मध्य प्रदेश कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या1846 हुई
मध्य प्रदेश के स्वास्थय विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 1846 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि 92 लोगों की मौत हो गई है.
20:58 April 24
मध्य प्रदेश के स्वास्थय विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 1846 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि 92 लोगों की मौत हो गई है.
20:58 April 24
मुंबई के धारावी में कोविड 19 के छह नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ इलाके में कोरोना के कुल संख्या 220 हो गई है.
तमिलनाडु के स्वास्थय विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के 72 नए मामलो सामने आए है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना केस की संख्या 1755 हुई.
20:58 April 24
गौतम गंभीर ने पेश की मानवता की मिसाल, घरेलू सहायिका सरस्वती का कराया अंतिम संस्कार
भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने घरेलू सहायिका का अंतिम संस्कार कराया है. लॉकडाउन के कारण ओडिशा नहीं भेजी जा सकी गौतम के घर काम करने वाली सरस्वती पात्रा ओडिशा के जाजपुर जिले की रहने वाली थीं. सरस्वती गौतम के घर गत दो साल से काम कर रही थीं और वह गौतम के बच्चों की देखभाल करती थीं. जानकारी के मुताबिक सरस्वती डायबिटीज से पीड़ित थीं.
गौतम की मानवता भरी इस पहल पर ओडिशा के सांसद और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी सराहना की है.
20:58 April 24
पंजाब के स्लास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के 63 केस सामने आए हैं. इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या 298 हो गई है.
20:58 April 24
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बता कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 51 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना केस की संख्या 385 हो गई है.
20:57 April 24
स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार देसभर में कोरोना के 1752 मामले दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 23 हजार 452 हो गई है.
20:57 April 24
जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए हैं, जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या 454 हो गई है.
20:57 April 24
महाराष्ट्र में कोरोना के 357 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 4589 हो गई है.
20:57 April 24
बिहार में जांच के दौरान 17 नए केस सामने आए है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना केस की संख्या 214 हुई.
20:57 April 24
गुजरात में कोरोना के 191 नए मामलो की पुष्टि हुई जिससे कोरोना संक्रमण की संख्या 2815 हो गई है.
17:41 April 24
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित केस की संख्या 474 हो गई है.
17:41 April 24
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी दी है कि प्रदेश में कोरोना का नया मामला सामने आया है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है.
17:38 April 24
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोडल अधिकारियों को लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के प्रवासी श्रमिकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि उन्हे वापस लाया जा सके.
17:36 April 24
बिहार के राज्य प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने बताया कि राज्य में कोरोना के 15 और सकारात्मक मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही मामलों की कुल संख्या 197 हो गई है.
17:34 April 24
NGT ने केंद्र और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम से कहा है कि वह कोरोना वायरस के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के कचरे की निगरानी करने को कहा है.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वह रमजान के दौरान मस्जिदों में नमाज अदा न करें, क्योंकि सुबह सात बजे से कर्फ्यू शुरू हो जाता है और किसी को भी इस दौरान अपने घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. मैं हर किसी से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील करता हूं.
17:33 April 24
लॉकडाउन के कारण गौतम गंभीर ने घरेलू सहायिका का अंतिम संस्कार किया
भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने घरेलू सहायिका का अंतिम संस्कार कराया है. लॉकडाउन के कारण ओडिशा नहीं भेजी जा सकी गौतम के घर काम करने वाली सरस्वती पात्रा ओडिशा के जाजपुर जिले की रहने वाली थीं.
13:39 April 24
बेंगलुरु में कोविड19 के 13 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 463 हो गई है.
13:38 April 24
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन अप्रवासी भारतीयों के शवों को वापस लाने में हस्तक्षेप करने की मांग की है, जिनकी मृत्यु विदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के अलावा अन्य कारणों से हुई है.
13:38 April 24
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 62 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों का संख्या 955 हो गई है.
13:37 April 24
मुरादाबाद के सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को एक ही नाम के दो मरीजों को गलती से पृथक केंद्र से छुट्टी दे दी गई. हालांकि बाद में दोनों को पृथक केंद्र फिर से वापस लाया गया है.
12:16 April 24
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से मीडिया को बताया कि पिछले कुछ दिनों में लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में चार रोगियों पर प्लाज्मा थेरेपी की कोशिश की गई है. अब तक के नतीजे उत्साहजनक हैं.
12:16 April 24
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 778 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण के कारण 14 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 283 हो गई है जबकि राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या 6427 पहुंच गई है.
12:05 April 24
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल ने बीते दिनों 1183 सैंपल की जांच की. इनमें 17 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1527 पहुंच गया है. वहीं 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
10:43 April 24
तमिलनाडु के मदुरै के जिलाधिकारी के कार्यालय पर वाहन ई-पास, लेने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों ने लॉकडाउन नियम की जमकर धज्जियां उड़ाईं.
10:42 April 24
बिहार के राज्य प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने बताया कि राज्य में कोरोना के आठ नए मामले दर्ज, राज्य में कुल मामलों की संख्या 176 हुई.
10:41 April 24
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की.
10:25 April 24
झारखंड में कोरोना संक्रमण के सात नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 56 हो गई है.
10:21 April 24
मध्य प्रदेश के इंदौर में 84 कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1814 हो गई है, जबकि 85 मरीजों की मौत हो चुकी है और 203 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.
10:06 April 24
राजस्थान में कोरोना के 36 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 2000 हो गई है.
10:04 April 24
केरल में जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाई गई एक चार महीने की बच्ची की मौत हो गई है.
10:04 April 24
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1684 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
10:03 April 24
बेंगलुरु सिटी क्राइम ब्रांच ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन सिगरेट बेच रहे दो व्यक्तियों को 30,000 रुपये मूल्य की सिगरेट के साथ गिरफ्तार किया गया है.
09:30 April 24
मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बताया कि त्रिपुरा में कोरोना वायरस से संक्रिमत दो मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य कोरोना मुक्त हो चुका है.
06:37 April 24
कोरोना लाइव अपडेट-
नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 23 हजार 77 हो गए हैं और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 718 तक जा पहुंची है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमण के कुल 23 हजार 77 मामलों में से 17,610 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा, 4749 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम से वायरस से संक्रमित 29 लोगों की जान गई, जिसमें से 18 महाराष्ट्र, आठ गुजरात, दो राजस्थान और दिल्ली का एक मामला है.
मारे गए 718 लोगों में से अब तक सबसे अधिक 283 मौतें महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद गुजरात में 112, मध्य प्रदेश में 83, दिल्ली में 50, राजस्थान में 27, आंध्र प्रदेश में 27 और तेलंगाना में 24 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या 21 और तमिलनाडु में 18 , कर्नाटक में 17, पंजाब में 16 और पश्चिम बंगाल में 15 है.
कोरोना संक्रमण के चलते जम्मू-कश्मीर में पांच जबकि केरल, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई है. बिहार में दो जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है.
आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के सर्वाधिक 6,430 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद गुजरात से 2,624, दिल्ली से 2,376, राजस्थान में 1,964, तमिलनाडु में 1,683 और मध्य प्रदेश में 1,699 मामले सामने आए हैं.
उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,510, तेलंगाना में 960 और आंध्र प्रदेश में 895 है. पश्चिम बंगाल में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 514 हो गई है.