दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार, दिल्ली में रिकवरी रेट 83.30% - corona virus

corona in india
भारत में कोरोना

By

Published : Jul 18, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 10:42 PM IST

22:33 July 18

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 441 नए मामले दर्ज

पिछले 24 घंटें में जम्मू और कश्मीर में 441 नए कोरोना मामले पाए गए हैं और पांच मौतें हुई हैं. केंद्रशासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 5,797 हो गई है. मरने वालों की संख्या 236 हो गई. अब तक बीमारी से ग्रस्त कुल 7,165 मरीज ठीक हो चुके हैं.

22:30 July 18

राजस्थान में 24 घंटे में 711 नए मामले दर्ज

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 711 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान सात लोगों की मौत भी हुई है और 518 ठीक भी हुए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 28,500 हो गई है. राज्य में 20,459 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से 553 लोगों की मौत हो चुकी है.

21:36 July 18

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 682 नए मामले दर्ज

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 682 मामले दर्ज किए गए और नौ मौतें हुईं, कुल मामलों की संख्या 21,763 हो गई है.

21:33 July 18

पश्चिम बंगाल की रिकवरी रेट 58.54फीसदी

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटें में कोरोना वायरस के 2,198 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 40,209 हो गई है. राज्य में रिकवरी रेट 58.54% है. वहीं अबतक 1,076 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 23,539 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.

21:30 July 18

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8,348 नए मामले सामने आए, राज्य में इस दौरान 144 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं बीते 24 घंटे में  5,307 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,00,937 हो गई, जिसमें 1,65,663 डिस्चार्ज और 11,596 मौतें शामिल हैं.

21:27 July 18

कर्नाटक में कोरोना से 24 घंटे में 93 मौतें

कर्नाटक में आज कोरोना वायरस के 4,537 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं. इस दौरान 1,018 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर  59,652 हो गई. वहीं बीते 24 घंटे में 93 मौतें भी दर्ज की गई. राज्य में इस महामारी से 21,775 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं1240 मौतें भी हुई हैं.

21:26 July 18

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 174 नए मामले दर्ज

उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 174 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,276 हो गई है, जिसमें 3,081 लोग ठीक हो चुके हैं, इसके साथ ही प्रदेश में 51 लोगों की मौत हो चुकी है.

21:24 July 18

एक मिलियन जनसंख्या पर 9734.6 टेस्ट : सरकार

केंद्र सरकार ने कहा कि भारत में कोरोना रिकवरी रेट 63% है. पिछले 24 घंटों में देश में 3,61,024 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं; अब तक भारत में कुल 1,34,33,742 टेस्ट किए गए हैं, जिससे प्रति मिलियन जनसंख्या पर टेस्ट की संख्या 9734.6 हो गई है :

19:14 July 18

दिल्ली में कोरोना के 1,474 मामले दर्ज, 1,973 लोग स्वस्थ

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 1,475 नए मामले दर्ज किए गए और 26 लोगों की मौत भी हुई. इस दौरान 1,973 लोग स्वस्थ घोषित किए गए. दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 1,21,582 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें 3,597 मौतें हुई हैं जबकि 1,01,274 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. यहां मरीजों की ठीक होने की दर 83.30 फीसदी तक जा पहुंची है. राज्य में अब सिर्फ 16,711 एक्टिव केस हैं.

19:11 July 18

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 4,807 नए मामले दर्ज

आज तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 4,807 नए मामले सामने आए. राज्य में इस दौरान 3,049 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई और 88 मौतें हुई हैं. राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,65,714 हो गए. इनमें से 2,403 मौतें हो चुकी हैं. राज्य में इस महामारी से 1,13,856 ठीक हो चुके हैं. 

18:19 July 18

केरल में कोरोना वायरस के 593 नए मामले दर्ज

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 593 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में इस दौरान दो लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,659 हो गई है. इसमें से 6,416 मरीजों का इलाज चल रहा है. तुरुवनंतपुरम में पिछले 24 घंटे में 173 मामले दर्ज किए गए हैं. 

18:17 July 18

हिमाचल प्रदेश में दो नए मामले दर्ज

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,430 हो गई, जिसमें से 383 सक्रिय मामले, 1,021 ठीक हो चुके हैं, जिसमें नौ मौतें शामिल हैं.

16:29 July 18

आंध्र प्रदेश में कोरोना के  रिकॉर्ड 3,963 नए केस

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 3,963 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 52 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,609 हो गई है. इनमें 21,763 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 586 लोगों की मौत हो चुकी है. 


 

16:25 July 18

उत्तर प्रदेश में मृतकों की संख्या 11 सौ के पार

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1,986 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में कुल 17,264 सक्रिय मामले हैं. राज्य में इस महामारी से 28,664 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 1,108 लोगों की मौत हो चुकी है. 

13:03 July 18

एक दिन में रिकॉर्ड 3.61 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (17 जुलाई) में रिकॉर्ड 3,61,024 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 17 जुलाई तक देशभर में कुल 1,34,33,742 लोगों की जांच की गई.

12:51 July 18

राजस्थान में संक्रमण के मामले 28 हजार के करीब

राजस्थान में शनिवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के 184 नए केस देखने को मिले. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 हजार 973 पहुंच चुकी है. वहीं बीते 12 घंटे में चार मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और प्रदेश में अब तक 550 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 6,737 एक्टिव केस मौजूद है. इनमें 6,450 प्रवासी शामिल हैं.

11:45 July 18

ओडिशा में कोरोना के 591 नए मामले

ओडिशा में कोरोना

ओडिशा में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 591 मए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई जबकि 453 लोग स्वस्थ हुए हैं. इससे कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 16,701 हो गया है. राज्य में 5,259 एक्टिव केस हैं. मरने वालों का आंकड़ा 86 हो गया है जबकि 1,330 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 

10:01 July 18

गुजरात में 11,351 एक्टिव केस

गुजरात में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में गुजरात चौथे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 46,430 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 2,106 मौतें हो गई हैं. 32,973 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 11,351 एक्टिव केस हैं.  

10:01 July 18

कर्नाटक में 20,757 लोगों ने दी कोरोना को मात

कर्नाटक में कोरोना के आंकड़े.

कर्नाटक कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में पांचवे स्थान पर है. यहां संक्रमण के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं और अब तक कुल 55,115 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. एक्टिव केस की कुल संख्या 33,211 हो गई है. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 20,757 हो गई है. अब तक इस महामारी से 1,147 लोगों की मौत हुई है. 

10:01 July 18

दिल्ली में मरीजों की रिकवरी दर 82.68 फीसदी

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,20,107 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,571 पहुंच गया है. वहीं 17,235 एक्टिव केस हैं. हालांकि दिल्ली में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है और अब तक 82.68 फीसदी की दर से कुल 99,301 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

10:00 July 18

तमिलनाडु में 47,785 एक्टिव केस

तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े.

तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,60,907 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 47,785 एक्टिव केस हैं जबकि 2,315 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,10,807 लोग स्वस्थ हो गए हैं.  

10:00 July 18

महाराष्ट्र में 11,452 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 2,92,589 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 1,20,780 एक्टिव केस हैं जबकि 1,60,357 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 11,452 जानें गई हैं.

09:25 July 18

उत्तराखंड के चार जिलो में दो दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन

उत्तराखंड के चार जिलों- राजधानी देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, और नैनीताल में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करने के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. जैसे औद्योगिक और निर्माण गतिविधियों, दवाई की दुकान, शराब की दुकानों, होटल संचालित रहेंगे.  

09:24 July 18

केरल के तटीय जिलों में पूर्ण लॉकडाउन

तिरुवनंतपुरम के पूनतुरा और पुलुविला में कोरोना का सामुदायिक प्रसार हो रहा है. इस बात की जानकारी केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 18 जुलाई से राज्य के तटीय जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा.

06:18 July 18

भारत में कोरोना लाइव

देश में कोरोना संक्रमण की राज्यवार ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के तेज फैलाव के बीच भारत में लगातार दूसरे दिन लगभग 35 हजार नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इस क्रम में पिछले 24 घंटे के दौरान 34,884 नए मामले सामने आए और 671 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले 10,38,716 तक जा पहुंचे हैं और अब तक 26,273 लोगों की मौत हो चुकी है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3,58,692 हो गई है जबकि कुल संक्रमितों में 6,53,751लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर शुक्रवार (63.33 फीसदी) के मुकाबले थोड़ी कम हुई है और मौजूदा दर 62.94 प्रतिशत है. इसके विपरीत मौजूदा मृत्यु दर शुक्रवार (2.55 फीसदी) की अपेक्षा तनिक और कम होकर 2.53 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष 10 राज्य
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में महाराष्ट्र (2,92,589) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,60,907), दिल्ली (1,20,107), कर्नाटक (55,115), गुजरात (46,430), उत्तर प्रदेश (45,163), तेलंगाना (42,496), आंध्र प्रदेश (40,646), पश्चिम बंगाल (38,011) और राजस्थान (27,789) हैं.

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा 11,452 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,571), तमिलनाडु (2,315), गुजरात (2,106), कर्नाटक (1,147), उत्तर प्रदेश (1,084), पश्चिम बंगाल (1,049), मध्य प्रदेश (697), राजस्थान (546) व आंध्र प्रदेश (534) हैं.

Last Updated : Jul 18, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details