दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : तमिलनाडु में एक लाख से अधिक संक्रमित, देश में रिकवरी रेट 60.73% - मध्य प्रदेश में कोरोना

corona virus in india
डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 3, 2020, 7:35 AM IST

Updated : Jul 4, 2020, 1:56 AM IST

19:28 July 03

तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 4,329 मामले पाए गए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,02,721 हो गई है और मृतकों की संख्या 1,385 है.

19:26 July 03

प्रतापगढ़ जिला जेल में 57 लोग कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 57 पहुंच गया है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 31 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जेल में एक जुलाई को 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे, जिसके बाद उनके संपर्क में आए 106 कैदियों और स्टाफ कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से जेल का एक स्टाफ कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में सभी का जेल में ही आइसोलेशन वार्ड बनाकर उपचार शुरू कर दिया गया है. जेलर शिवेन्द्र शर्मा ने बताया कि जेल परिसर में ही चिकित्सा विभाग की ओर से आइसोलेशन वार्ड बनाकर उपचार शुरू कर दिया गया है. साथ ही पूरे जेल परिसर को सील कर दिया गया है.

18:22 July 03

धारावी में आठ नए मामले दर्ज

मुंबई के धारावी में आज कोरोना संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं. धारावी में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,309 हो गई है, जिसमें से 551 सक्रिय मामले हैं और 84 लोगों की मौत हो चुकी है.

18:19 July 03

केरल में 130 कोरोना हॉटस्पॉट

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि राज्य में आज कोरोना वायरस के 211 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,964 हो गई है, जिसमें से 2,098 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में 130 स्थान कोरोना हॉटस्पॉट हैं.

18:15 July 03

बिहार में 24 घंटे में 529 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 75.25%

बिहार में पिछले 24 घंटे में 529 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,911 हो गई है, जिसमें से 8,211 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,615 हो गई है. राज्य में रिकवरी रेट 75.25 फीसदी है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

18:10 July 03

पंजाब में बाहर आ रहे लोग रहेंगे 14 दिन होम क्वारंटाइन

पंजाब सरकार ने राज्य के बाहर से आने वाले लोगों के लिए 14 दिनों के होम क्वारंटाइन को जारी रखने का फैसला किया है. राज्य में कोरोना निगरानी के लिए अगले सप्ताह से रैपिड एंटीजेन परीक्षण का भी आदेश दिया गया है. 

17:49 July 03

देश में कोरोना रिकवरी रेट 60.73 फीसदी

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि कोरोना रिकवरी रेट 60 फीसदी से ज्यादा हो गई है. देश में रिकवरी दर बढ़कर 60.73 फीसदी हो गई है.


 

17:01 July 03

भाजपा सांसद लॉकेट चट्टोपाध्याय

पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद कोरोना संक्रमित

हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चट्टोपाध्याय कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. वह क्वारंटाइन हैं. पिछले हफ्ते से वह सर्दी और कफ से पीड़ित थीं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई है, मुझे हल्का बुखार है और पिछले एक सप्ताह से सेल्फ क्वारंटाइन में थी. मैं सभी को पोस्ट करती रहूंगी. सब ठीक है.'

16:33 July 03

क्वारंटाइन किए गए 34 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव

हाल ही में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक औद्योगिक संगठन ने दूसरे राज्यों से श्रमिकों को बुलाया था. इसके बाद इन श्रमिकों को क्वारंटाइन कर दिया गया था. इन लोगों की जब कोरोना जांच की गई तो उसमें से 34 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम ने दी. 

16:29 July 03

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 982 नए मामले दर्ज

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 982 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब 7,451 हो गई है. वहीं इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 17,597 हो गई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 749 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ  सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी. 


 

15:44 July 03

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,016

हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों की कुल संख्या अब 1,016 हो गई है, जिसमें 356 सक्रिय मामले, 637 ठीक हो चुके मामले हैं और 8 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

15:36 July 03

उत्तराखंड में कोरोना जांच के लिए 11.25 करोड़ रुपये स्वीकृत 

राज्य में कोरोना परीक्षण की क्षमता बढ़ाने के लिए 11.25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से सरकारी मेडिकल कॉलेजों हल्द्वानी, दून और श्रीनगर के लिए 3.75 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है.

13:22 July 03

बिहार में 11 हजार के करीब संक्रमित

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 231 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 10,914 हो गई.

13:19 July 03

आंध्र प्रदेश में मृतकों की संख्या 200 के पार

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से कोरोना संक्रमण के 837 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण आठ लोगों की मौत भी हुई. नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,934 हो गई है. इनमें से 9,096 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में संक्रमण के कारण 206 लोगों की मौत हुई है. 

11:28 July 03

ओडिशा में 8100 से ज्यादा संक्रमित

ओडिशा सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में 561 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 8106 हो गई है. इनमें से 5502 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

10:55 July 03

राजस्थान में 19 हजार के करीब संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 123 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. आज सुबह 10:30 तक संक्रमण के कारण पांच लोगों की जान गई है. राज्य में कुल 18,785 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. संक्रमण के कारण कुल 435 लोगों की मौत हुई है. 

10:03 July 03

नगालैंड से आए चार नए केस

नगालैंड में आज चार और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 539 हो गई है. इनमें से 342 लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण से 197 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है.

09:50 July 03

वैक्सीन परीक्षण के परिणाम 15 अगस्त तक जारी किए जा सकते हैं

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक बलराम भार्गव ने स्वदेशी कोविड-19  वैक्सीन (कोवैक्सीन) की परीक्षण प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए भारत बायोटेक और मेडिकल कॉलेजों के प्रमुख जांचकर्ताओं को पत्र लिखा है. इससे परीक्षण के परिणाम जल्द आ पाएंगे और परिणाम 15 अगस्त तक जारी किए जाएंगे.

09:46 July 03

24 घंटे में संक्रमण से 379 मौतें 

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 6,25,544 हो गई है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 20,903 नए मामले आए हैं. वहीं, संक्रमण के कारण बीते 24 घंटे में 379 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 18,213 लोगों की मौत हुई है. 

09:05 July 03

आईसीएमआर द्वारा दी गई जानकारी

अब तक किए गए 92 लाख से ज्यादा टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जानकारी दी कि दो जुलाई तक 92,97,749 लोगों की जांच की गई है.

08:16 July 03

अरुणाचल प्रदेश से आए 37 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने जानकारी दी कि राज्य में 37 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 232 है. इनमें से 160 लोगों का इलाज चल रहा है. 71 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमण के कारण राज्य में एक व्यक्ति की मौत हुई है. 

06:39 July 03

भारत में कोरोना वायरस का कहर

भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़े (तीन जुलाई सुबह 8 बजे तक)

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में सर्वाधिक 20,903 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6.25 लाख के पार चली गई. संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 18,213 हो गई है. महज छह दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार हुई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,25,544 हो गई.

मंत्रालय के अनुसार देश में अब भी 2,27,439 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,79,891 हो गई है. इनमें एक दिन में स्वस्थ हुए 20,031 लोग शामिल हैं. 

देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जहां कुल 1,86,626 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके बाद तमिलनाडु (93,392), दिल्ली (92,172) गुजरात (33,913) और उत्तर प्रदेश (24,825) हैं. संक्रमण से सबसे ज्यादा 8,178 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (2864), तमिलनाडु (1,321) और उत्तर प्रदेश (735) हैं.

Last Updated : Jul 4, 2020, 1:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details