नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन चार मई से अगले दो सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया है. इधर शनिवार की सुबह तक देशभर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1223 हो गई है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37,776 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 10,017 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 26,535 लोगों का अब भी इलाज जारी है.
राज्यवार आंकड़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से आए हैं. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 11506 है. वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 485 हो गई है. महाराष्ट्र के बाद गुजरात कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,721 है. वहीं मरने वालों की संख्या 236 तक पहुंच चुकी है.
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस राज्य में भी कोरोना के कहर से लोग त्रस्त हैं. यहां अब तक 145 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,719 है.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. मंत्रालय के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना की वजह से 58 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2584 है.
तमिलनाडु में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 27 है और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 2323 है. तेलंगाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1039 है. वहीं मरने वालों की संख्या 26 है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 795 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश मेें कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. यहां 2281 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. अब तक राज्य में इस वायरस के कारण 41 लोगों की मौत हो चुकी है.
अन्य राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं.
उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 57 हो चुकी है. हालांकि अच्छी बात यह है कि राज्य में अभी तक किसी भी व्यक्ति के मरने की कोई खबर नहीं है. ओडिशा में कोरोना के 143 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. पंजाब में 357 लोग कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज हैं. 19 लोगों की अब तक यहां मौत हो चुकी है.
केरल में कोरोना के 497 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहीं चार लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. कर्नाटक में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 576 है और यहां अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 426 है. वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या दो है. आंध्र प्रदेश में 1463 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहीं 33 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.