दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : 24 घंटे में आए 704 नए केस, देश में 111 मौतें

corona virus in india
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 6, 2020, 6:56 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 9:28 PM IST

20:43 April 06

महाराष्ट्र में 850 से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज राज्य में 120 नए केस सामने आए और सात मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या 868 है, अभी तक 52 मौतें हुई हैं. 

20:20 April 06

गुजरात में 87 केस स्थानीय प्रसारण के

गुजरात सरकार की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि सूरत में दो और को संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 146 हो गई. राज्य में 87 केस स्थानीय प्रसारण के हैं. गुजरात में कुल 15 स्थानों क्लस्टर क्वारंटाइन में रखा गया हैं- सूरत में तीन स्थान, वडोदरा में दो स्थान, भावनगर में दो और अहमदाबाद में आठ स्थान क्वारंटाइन में हैं.

20:03 April 06

चंडीगढ़ में 18 संक्रमित, पांच हो चुके हैं स्वस्थ

स्वास्थ्य विभाग, चंडीगढ़ ने जानकारी दी कि चंडीगढ़ में कुल 18 लोग संक्रमित हैं. संक्रमितों में से पांच ठीक हो चुके हैं.

19:45 April 06

उत्तराखंड में मिले पांच नए रोगी

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज पांज नए रोगी मिले. इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 31 हो गई है. 

19:31 April 06

केरल में 13 नए रोगी मिले

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि राज्य में आज कोरोना वायरस के 13 नए रोगी मिले. इनमें कासरगोड में नौ, मलप्पुरम में दो, पथानामथिट्टा में एक और कोल्लम में एक नया केस आया. राज्य में कुल 327 लोग संक्रमित हैं.

19:31 April 06

तमिलनाडु में 621 संक्रमित, 570 जमात से जुड़े

तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 50 नए रोगी मिले, जिनमें तबलीगी जमात से जूड़े 48 रोगी हैं. राज्य में कुल 621 लोग संक्रमित हैं. इनमें 570 केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं.

19:19 April 06

आंध्र प्रदेश में 37 नए रोगी मिले

आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 37 नए केस आए. राज्य में 303 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

19:09 April 06

24 घंटे में आए 704 नए केस

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 704 नए केस आए और 28 मौतें हुई हैं. यह अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि है.

18:24 April 06

आंध्र प्रदेश में 266 संक्रमित, उनमें 243 जमाती

आंध्र प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेष मुख्य सचिव जवाहर रेड्डी ने मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी के हवाले से बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से कुल 266 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 243 तबलीगी जमात से जुड़े हैं.

17:47 April 06

ओडिशा में 39 संक्रमित

ओडिशा के सूचना एवं जनसंपर्क विभग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 39 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से दो स्वस्थ हो चुके हैं. 87 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है.

17:41 April 06

दिल्ली से आए 20 नए केस और एक की मौत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 523 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 20 नए केस आए.  इनमें 10 तबलीगी जमात से जुड़े हैं. 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. राज्य में कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों में 25 की हालत गंभीर है.  

दिल्ली में कुल संक्रमितों में से 330 केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं. हर रोज एक हजार नमूनों की जांच की जा रही है.

17:32 April 06

उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा संक्रमित

उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 305 हो गई है. आज सुबह आठ बजे तक 27 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इनमे से 21 तबलीगी जमात से जुड़े हैं. प्रदेश में कुल 159 जमाती संक्रमित हैं. गौतम बुद्ध नगर में 61 लोगों को संक्रमित पाया गया है. यह पूरे राज्य में सबसे ज्यादा है. 

17:25 April 06

पश्चिम बंगाल में 61 संक्रमित

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य में आज दोपहर 12 बजे तक कुल 61 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमितों में 55 लोग सात परिवारों के हैं.

17:16 April 06

जम्मू-कश्मीर से आज आए तीन नए केस

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश से आज तीन नए केस सामने आए. प्रदेश में 103 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. कश्मीर संभाग में 85 लोग संक्रमित हैं और जम्मू में 18 लोग संक्रमित हैं. 

17:01 April 06

हरियाणा में 90 संक्रमित

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बताया कि हरियाणा में कुल 90 लोग संक्रमित है. 29 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक की मौत हुई है.

16:46 April 06

राजस्थान में 288 संक्रमित

राजस्थान से कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 288 हो गई है

16:40 April 06

कर्नाटक में 163 संक्रमित, चार मृत

कर्नाटक से कोरोना वायरस से संक्रमण के 12 नए केस आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 163 हो गई है. राज्य में संक्रमण के कारण अब तक चार लोगों की जान गई है.

16:14 April 06

1445 केस तबलीगी जमात से जुड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देशभर से कोरोना वायरस के 693 नए केस सामने आए हैं. देशभर में 4077 लोग संक्रमित हैं. 1445 केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं.

16:07 April 06

14 माह का मासूम भी संक्रमित

गुजरात के जामनगर जिले में 14 माह के एक बच्चे को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. बच्चे के माता-पिता का कोई यात्रा इतिहास नहीं है. वह मजदूरी करते हैं.

15:46 April 06

इलाज के लिए दिल्ली के दो अस्पताल समर्पित

दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 2000 बेड की क्षमता वाले लोक नायक अस्पताल (जिसमें जी.बी. पंत अस्पताल भी शामिल है) और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, जिसमें 450 बेड की सुविधा है, इनको अब केवल कोरोना वायरस से संक्रमितों के इलाज के लिए इस्तमाल किया जाएगा.

14:57 April 06

मोहाली में एक और संक्रमित

पंजाब के विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने जानकारी दी कि मोहाली में एक और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है. वह मोहाली के उन दो लोगों में से एक का बेटा है, जिन्होंने दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लिया था और संक्रमित थे. मोहाली में 16 और राज्य में कुल 79 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

14:12 April 06

24 घंटे में कोई नया केस नहीं

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि असम में अब तक कुल 26 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में अभी तक कुल 2000 लोगों के नसूनों की जांच की गई है, आज शाम तक 165 नमूनों की रिपोर्ट आ जाएगी. पिछले 24 घंटों में कोई नया केस सामने नहीं आया है

13:53 April 06

भारतीय वायु सेना का सार्जेंट संक्रमित नहीं

भारतीय वायु सेना के सार्जेंट को कोरोना वायरस की प्रारंभिक जांच में संक्रमित नहीं पाया गया है. वह तबलीगी जमात कार्यक्रम के दौरान निजामुद्दीन क्षेत्र में थे. प्रोटोकॉल के अनुसार उनकी और जांच की जाएगी. उन्हें एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है. भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

13:28 April 06

भोपाल से आए 14 नए केस

मध्य प्रदेश में भोपाल से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नए केस सामने आए. प्रदेश की राजधानी में संक्रमितों की संख्या 54 हो गई है और प्रदेश में कुल 230 संक्रमित है. 

13:10 April 06

हरियाणा में मिले 15 नए रोगी

हरियाणा के नूह से कोरोना वायरस से संक्रमण के छह नए केस सामने आए हैं. आज सुबह से अब तक 15 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 61 है.

12:34 April 06

गुजरात में 62 वर्षीय संक्रमित की मौत

आज सुबह गुजरात के वडोदरा में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण एक 62 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई. उन्होंने श्रीलंका की यात्रा थी. वडोदरा में संक्रमितों की कुल संख्या 12 है. वडोदरा की जिलाधिकारी शालिनी अग्रवाल ने यह जानकारी दी.

12:20 April 06

औरंगाबाद में एक नर्स संक्रमित

महाराष्ट्र में औरंगाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएचएमसी) में 38 वर्षीय पुरुष नर्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जीएचएमसी के डीन डॉ. कानन येलिकर ने यह जानकारी दी है.

11:53 April 06

उत्तर प्रदेश में आठ और संक्रमित

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आठ लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इन सभी ने तबलीगी जमात में भाग लिया था. जमातियों में सात बांग्लादेशी हैं और एक महाराष्ट्र का है. सीतापुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह जानकारी दी है. 

11:41 April 06

गुजरात से आए 16 नए केस

गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 16 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 144 हो गई है. 11 अहमदाबाद से, दो वडोदरा से, पाटन, मेहसाणा और सूरत से एक-एक केस आए हैं.

11:37 April 06

उत्तराखंड में कुल 28 संक्रमित  

उत्तराखंड में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 28 हो गई है. 

11:23 April 06

आंध्र प्रदेश में 266 संक्रमित

आंध्र प्रदेश से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नए केस सामने आए हैं- विशाखापट्नम में पांच, अनंतपुर में तीन, कुरनूल में तीन, गुंटूर में दो और पश्चिम गोदावरी में तीन. वहीं दो लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हो गई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 266 हो गई है.

11:18 April 06

महाराष्ट्र में मिले 33 नए रोगी

महाराष्ट्र से आज 33 नए रोगी मिले हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 781 हो गई है. 19 पिंपरी-चिंचवाड़ से, 11 मुंबई से, अहमदनगर, सतारा और वसई से एक-एक.

11:11 April 06

मुंबई का अस्पताल कंटेनमेंट जोन घोषित  

महाराष्ट्र में मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल के कुछ कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद  अस्पताल को नियंत्रण क्षेत्र( कंटेनमेंट जोन) घोषित कर दिया गया है.

10:42 April 06

पंजाब में पांच नए रोगी मिले

पंजाब से कोरोना वायरस के पांच नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 75 हो गई है. राज्य में अब तक आठ मौतें हुई हैं.

10:17 April 06

झारखंड में एक और संक्रमित  

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि रांची में एक महिला को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वह संक्रमित महिला के संपर्क में आई थी. राज्य में संक्रमितों की संख्या चार हो गई है.

09:48 April 06

देशभर में 100 से ज्यादा मौतें

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 4067 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 3666 का इलाज चल रहा है और 291 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 109 हो गई है.  

09:26 April 06

राजस्थान में 274 संक्रमित

राजस्थान में मिले आठ नए रोगी

राजस्थान में आठ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है- झुंझुनू में पांच, डूंगरपुर में दो और कोटा में एक. झुंझुनू से पांच और डूंगरपुर से एक व्यक्ति दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 274 हो गई है.

09:09 April 06

मध्य प्रदेश में 15 मौतें

भोपाल में रविवार रात कोरोना वायरस से संक्रमित एक 62 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई. भोपाल में यह पहली मौत है. भोपाल स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में अब तक कुल 15 मौतें हो चुकी हैं.

06:22 April 06

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देशभर में 4281  लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिसमें से 3851 लोगों का इलाज चल रहा है और 111 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि संक्रमितों में से 319 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

राज्यों में कोरोना संकट
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 503 हो गई जबकि इसकी चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या सात हो गई है.

दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक एक दिन में 58 नये मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है.

उन्होंने कहा कि इन मामलों में 320 वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 113 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में मरीजों की संख्या 748 पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

गुजरात में एक 14 माह के बच्चे समेत कोरोना वायरस के 20 नए मरीज आने से राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 122 पर पहुंच गई है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह चिकित्सालय में रविवार को कोविड—19 संक्रमित 82 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में 60 नये संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने से कुल संख्या 266 हो गई.

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार को पाये गये 60 संक्रमित लोगों में से 39 मरीज केवल राजधानी जयपुर में पाये गये है.

रविवार को सामने आए 20 नए मामलों में से आठ अहमदाबाद, तीन सूरत, पांच भावनगर तथा एक-एक मामले वडोदरा, छोटा उदयपुर, कच्छ और मोरबी से सामने आए.

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि इन 20 नए मामलों में से 10 का पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कोई न कोई संबंध है.

बता दे कि  कोरोना वायरस संकट से निपटने में राष्ट्र के सामूहिक संकल्प एवं एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक करोड़ों देशवासियों ने अपने घरों की बत्तियां बुझा दीं और दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई.

Last Updated : Apr 6, 2020, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details