मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,' आज मेरी दूसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रथम टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद से ही मैं होम आइसोलेशन में हूं. आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं आप सभी कोरोना टेस्ट करा लें.
एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नए मामले, 861 लोगों की मौत - कोरोना मामलों में सुधार
19:57 August 09
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना संक्रमित
14:30 August 09
केरल में 1,211 नए मामले
केरल में पिछले 24 घंटों में 1,211 नए मामले, 970 रिकवरी और दो मौतें दर्ज की गई. अब राज्य में 12,347 सक्रिय मामले और 21,836 रिकवरी हैं. 108 मौतें भी हुई हैं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने यह जानकारी दी.
14:30 August 09
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 40 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में आज कोविड-19 के 40 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,304 हो गई है, जिनमें 1145 एक्टिव केस हैं, 2118 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 13 मरीजों की मौत हो चुकी है.
12:59 August 09
दिल्ली में कम हो रहे कोविड-19 के मामले : स्वास्थ्य मंत्री
दिल्ली में पिछले 24 घंटो में 1,404 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, सत्येंद्र जैन का कहना है दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसका कारण यह है कि दिल्ली के बाहर के कई लोग यहां अपना परीक्षण करवा रहे हैं. इसलिए पॉजिटिव मामलों की गिनती यहां लगातार बढ़ती जा रही है. अब दिल्ली में कोविड-19 के मामले कम देखे जा रहे हैं.
12:22 August 09
मनोज तिवारी ने दी अमित शाह के कोरोना निगेटिव होने की जानकारी, गृह मंत्रालय ने की खारिज
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी दी. हालांकि गृह मंत्रालय ने इस खबर को खारिज किया है. गृह मंत्रालय के अनुसार फिलहाल अमित शाह का कोविड-19 परीक्षण नहीं किया गया है.
11:46 August 09
ओडिशा में 1,734 नए मामले
ओडिशा में आज कोविड-19 के 1,734 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 45,927 पहुंच गई है. इसमें 15,365 सक्रिय मामले है, वहीं 30,241 मरीज ठीक हो चुके हैं.
11:13 August 09
राजस्थान में एक दिन में आए 596 नए मामले
राजस्थान में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों में 596 नए मामले सामने आए हैं. वहीं छह लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल 51,924 पॉजिटिव मामले है. मरने वालों की संख्या 784 पहुंच गई है. कुल सक्रिय मामले 13,847 हैं.
10:50 August 09
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 60 जवान कोरोना पॉजिटिव
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आज फिर सीआरपीएफ के 60 जवान एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद ग्वालियर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर तीन हजार के पार पहुंच गया है. वहीं अभी तक शहर में संक्रमण से 27 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
शनिवार को आई रिपोर्ट में सीआरपीएफ के अलावा भिंड, मुरैना और ग्वालियर में 78 लोग भी कोरोना संक्रमित मिले थे. एसपी ऑफिस के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं, इसी के साथ जयारोग्य अस्पताल समूह के दो डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
09:37 August 09
एक दिन में कोविड-19 के 64,399 नए मामले
नई दिल्ली :भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नए मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 21 लाख का आंकड़ा पार कर गए जबकि 861 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,379 हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 53,879 और लोगों के इस वैश्विक महामारी से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,80,884 हो गई. इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 68.78 फीसदी हो गई है. मृतकों की दर गिरकर 2.01 प्रतिशत रह गई है.
देश में इस समय 6,28,747 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 21,53,010 हो गए हैं.
यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 60,000 से अधिक मामले आए हैं. भारत में शुक्रवार को संक्रमण के मामले 20 लाख से अधिक हो गए थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार शनिवार को 7,19,364 नमूनों की जांच की गई जो अब तक एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है. अभी तक कुल 2,41,06,535 नमूनों की जांच की गई है.
वैज्ञानिक और आईसीएमआर के मीडिया समन्वयक लोकेश शर्मा ने कहा, 'भारत में हर मिनट में कोविड-19 के करीब 500 नमूनों की जांच हो रही है और प्रति दिन जांच की क्षमता बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है.'
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 5,03,084 |
तमिलनाडु | 2,90,907 |
आंध्रप्रदेश | 2,17,040 |
कर्नाटक | 1,72,102 |
दिल्ली | 1,44,127 |
कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 17,367 |
तमिलनाडु | 4,808 |
दिल्ली | 4,098 |
कर्नाटक | 3,091 |
गुजरात | 2,628 |
06:12 August 09
भारत में कोरोना वायरस लाइव
केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा कोविड-19 की रोकथाम, जांच, पृथक-वास और उपचार के लिए अपनाए जा रहे केंद्रित व प्रभावी प्रयासों के कारण इस महामारी से ठीक होने वालों की दर और बेहतर होकर 68.32 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जबकि मृत्युदर गिरकर 2.04 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
मंत्रालय ने कहा कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर संक्रमण के मामले 1,496 हैं, जबकि वैश्विक औसत 2,425 है.