झारखंड में कांग्रेस की महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें होम आइसोलेशन में रखने का फैसला लिया है. उन्होंने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए बुधवार को दी है. उन्होंने अपील की है कि कुछ दिनों पहले जो भी उनके संपर्क में आए हैं. वह सावधानी बरतें और अपनी कोविड-19 जांच करवाएं.
LIVE : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60,963 नए मामले, 834 मौतें - corona virus havoc across the country
12:43 August 12
झारखंड : कांग्रेस की महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह संक्रमित
12:15 August 12
पुदुचेरी में बढ़ता कोरोना, कुल 96 मौतें
पुदुचेरी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में पांच मौतें गो गई हैं और 481 नए मामले सामने आए हैं, 138 लोग ठक हुए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 6,381 हो गए हैं.2,616 एक्टिव केस हैं. 3,669 लोग ठीक हो गए हैं और कुल 96 लोगों की मौत हो चुकी है.
11:54 August 12
ओडिशा में 1,876 नए मामले
ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,876 नए मामले सामने आए हैं और 1,785 लोग स्वस्थ हुए हैं. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 50,672 हो गई है. 34,805 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 15,509 एक्टिव केस हैं. कुल 305 लोगों की मौत हो गई है.
11:12 August 12
राजस्थान में कोरोना का कहर
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हुई और 595 नए मामले सामने आए हैं. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,482 हो गया है. स्वस्थ लोगों की संख्या 37,917 हो गई है और 14,103 एक्टिव केस हैं. कुल 821 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं.
11:09 August 12
तेलंगाना में 1,897 नए मामले
तेलंगाना में 1,897 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 9 मौतें हुई हैं. कुल संख्या 84,544 हो गई है. 22,596 एक्टिव केस हैं और 61,294 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस महामारी से अब तक 654 जानें गई हैं.
09:54 August 12
एक दिन में 7.33 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (11 अगस्त) में 7,33,449 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 11 अगस्त तक देशभर में कुल 2,60,15,297 लोगों की जांच की गई.
06:11 August 12
भारत में कोरोना लाइव-
नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 60,963 नए मामले सामने आए हैं और 834मौतें हुई हैं.
गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 23,29,639 हो चुका है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,43,948 है. इसके साथ ही 16,39,600 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 46091 लोगों की मौत हो गई है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
- महाराष्ट्र : चार अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 5,35,601 हो चुकी है. राज्य मौतों के मामले में भी शीर्ष पर है, जहां कोरोना से 18,306 मौतें हो चुकी हैं.
- तमिलनाडु :महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में शीर्ष पर है. राज्य में अब तक कुल 3,08,649 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में कुल 5,159 मौतें हुई हैं.
- आंध्र प्रदेश :राज्य में कोरोना का आंकड़ा 2,44,549 पर पहुंच गया है और 2,203 मौतें हो गई है. आंध्र प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामलों में देश में तीसरे स्थान पर है.
- कर्नाटक :राज्य में1,88,611 कुल मामले हो चुके हैं. कर्नाटक मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है, जहां कुल 3,398 मौतें हुई हैं.
- दिल्ली :राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी होती दिखाई पड़ रही है. दिल्ली में कोरोना के कुल आंकड़े1,47,391 पर पहुंच गए हैं. मौतों के आंकड़ों की अगर बात करें, तो राजधानी में 4,139 कुल मौतें हुईं हैं, जो देश में तीसरे नंबर पर हैं.