दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : चीन से एयरलिफ्ट की गई एंटी बॉडी टेस्ट किट, कर्नाटक में 20 अप्रैल से मिलेगी छूट - कोरोना एक महामारी

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Apr 18, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Apr 18, 2020, 8:33 PM IST

20:42 April 18

मध्य प्रदेश में धारा 144 लागू 

मध्य प्रदेश के धार में तीन दिन के लिए धारा 144 लगा दी गई है. धार जिला मजिस्ट्रेट श्रीकांत बनोठ ने बताया कि यह फैसला आज मध्यरात्रि 12 बजे से प्रभावी होगा

20:42 April 18

कोरोना वायरस से गुजरात में पांच लोगों की मौत

गुजरात में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत. राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 53 पहुंच गया है  जबकि कोरोना के मामलों की संख्या 1376 हो गई है.

20:06 April 18

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

मुंबई में कोरोना के 184 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के 328 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना केसों की कुल संख्या 3648 हो गई है. शनिवार को अकेले मुंबई में 184 मामले रिपोर्ट किए गए.

20:02 April 18

जम्मू-कश्मीर में 14 नए कोरोना केस, कुल आंकड़ा 341 तक पहुंचा

19:48 April 18

आगरा में कोरोना वायरस से एक और मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोराना वायरस से एक तबलीगी जमात के एक सदस्य की मौत. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 15 हुई.

19:14 April 18

दिल्ली के जहांगीरपुर से कोरोना के 31 नए मामले आए

उत्तरी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट दीपक शिंदे ने बताया कि दिल्ली के जहांगीरपुर से कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं.

18:42 April 18

चीन से एयरलिफ्ट की गई एंटी बॉडी टेस्ट किट

18:27 April 18

कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने किया टीम मास्क फोर्स का आह्वान

18:14 April 18

शनिवार को केरल में चार नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए. इसी के साथ में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 148 तक पहुंच गई है.

18:03 April 18

कर्नाटक में 20 अप्रैल के बाद से मिलेगी आवागमन की छूट

कर्नाटक में 20 अप्रैल से मिलेगी छूट

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि हालात की समीक्षा के बाद 20 अप्रैल से दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर सशर्त छूट दी जाएगी.

17:15 April 18

बंगाल में 178 नए मामलों की रिपोर्ट

बंगाल में 178 नए मामलों की रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि राज्य में कोरोना के 178 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में इस संक्रमण से अब तक 12 लोगों की मौत हुई है.

17:04 April 18

कोलकाता में वाम मोर्चा अध्यक्ष गिरफ्तार

पुलिस ने कोलकाता में वाम मोर्चा अध्यक्ष बिमान बोस और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को आज हिरासत में ले लिया, जो राशन के अनुचित वितरण और राज्य कोरोना वायरस परीक्षण के कम प्रतिशत का आरोप लगाकर विरोध कर रहे थे.

16:49 April 18

 झारखंड में वेस्टइंडीज का नागरिक कोविड-19 से संक्रमित

 झारखंड में वेस्टइंडीज का नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.

16:42 April 18

उत्तराखंड में लॉकडाउन का उल्लंंघन करने वाले 7,220 लोग गिरफ्तार 

उत्तराखंड में लॉकडाउन का उल्लंंघन करने के आरोप में 1758 केस दर्ज किए गए हैं और 7,220 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

16:14 April 18

आंध्र प्रदेश में लॉकडाउन के कारण शादी टली, युवती ने की आत्महत्या

15:10 April 18

कोरोना के कारण लुधियाना के ACP  का निधन

लुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त अनिल कोहली का कोरोना वायरस से निधन हो गया. पंजाब पुलिस के जनसंपर्क कार्यालय का कहना है लुधियाना के एसपीएस अस्पताल में कोहली का निधन हो गया, जहां उनका इलाज चल रहा था.

15:10 April 18

हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 227 हुई

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, हरियाणा में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 227 पहुंच गई है, जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है.

15:09 April 18

महाराष्ट्र में पुलिस ने 10 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र पुलिस ने बताया है कि राज्य में दस हजार 729 लोग गिरफ्तार किए गए हैं जबकि 33 हजार 984 वाहन जब्त किए हैं. इसी कड़ी में 52 हजार 626 लोगों पर आईपीसी की धारा188 ( महामारी रोग अधिनियम) के तहत केस दर्ज किए हैं. 

13:39 April 18

दो विदेशी नागरिकों पर केस दर्ज

मंगलुरु में दो विदेशी नागरिकों पर केस दर्ज

कर्नाटक के मंगलुरु में दो विदेशी नागरिकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. कोडैलबेल में होम क्वारंटाइन में रखे गए दोनों विदेशी नागरिकों पर उनके अपार्टमेंट की लिफ्ट में कथित तौर पर थूकने के आरोप था. 

13:17 April 18

दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 42 पहुंचा

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की संख्या 1767 हो गई है. देश की राजधानी में अब तक कोरोना से 42 लोगों की मौत हो चुकी है.

13:15 April 18

कर्नाटक में कोरोना के 12 नए मामले

कर्नाटक में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए. इसी के साथ राज्य में कोरोना केस की संख्या बढ़कर 371 हो गई है.

13:14 April 18

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1355 हुई

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1355 हो गई है जबकि इस महामारी से अब तक राज्य में 69 लोगों की मौत हो गई है.

13:12 April 18

हेमा मालिनी ने एंबुलेंस पर हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग की

भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने दो दिन पहले एंबुलेंस पर हुए हमले को लेकर कहा कि जो लोग डॉक्टरों पर हमले कर रहे हैं, स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला कर रहे हैं, पुलिस को उन्हें सजा देनी चाहिए. 

12:06 April 18

अहमदनगर कोर्ट में 29 जमातियों को पेश किया गया.

तबलीगी जमात के 29 लोगों को कोर्ट में पेश किया गया

तबलीगी जमात से जुड़े 29 लोगों को महाराष्ट्र के अहमदनगर में कोर्ट में पेश किया गया.

12:05 April 18

एअर इंडिया का विमान चीन रवाना

मेडिकल सामाग्री लाने के लिए एअर इंडिया का विमान चीन रवाना हो गया है.

11:28 April 18

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 82 नए मामले 

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 931 हो गई है.

11:04 April 18

कोरोना संक्रमण के बाद गुजरात का अस्पताल बंद

गुजरात में कोरोना के 176 नए केस

गुजरात के भरूच में छह लोगों को संक्रमण होने के बाद अस्पताल बंद कर दिया गया है. गुजरात में पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 176 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 143 मामले अकेले अहमदाबाद से आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 1275 पहुंच गई है.

11:03 April 18

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 602 हो गई है.

10:14 April 18

लखनऊ में हुए 1062 नमूनों के परीक्षण में 98 पॉजिटिव 

लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस के लिए शुक्रवार को परीक्षण किए गए 1062 नमूनों में से 98 के परिणाम सकारात्मक पाए गए.

10:10 April 18

हिमाचल में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

हिमाचल के हमीरपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. एक मरीज चंबा से मिला है. इसके साथ वहां एक्टिव मामलों की संख्या 21 हो गई है. इन मरीजों की संख्या सामने आने के बाद रिपोर्ट किए गए मामलों की संख्या 38 तक पहुंच गई है जबकि 12 लोग ठीक हो गए है. वहीं, एक की मौत हो गई है.

10:06 April 18

नागपुर में कोरोना संक्रमण के चार नए केस

महाराष्ट्र के नागपुर में कोविड-19 के चार नए मामलों की पुष्टि. नागपुर में अब तक कोरोना वायरस के 63 मामले सामने आ चुके हैं. नागपुर महानगर पालिका ने यह जानकारी दी.

09:46 April 18

इंदौर में चार कोरोना के नए मामले

इंदौर में कोरोना के 50 मामले

इंदौर में कोविड-19 के 50 नए केस सामने आए हैं, इसे के साथ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पीड़ितों की कुल संख्या दो हजार 892 हो गई है.

दरअसल, मुंबई के बाद इंदौर देश का दूसरा सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है, जिसके चलते मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर रेड जोन में शामिल हो गया है. आलम ये है कि इंदौर अब देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में दूसरे नंबर पर आ गया है, शनिवार को इंदौर में 50 नए कोरोना के मरीज मिले हैं.

इंदौर में हर दिन बड़ी संख्या में नए कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. इंदौर में कोरोना पीड़ित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 892 हो गया है, जबकि इस महामारी के चलते 47 मरीजों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 34 मरीज रिकवर हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

मध्यप्रदेश में 1360 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 69 मरीजों की मौत हो चुकी है और 68 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

09:41 April 18

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की सूची

जयपुर में कोरोना वायरस के दो नए केस सामने आए

 राजस्थान के जयपुर में कोरोना संक्रमण को दो नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1270 हो गई है.

09:35 April 18

24 घंटे में कोरोना के 991 मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 991 मामले सामने आए हैं, जबकि 43 लोगों की मौत हुई है.

08:54 April 18

नौसेना के 21 कर्मी कोरोना संक्रमित

सूत्रों के अनुसार नौसेना के 21 कर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया.

06:44 April 18

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शनिवार शाम को बताया कि देश में 14 हजार 792 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 488 तक पहुंच गई है.

अग्रवाल ने कहा कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 12,289 सक्रिय मामले (एक्टिव केस) हैं जबकि 2015 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें देश के भिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है.  

Last Updated : Apr 18, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details