आंध्र प्रदेश में मिले 381 नए रोगी
आंध्र प्रदेश से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 16 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 381 हो गई है. इनमें से 10 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और छह मौतें हुई हैं.
20:41 April 10
आंध्र प्रदेश से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 16 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 381 हो गई है. इनमें से 10 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और छह मौतें हुई हैं.
20:35 April 10
दिल्ली में आज 183 नए रोगी मिले. इनमें से 154 तबलीगी जमात से जुड़े हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 903 हो गई है.
20:07 April 10
गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि आज 70 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 378 हो गई है. इनमें से 33 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 19 मौतें हुई हैं.
20:00 April 10
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बताया कि राज्य में एक और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल दो लोग संक्रमित हैं. यह संक्रमित व्यक्ति मध्य प्रदेश का रहने वाला है और इसने संक्रमित व्यक्ति के साथ यात्रा की थी.
19:43 April 10
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 433 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. सबसे ज्यादा केस आगरा-88, गौतम बुद्ध नगर-64 और मेरठ-44 से सामने आए हैं.
19:34 April 10
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 162 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 22 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
19:32 April 10
ओडिशा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त-सह-सचिव संजय सिंह ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 48 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 38 केस भुवनेश्वर में मिले हैं. राज्य में कुल संक्रमितों में से 45 का इलाज चल रहा है.
19:22 April 10
तमिलनाडु के मुख्य सचिव सीएस शनमुगम ने जानकारी दी कि राज्य में 77 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से 70 लोगों ने तबलीगी जमात में भाग लिया था, राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 911 हो गई है. तमिलनाडु में आज संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई. राज्य में अब तक नौ मौतें हुई हैं.
19:14 April 10
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में आज एक 40 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. चंडीगढ़ में संक्रमितों की कुल संख्या 19 हो गई है.
18:51 April 10
बृहन्मुंबई नगर निगम ने जानकारी दी कि मुंबई में आज 218 नए रोगी मिले और 10 मौतें हुईं. शहर में संक्रमितों की संख्या 993 हो गई है और मृतकों की संख्या 64.
18:39 April 10
कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य से पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 10 नए केस सामने आए. राज्य में कुल 206 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से छह लोगों की मौत हुई है. 34 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
18:29 April 10
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 12 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 89 हो गई है.
18:21 April 10
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में दो दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 35 है.
17:58 April 10
पंजाब सरकार ने जानकारी दी कि आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 21 नए केस सामने आए. राज्य में कुल 151 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
17:21 April 10
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को मुताबिक देशभर में कुल 6761 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 6039 लोगों का इलाज चल रहा है. 503 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 206 मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटे में 896 नए केस सामने आए हैं और 37 मौतें हुई हैं.
17:03 April 10
पंजाब सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. इससे पहले ओडिशा में लॉकडाउन बढ़ाया गया था.
16:57 April 10
जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल 207 लोक संक्रमित हैं. जम्मू में कुल 39 रोगी हैं और कश्मीर में 168.
16:14 April 10
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 678 नए केस सामने आए हैं और 33 मौतें हुई हैं.
16:11 April 10
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 431 हो गई है. प्रदेश में आज 21 नए रोगी मिले. कुल संक्रमितों में से 32 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. चार लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है. पूरे प्रदेश में 8671 लोग क्वारंटाइन में हैं. इनके अलावा 459 और लोग आइसोलेशन वॉर्ड में हैं.
15:59 April 10
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और डॉक्टर की मौत हो गई है. राज्य में अब तक दो डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना वायरस से कुल 463 लोग संक्रमित हैं. राज्य में संक्रमण के कारण 37 लोगों की मौत हुई है.
15:44 April 10
कोरोना वायरस से फैली महामारी से निबटने के लिए त्रिपुरा सरकार ने राज्य में आवश्यक सेवा प्रबंधन अधिनियम (एस्मा) लागू कर दिया है.
15:27 April 10
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके राज्यों में लॉकडाउन का 100% पालन हो. उन्होंने कहा कि यदि हम इसमें पिछड़ जाते हैं तो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीतना मुश्किल हो जाएगा.
14:49 April 10
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में आज 57 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 520 हो गई है. नए केस जयपुर (15) और बांसवाड़ा (12) समेत अन्य जगहों से सामने आए हैं.
14:29 April 10
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी दी कि राज्य में 10,000 पीपीई किट, 30,000 मास्क, 257 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से कई राज्य प्रभावित हैं. इसलिए लॉकडाउन को नहीं उठाया जाना चाहिए बल्कि इसे बढ़ाया जाना चाहिए ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके.
14:17 April 10
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने जानकारी दी कि प्रदेश में 17,000 एन95 मास्क हैं, 13,000 पीपीई किट हैं और 200 वेंटिलेटर हैं. जल्द ही 80,000 रैपिड टेस्टिंग किट उपल्बध हो जाएंगी. उनसे प्रदेश के रेड जोन में टेस्टिंग की जाएगी.
उपराज्यपाल ने बताया कि अब तक 1900 लोगों की पहचान की गई है जो मरकज गए थे. उनकी जांच की जा रही है और उनको आइसोलेशन में रखा गया है.
13:48 April 10
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 132 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 2877 लोगों के नमूने एकत्र किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक जमात से आए 651 लोगों की पहचान की गई है. 636 को ट्रेस कर लिया गया है और 15 का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 434 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं.
13:29 April 10
बिहार पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने जानकारी दी कि सिवान, बेगूसराई और नवादा जिले को सील कर दिया गया है. इन जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं.
13:15 April 10
कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में 10 और लोगो को कोरोना वायरस से संक्रमितो पाया गाया है. 10 में से नौ लोग पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे. राज्य मे संक्रमितों की कुल संख्या 207 हो गई है. इनमें से छह लोगों की मौत हो चुकी है और 30 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
12:08 April 10
बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि पिछले राज्य में 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 17 और रोगी मिले हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 60. सिवान जिले में ही 29 लोग संक्रमित हैं.
12:04 April 10
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 16 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1380 हो गई है.
11:53 April 10
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन सांघी ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में जो 10 लोग संक्रमित थे वह अब संक्रमित नहीं हैं. उनको अस्पताल से क्वारंटाइन केंद्र भेजा जाएगा.
11:50 April 10
आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी ने बताया कि पिछले 12 घंटे में दो और लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 365 हो गई है. इनमें से 10 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. राज्य में कुल छह मौतें हुई हैं.
11:13 April 10
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने जानकारी दी कि देश की राजधानी में कुल 720 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 22 आईसीयू में हैं और सात वेंटिलेटर पर.
10:51 April 10
गुजरात की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 978 नमूनों की जांच की गई है. उनमें से 67 को संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 308 हो गई है. इनमें से 259 का इलाज चल रहा है. दो को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
10:29 April 10
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 26 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राजस्थान में संक्रमितों की कुल संख्या 489 हो गई है. इनमें से 25 पूर्व में संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे.
10:03 April 10
बृहन्मुंबई नगर निगम ने जानकारी दी कि मुंबई के धारावी इलाके में पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से दो दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे थे. इलाके में संक्रमितों की कुल संख्या 22 हो गई है.
मुंबई के ही दादर इलाके से तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें दो नर्स भी शामिल हैं. इलाके में कुल छह लोग संक्रमित है.
10:01 April 10
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने जानकारी दी कि बोकारो में एक और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 14 हो गई है.
09:58 April 10
गुजरात के वड़ोदरा में 21 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से 20 केस नगरवड़ा क्षेत्र से आए हैं. वड़ोदरा में संक्रमितों की कुल संख्या 39 हो गई है.
09:55 April 10
बिहार के सिवान में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. दोनों एक ही परिवार के हैं. वह दोनों ओमान से लौटे एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे. बिहार में संक्रमितों की कुल संख्या 60 हो गई है.
09:50 April 10
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को मुताबिक देशभर में कुल 6412 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 5709 लोगों का इलाज चल रहा है. 503 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 199 मौतें हुई हैं. पिछले 12 घंटे में 547 नए केस सामने आए हैं और 30 मौतें हुई हैं.
09:48 April 10
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 14 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. भोपाल में संक्रमितों की कुल संख्या 112 हो गई है. भोपाल जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी है.
09:38 April 10
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले के आयुक्त ने जानकारी दी कि जम्मू के टिकरी में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण एक महिला की मौत हो गई. मृतक के संपर्क में आए 12 लोगों को ट्रैक किया गया है. इनमें से 10 की जांच की गई और चार को संक्रमित पाया गया है. टिकरी इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया गया है.
09:19 April 10
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण मौत हो गई.
06:24 April 10
भारत में कोरोना वायरस का कहर
नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 199 हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या 6761 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 6039 लोग संक्रमित हैं, 515 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया. कुल 6761 संक्रमितों में 71 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
देशभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में आवाजाही पर बंदिशों के साथ विभिन्न शहरों में लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है और संक्रमण रोकने के उपायों के तहत निगरानी बढ़ा दी गई है.