पंजाब में कोरोना मामलों की संख्या 257 हुई
पंजाब स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 257 हो गई. संक्रमण से अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है.
20:22 April 22
पंजाब स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 257 हो गई. संक्रमण से अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है.
20:21 April 22
चंडीगढ़ प्रशासन ने बताया कि जिले में कोविड19 मामलों की संख्या 27 हो गई है, जिनमें 14 रोगी ठीक हो चुके हैं. हालांकि संक्रमण के कारण केंद्रशासित प्रदेश में अब तक एक भी मौत नहीं हुई है. अब तक 529 नमूनों का परीक्षण किया गया है
20:14 April 22
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 431 नए मामले सामने आए हैं और 18 मौतें हुई हैं. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों के 5649 मामले सामने आए हैं कुल 269 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को मरने वालों में 10 मुंबई के हैं. राज्य में अब तक 789 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं:
20:13 April 22
कोरोना वायरस संक्रमित दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ में एक हेड कांस्टेबल के संपर्क में आने के बाद 71 कर्मचारियों को पृथक कर दिया गया है.
20:11 April 22
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि लगातार दूसरे दिन भी उत्तराखंड में कोरोना का कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 46 है.
20:09 April 22
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 300 सक्रिय मामले आए हैं. राज्य में अब तक 79 रोगियों को ठीक किया गया है जबकि 15 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है.
18:13 April 22
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बातचीत करेंगे.
17:34 April 22
अलीगढ़ के बाद लखनऊ पुलिस बनी निशाना, भारत में मृतकों की संख्या बढ़ी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लॉकडाउन का पालन करवाने गई पुलिस के साथ मारपीट
16:51 April 22
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 27 नए मामले दर्ज किए गए हैं. सभी मामले कश्मीर डिविजन से सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 407 हो गई है.
16:02 April 22
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 133 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 1868 हो गई है.
15:16 April 22
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हमने दो चीनी कंपनियो को एक-एक लाख परीक्षण किट के आदेश दिए थे, जिन्हें रद कर दिया गया है. हमने दक्षिण कोरिया से एक लाख किट के लिए नए ऑर्डर दिए हैं, जिनमें हमें 25,000 किट मिले हैं.
15:16 April 22
असम के मंत्री हेमंत बिस्वा ने बताया कि असम में पिछले सात दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई केस दर्ज नहीं किया गया है.
15:16 April 22
पंजाब के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अनुराग अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के मरीजो को, जो स्वयं के उपचार के लिए निजी अस्पतालों में जाते हैं, इलाज का खर्च खुद उठाना होगा.
15:15 April 22
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली और महाराष्ट्र में पत्रकार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उसे देखते हुए हमने राजस्थान में सभी पत्रकारों का कोरोना वायरस के लिए जांच कराने का निर्णय लिया है.
14:52 April 22
जम्मू-कश्मीर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के एक जवान को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोरोना संकट के कारण एक नवजात को देखने के लिए उसकी मां ने तकनीक का सहारा लिया. प्रसूता ने वीडियो डॉल के माध्यम से नवजात को देखा.
13:39 April 22
पश्चिम बंगाल के परगना 24 में रास्ता ब्लॉक किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
12:29 April 22
स्वास्थ्य मंत्रालय की नियमित प्रेस ब्रीफिंग रद
बिहार में कोरोना संक्रमण के पांच और केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 131 हो गई है.
12:25 April 22
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉकडाउन का पालन करवाने गई पुलिस पर पथराव किया गया.
12:25 April 22
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के 553 नए केस दर्ज किए गए हैं.
12:24 April 22
गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में कोविड 19 के पांच नए मामले सामने आए हैं. इस के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 2272 हुई.
12:21 April 22
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के बीच पार्टी नेता पीटर अल्फोंस के आवास पर चेन्नई के अन्ना नगर इलाके में जरूरतमंद लोगों के बीच राशन और अन्य राहत सामग्री वितरित की.
12:21 April 22
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को राज्य से 75 केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 2186 पहुंच गई है.
12:18 April 22
15 अप्रैल को नागरिक उड्डयन मंत्रालय कार्यालय में उपस्थित मंत्रालय के एक कर्मचारी ने 21 अप्रैल को कोविड19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. इसके बाद कर्मचारी के कारण संपर्क में आने वाले सभी सहयोगियों को एहतियात के तौर पर आत्म-अलगाव में जाने के लिए कहा जा रहा है. इसके साथ ही नागरिक उड्डयन विभाग की बिल्डिंग सील कर दी गई है.
12:18 April 22
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 56 हो गया है.
11:03 April 22
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (IMCT) ने धारावी शिविर में पृथक सुविधाओं का जायजा लिया.
11:00 April 22
गुजरात में 92 नए कोरोना संक्रमित मामलों की रिपोर्ट सामने आई है.
10:55 April 22
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मुताबिक लखनऊ में कोरोना वायरस के 704 सैंपल की जांच की गई, इनमें 12 सैंपल जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
10:54 April 22
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से एक 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके साथ ही पुणे में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है.
10:54 April 22
ओडिशा में कोरोना वायरस के तीन नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना वायरस केस की संख्या 82 पहुंच गई है.
10:53 April 22
लखनऊ में इस्लामिक सेंटर की ओर से रमजान के पवित्र महीने के दौरान धार्मिक गतिविधियों को घर पर अदा करने को कहा गया है.
10:23 April 22
आजादपुर मार्केट के एक 57 वर्षीय विक्रेता की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. कुछ विक्रताओं का कहना है कि जहां विक्रेता की दुकान थी, उस ब्लॉक को सील कर दिया गया है.
09:54 April 22
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 64 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या बढ़कर 1799 हो गई है.
09:52 April 22
कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश की वर्तमान स्थिति और उसके आंकड़े जारी किए हैं. उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में कोरोना वायरस फैल चुका है. इन जिलों से अब तक 1337 लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
09:23 April 22
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 50 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1383 नए मामले सामने आए हैं.
06:40 April 22
कोरोना लाइव अपडेट
नई दिल्ली : देशभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 19 हजार 984 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या 640 तक जा पहुंची है.
देश में कोविड-19 के रोगियों का पता लगाने के लिए जहां जांच में तेजी लाई जा रही है, वहीं राजस्थान सरकार ने चीन की बनी रैपिड एंटीबॉडी रक्त जांच किट से गलत परिणाम आने की बात कही है, जिसके बाद आईसीएमआर ने राज्यों को दो दिन तक इस किट का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है.
एक्टिव केस और ठीक हो चुके मरीज
अब तक 3,870 से ज्यादा मरीजों का इलाज हो चुका है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. हालांकि देश में अब 15 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है.
राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में राजधानी मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती से मामले बढ़ गए हैं. राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4669 हो गई है और मरने वालों की संख्या 232 तक जा पहुंची है.