महाराष्ट्र में 215 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा

महाराष्ट्र में 215 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 23,033 हो गया है. 19,681 पुलिसकर्मी सवस्थ हो गए हैं और 3,107 पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है. 245 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.

11:20 September 29

ओडिशा में 3,067 नए मामले 

ओडिशा में कोरोना के 3,067 नए मामले सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है. 4,014 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इससे कुल मामलों की संख्या 2,15,676 हो गई है. 1,77,585 लोग कोरोना से जंग जीत गए हैं और 828 लोगों की मौत हो गई है. 

09:44 September 29

रिकवरी रेट में बढ़ोतरी

रिकवरी रेट

भारत ने बीते एक महीने में रिकवरी रेट में 100% की बढ़ोतरी देखी है. कुल मामलों में से 82% से अधिक (लगभग 50 लाख) स्वस्थ हुए हैं. सक्रिय मामले भी 10 लाख से कम है.

09:43 September 29

एक दिन में 11 लाख जांचें

कोरोना जांच का अपडेट

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (28 सितंबर) में 7,31,10,041 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 28 सितंबर तक देशभर में कुल 11,42,811 लोगों की जांच की गई.

09:41 September 29

मिजोरम में कोरोना के आंकड़े

मिजोरम में कोरोना

मिजोरम में कोरोना से संक्रमित 50 नए मामले सामने आए हैं. कुल संक्रमितों का आंकड़े 1,958 हो गया है और 1,459 लोग कोरोना से जंग जीत गए हैं. 499 सक्रिय मामले हैं.  

06:08 September 29

भारत में कोरोना लाइव

कोरोना के राज्यवार आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या96,318 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 70,589 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि776से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9,47,576हो चुके हैं.

इसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामले61,45,292 हो गए हैं. संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 51,01,398 हो चुकी है. 

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य  कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र  13,51,153
आंध्र प्रदेश  6,81,161
तमिलनाडु  5,86,397
कर्नाटक  5,82,458
उत्तर प्रदेश  3,90,875

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  35,751
तमिलनाडु  9,383
कर्नाटक  8,641
आंध्र प्रदेश  5,745
उत्तर प्रदेश  5,652
Last Updated : Sep 29, 2020, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details