दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : 24 घंटे में 3,561 नए केस, महाराष्ट्र व गुजरात में 25,000 से ज्यादा संक्रमित

corona havoc india
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : May 7, 2020, 7:03 AM IST

Updated : May 7, 2020, 8:51 PM IST

20:41 May 07

मध्य प्रदेश से आए 114 नए केस 

मध्य प्रदेश से आज कोरोना संक्रमण के 114 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 3252 हो गई है. संक्रमण के कारण राज्य में 193 लोगों की मौत हुई है. 

20:24 May 07

महाराष्ट्र से आए 1300 नए केस

महाराष्ट्र से आज कोरोना संक्रमण के 1,362 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 18,120 हो गई है. 

20:21 May 07

आर्थर रोड जेल के 72 कैदी संक्रमित

महाराष्ट्र के जेल अधिकारी ने जानकारी दी कि मुंबई के आर्थर रोड कारागार के 72 कैदियों और सात कर्मचारियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. सभी को कल जीटी अस्पताल और सेंट जार्ज अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा.

20:19 May 07

गुजरात से आए 388 नए केस

गुजरात से आज कोरोना संक्रमण के 388 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 7013 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 1709 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. अब तक 425 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. 

19:55 May 07

धारावी में 50 और संक्रमित

मुंबई के धारावी इलाके में 50 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. धारावी में कुल 783 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. आज धारावी में संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई. अब तक कुल 21 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.  

19:47 May 07

बंगाल से आए 92 नए केस

पश्चिम बंगाल से आज कोरोना संक्रमण के 92 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1548 हो गई है. संक्रमण के कारण कुल 79 लोगों की मौत हुई है. कुल संक्रमितों में से 1101 लोगों का इलाज चल रहा है. 

19:17 May 07

आईटीबीपी के 37 जवान संक्रमित

दिल्ली में तैनात आईटीबीपी के 37 जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. आईटीबीपी के कुल 90 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

18:55 May 07

सीआईएसएफ जवान की संक्रमण से मौत

मुंबई हवाईअड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक जवान की मृत्यु हो गई. वह कोरोना वायरस से संक्रमित था.

18:39 May 07

पंजाब से आए 118 नए केस

पंजाब से कोरोना संक्रमण के आज 118 नए केस आए. राज्य में कुल 1644 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. अब तक संक्रमण के कारण 28 लोगों की मौत हुई है. 

18:26 May 07

तमिलनाडु से आए 580 नए केस 

तमिलनाडु से आज कोरोना संक्रमण के 580 नए केस आए. संक्रमण के कारण आज दो लोगों का मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 5409 हो गई है. इनमें से 37 लोगों की मौत हुई है. 

18:14 May 07

हिमाचल में छह का चल रहा इलाज

हिमाचल प्रदेश में कुल छह लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण से राज्य में दो लोगों की मौत हुई है. राज्य में 34 लोग ठीक भी हो चुके हैं. 

17:52 May 07

कर्नाटक से आए 12 नए केस

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी किर राज्य में 12 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 705 हो गई है. इनमें से 366 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वहीं संक्रमण के कारण 30 लोगों की मौत हुई है. 

17:51 May 07

चंडीगढ़ से आए 15 नए केस

चंडीगढ़ में 15 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस बीते 24 घंटे में आए हैं. शहर में संक्रमितों की संख्या 135 हो गई है. 

16:53 May 07

कोरोना मरीज संक्रमण से हुआ ठीक

असम के मंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा ने बताया कि राज्य के सबसे पहले कोरोना संक्रमित को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बता दें कि वह व्यक्ति कैंसर से भी पीड़ित है.  

16:27 May 07

बिहार में संक्रमण से एक और मौत

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. 

15:42 May 07

बीएसएफ के 12 और जवान संक्रमित

राजस्थान में बीएसएफ 12 और जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. 

13:10 May 07

महाराष्ट्र के प्रमुख सचिव कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के प्रमुख सचिव को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. 

13:02 May 07

आंध्र प्रदेश से आए 56 नए केस

आंध्र प्रदेश से बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 56 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1833 हो गई है. बीते 24 घंटे में 51 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है. अब तक कुल 780 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमण के कारण राज्य में कुल 38 लोगों की मौत हुई है.

12:45 May 07

कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या 700 के पार

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कल शाम पांच बजे से आज दोपहर तक आठ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 701 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 30 लोगों की मौत हुई है और 363 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

11:01 May 07

दिल्ली में 5500 से ज्यादा संक्रमित

दिल्ली की स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने जानकारी दी कि राजधानी में संक्रमितों की संख्या 5532 हो गई है. बुधवार को राज्य से कोरोना संक्रमण के 428 नए केस आए. 

10:31 May 07

राजस्थान से आए 38 नए केस

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 38 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गय है. संक्रमण के कारण दो और लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 3355 हो गई है. संक्रमण के कारण कुल 95 लोगों की मौत हुई है. 

09:34 May 07

ओडिशा से आए 20 नए केस 

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 20 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 205 हो गई है. इनमें से 142 लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हुई है और 61 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

06:36 May 07

भारत में कोरोना लाइव

देश में बढ़ती संक्रमितों की संख्या

नई दिल्ली :  देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 89 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है और संक्रमण के 3,561 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,952 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 15,266 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है. कोरोना से संक्रमित 35,902 मरीजों का इलाज चल रहा है.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'अभी तक करीब 28.71 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं. कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक भी शामिल हैं.'

देश में कोविड-19 से हुई 1,783 मौतों में से सबसे ज्यादा 651 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद गुजरात में 396, मध्य प्रदेश में 185, पश्चिम बंगाल में 144, राजस्थान में 92, दिल्ली में 65, उत्तर प्रदेश में 60 और आंध्र प्रदेश में 185 मरीजों ने दम तोड़ा है.

तेलंगाना में कोरोना संक्रमण से अब तक 29 लोगों की जान चली गई. वहीं पंजाब में 27, असम में एक, बिहार में चार, चंडीगढ़ में एक, हरियाणा में सात झारखंड में तीन लोगों की कोरोना की वजह मौत हुई है.

मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार शाम से कुल 111 मरीजों की जान गई है. इनमें से गुजरात में 49, महाराष्टू में 34, राजस्थान में 12, पश्चिम बंगाल में सात, उत्तर प्रदेश में तीन, पंजाब एवं तमिलनाडु में दो-दो और कर्नाटक एवं हिमाचल प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

Last Updated : May 7, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details