दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LIVE : बीते 24 घंटे में कोरोना के 53,601 नए मामले, 871 मौतें - corona in india

corona virus
भारत में कोरोना

By

Published : Aug 11, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Aug 11, 2020, 11:21 AM IST

11:14 August 11

वृंदावन : इस्कॉन मंदिर में पुजारी सहित 22 लोग संक्रमित

इस्कॉन मंदिर

उत्तरप्रदेश के वृंदावन में इस्कॉन मंदिर में पुजारी सहित 22 लोगों कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मंदिर को सील कर दिया गया है. 

10:34 August 11

एक दिन में 6.98 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

देश में कोरोना की जांच का अपडेट

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (10 अगस्त) में 6,98,290 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 10 अगस्त तक देशभर में कुल 2,52,81,848 लोगों की जांच की गई.

09:53 August 11

शायर राहत इंदौरी संक्रमित

शायर राहत इंदौरी

मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया है. राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

09:22 August 11

मिजोरम में बढ़ता कोरोना

मिजोरम में कोरोना के आंकड़े

मिजोरम में कोरोना पैर पसारता जा रहा है. यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 623 हो गई है, जिसमें से 300 एक्टिव केस हैं.  

06:07 August 11

कोरोना लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 22.68 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 53,601 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 6,39,929 तक पहुंच गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 45,257 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई 871 मौतें भी शामिल हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 22,68,676 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. कुल संक्रमितों में 15,83,490 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. 

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (5,24,513) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (3,02,815), आंध्र प्रदेश (2,35,525), कर्नाटक (1,82,354) और दिल्ली (1,46,134) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (18,050) में ही हुई हैं. उसके बाद तमिलनाडु (5,041), दिल्ली (4,131), कर्नाटक (3,312) और गुजरात (2,672) हैं.

Last Updated : Aug 11, 2020, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details