दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : 24 घंटे में 126 मौतें, संक्रमितों की संख्या 49 हजार के पार

corona virus in india
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : May 6, 2020, 7:06 AM IST

Updated : May 6, 2020, 8:45 PM IST

20:15 May 06

गुजरात से आए 380 नए केस

गुजरात से बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 380 नए केस आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 6625 हो गई है. इनमें से 1500 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 396 लोगों की मौत हुई है.

20:12 May 06

महाराष्ट्र में 16,700 से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना संक्रमण के 1,233 नए केस आए और 34 लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 16,758 हो गई है. अब तक कुल 651 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

20:09 May 06

तमिलनाडु से आए 771 नए केस

तमिलनाडु से आज कोरोना संक्रमण के 771 नए केस आए. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 4829 हो गई है. संक्रमण के कारण आज दो लोगों की मौत हुई. राज्य में कुल 35 लोगों की मौत हुई है. 

19:43 May 06

झारखंड में दो और संक्रमित

झारखंड से आज कोरोना संक्रमण के दो और केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 127 हो गई है. इनमें से 37 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

19:41 May 06

धारावी से आए 68 नए केस

मुंबई के धारावी में आज कोरोना संक्रमण के 68 नए केस आए और एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हुई. धारावी में कुल संक्रमितों की संख्या 733 हो गई है. इनमें से 21 लोगों की मौत हुई है. 

17:53 May 06

ओडिशा से आए पांच नए केस

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से पांच नए केस आए. राज्य में कुल 185 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 122 का इलाज चल रहा है. दो की मौत हुई है और 61 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

17:16 May 06

कर्नाटक से आए 20 नए केस

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी कि राज्य से बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 693 हो गई है. इनमें से 354 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वहीं संक्रमण के कारण कुल 26 लोगों की मौत हुई है. 

17:14 May 06

केरल में सिर्फ तीन का चल रहा इलाज

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं आया. राज्य में संक्रमितों की संख्या 502 है. इनमें से सिर्फ 30 का इलाज चल रहा है. 

16:52 May 06

उत्तर प्रदेश में 1831 का चल रहा इलाज

उत्तर प्रदेश में संक्रमितों में से 1831 का इलाज चल रहा है. 1080 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमितों में से 58 लोगों की मौत हुई है. 

16:50 May 06

पश्चिम बंगाल में 1400 से ज्यादा संक्रमित

पश्चिम बंगाल में आज 112 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 1456 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. बीते 24 घंटे में चार लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल 72 लोगों संक्रमण के कारण मौत हुई है. 

14:31 May 06

उत्तराखंड में कुल 61 संक्रमित

उत्तराखंड से आज दोपहर दो बजे तक कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं आया. राज्य में कुल 61 लोग संक्रमित हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है. 

13:38 May 06

कर्नाटक में 700 के करीब संक्रमित

कार्नाटक से कल शाम पांच बजे से अब तक कुल 19 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 692 हो गई है. इनमें से 345 का इलाज चल रहा है और 29 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

13:37 May 06

हरियाणा में कुल 555 संक्रमित

हरियाणा में सात और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितो की संख्या 555 हो गई है. राज्य में संक्रमण के कारण छह लोगों की मौत हुई है. 

12:49 May 06

बीएसएफ के 31 जवान कोरोना संक्रमित

राजस्थान के जोधपुर में बीएसएफ के 31 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. 
 

12:08 May 06

कोरोन संक्रमण के बढ़ने की दर

तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण

भारत में संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब हो गई है. मंगलवार को 24 घंटे में संक्रमण और मौत के सर्वाधिक क्रमश: 3900 और 195 केस आए. 

11:22 May 06

आंध्र प्रदेश से आए 60 नए केस

आंध्र प्रदेश में 60 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से 12 गुजरात से हैं और एक कर्नाटका से. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1777 हो गई है. इनमें से 1012 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 729 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. राज्य में संक्रमण से कुल 36 लोगों की मौत हुई है. 

10:02 May 06

राजस्थान से आए 30 नए केस

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 30 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 3193 और मृतकों की संख्या 90 हो गई है. संक्रमण से 1536 लोग ठीक हो चुके हैं. 

09:16 May 06

ओडिशा में कुल 177 संक्रमित

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक और व्यक्ति को संक्रमित भी पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 177 हो गई है. इनमें से 115 का इलाज चल रहा है. 60 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और दो लोगों की मौत हुई है. 

06:49 May 06

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 126 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,694 हो गई है और संक्रमण के 2,958 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 49,391 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 13,160 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है. कोविड-19 से संक्रमित 33,514 मरीजों का इलाज चल रहा है.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'अभी तक करीब 28.71 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.' कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक भी शामिल हैं.

मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार शाम से कुल 111 मरीजों की जान गई है . इनमें से गुजरात में 49, महाराष्टू में 34, राजस्थान में 12, पश्चिम बंगाल में सात, उत्तर प्रदेश में तीन, पंजाब एवं तमिलनाडु में दो-दो और कर्नाटक एवं हिमाचल प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

देश में कोरोना से हुई 1,694 मौतों में से सबसे ज्यादा 617 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद गुजरात में 368, मध्य प्रदेश में 176, पश्चिम बंगाल में 140, राजस्थान में 89, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 56 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है.

  • तमिलनाडु में मृतक संख्या 33 तक पहुंच गई है, जबकि तेलंगाना में 29 लोगों की संक्रमण ने जान ली है. कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 29 हो गई है.
  • पंजाब में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 25 है, जम्मू कश्मीर में आठ और हरियाणा में छह मरीजों की जान इस संक्रमण ने ली है. केरल और बिहार में चार-चार रोगियों की मौत हुई है.
  • मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई. मेघालय, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

मंत्रालय के बुधवार सुबह के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 15,525 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. इसके बाद गुजरात में 6,245, दिल्ली में 5,104, तमिलनाडु में 4,058, राजस्थान में 3,158 मध्य प्रदेश में 3,049 और उत्तर प्रदेश में 2,880 लोग संक्रमित हुए हैं.

  • आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,717 हो गए हैं और पंजाब में 1,451 लोग संक्रमित हैं. पश्चिम बंगाल में 1,344 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
  • तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,096, जम्मू-कश्मीर में 741, कर्नाटक में 671, हरियाणा में 548 और बिहार में 536 हो गई है.
  • केरल में कोरोना वायरस के 502 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 175 मामले हैं. झारखंड में 125 और चंडीगढ़ में 111 लोग संक्रमित हुए हैं.
  • उत्तराखंड में 61 मामले सामने आए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 59, असम में 43 और हिमाचल प्रदेश में 42 और लद्दाख में 41 मामले सामने आए हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 33 मामले हैं.
  • त्रिपुरा में 43, मेघालय में 12 और पुडुचेरी में नौ मामले हैं जबकि गोवा में कोविड -19 के सात मामले सामने आए हैं.
  • मणिपुर में दो मामले सामने आए हैं और मिजोरम, दादर एवं नगर हवेली तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.
Last Updated : May 6, 2020, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details