तेलंगाना में कोरोना के 56 नए मामले दर्ज
तेलंगाना में कोरोना के 56 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 711 हुई.
20:51 April 21
तेलंगाना में कोरोना के 56 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 711 हुई.
20:44 April 21
गुजरात में कोरोना के 112 मामले सामने आए. इस के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 2178 हुई, जबकि कोरोना वायरस से राज्य में 90 लोगों की मौत हो गई है.
20:41 April 21
दिल्ली में कोरोना वायरस के 75 मामले सामने आए है. राज्य में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 2156 हुआ.
20:39 April 21
उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया और पहले संक्रमित एक और शख्स ठीक हो गया है.
20:37 April 21
महाराष्ट्र में कोरोना के वायरस के 552 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 5280 हो गई है, जबकि राज्य में अब तक 251 लोगों की मौत हो गई है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.
18:00 April 21
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में रैपिड टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. आज हावड़ा और कोलकाता में 220 लोगों की जांच की गई.
17:37 April 21
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए दिल्ली पुलिस के एक सिपाही ने चौधरी ब्रह्म प्रकाश ने आयुर्वेद चरक संस्थान में सुविधाओं और चिकित्सा देखभाल की कमी के बारे में शिकायत की है, जहां उसे पृथक रखा गया है.
17:36 April 21
कर्नाटक के राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आए हैं.
17:35 April 21
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए हैं.
16:18 April 21
महाराष्ट्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 22 मार्च से आज तड़के चार बजे तक आईपीसी की धारा 188 के तहत कुल 60,005 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा पुलिसकर्मियों पर हमले के मामलों में 411 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं
16:17 April 21
उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक राज्य में 1,134 सक्रिय मामलों सहित कोविड-19 के 1294 सकारात्मक मामले पाए गए हैं जबकि 140 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है.
16:16 April 21
महाराष्ट्र पुलिस ने बताया है कि 22 मार्च से आज तड़के 4 बजे तक कुल 11 पुलिस अधिकारियों सहित 49 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
15:25 April 21
राजस्थान में कोरोना वायरस के 83 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1659 हो गई है.
14:31 April 21
कर्नाटक में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 415 हो गई है.
14:30 April 21
आंध्र प्रदेश में कोविड 19 के 35 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 757 हो गई है.
14:29 April 21
कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिलाधिकारी और उप-आयुक्त के साथ वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम बैठक की है.
14:28 April 21
तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि तमिलनाडु मुख्यमंत्री के राहत कोष में अब तक 160.93 करोड़ रुपये का दान आया है.
14:28 April 21
सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई की, जिसमें कोविड19 महामारी से अमेरिका में फंसे व्यक्तियों को लाने के लिए निर्देश देने की मांग की गई थी.
14:26 April 21
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा है कि भारत सरकार की पहल के साथ राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि अगर स्वास्थ्यकर्मियों (निजी और सार्वजनिक) और अन्य सभी समर्थन सेवाओं के सदस्य कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अपनी जान गंवा देते हैं, तो उन्हें 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए.
14:25 April 21
गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा है कि गोवा सरकार कोविड-19 के सभी सात टेस्ट नकारात्मक होने पर कोरोना के खतरे की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक कुल 16 लाख की आबादी का सिर्फ 0.04% परीक्षण करवाया है.
11:59 April 21
केदारनाथ धाम के कपाट अपने तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक 29 अप्रैल को ही खोले जाएंगे. कपाट खुलने की तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा.
11:57 April 21
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि 24 अप्रैल से शुरू हो रहे पवित्र रमजान के महीने को लेकर सभी धार्मिक नेताओं, धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने रमजान के दौरान इबादत, इफ्तार और अन्य धार्मिक रीति रिवाजों को घर पर करने की अपील की है.
11:56 April 21
गुजरात में छह कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 77 हो गई है जबकि कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2066 हो गई है.
11:56 April 21
दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 78 केस सामने आए थे. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 2081 तक जा पहुंची है.
11:32 April 21
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 472 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 4676 हो गई है. इसके अलावा सोमवार को राज्य में नौ लोगों की मौत हो गई है.
11:23 April 21
राष्ट्रपति भवन के बाद अब सचिवालय से कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है.
11:22 April 21
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस इंस्पेक्टर को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है. इसके बाद पुलिस स्टेशन को सील कर दिया गया है. इसी के साथ प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1192 तक पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना से 18 लोगों की मौत भी हुई है.
11:01 April 21
वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध होने के बावजूद दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली.
11:00 April 21
महाराष्ट्र के पुणे स्थित रूबी अस्पताल के 25 कर्मचारी कोविड 19 वायरस से संक्रमित पाए गए. इनमें 19 नर्सें शामिल हैं.
10:59 April 21
दिल्ली के नबी करीम इलाके में तीन पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
10:36 April 21
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 52 नए मामलों की पुष्टि. इस के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 1628 हुई.
दूसरी ओर जयपुर का रामगंज क्षेत्र कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बन चुका है. ऐसे में जहां प्रदेश की चिकित्सा विभाग की टीम स्थिति नियंत्रण करने में लगी हुई है तो वहीं केंद्र ने भी अब एक टीम रामगंज क्षेत्र के लिए भेजी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र की ओर से देश के उन क्षेत्रों के लिए टीमों का गठन किया गया है जो कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है. इसी के तहत जयपुर के रामगंज क्षेत्र के लिए भी एक टीम केंद्र की ओर से भेजी गई है जो आज इस क्षेत्र का दौरा कर सकती है.
पढ़ेंः रामगंज में रैपिड टेस्टिंग किट से होगी 5 हजार लोगों की जांच
इसमें केंद्र से एडिशनल सेक्रेटरी संजीव कौशिक, एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन प्रोफेसर डॉक्टर हर्षल साल्वे, स्वास्थ्य मंत्रालय की निदेशक बिंदु तिवारी, राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के सलाहकार एसके जेना और खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी देवेंद्र एस शामिल है. यह टीम रामगंज क्षेत्र के अलावा सवाई मानसिंह अस्पताल और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों का भी दौरा कर सकती है उसके बाद एक रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को सौंपी जाएगी.
10:35 April 21
लखनऊ में कोरोना वायरस के 754 नमूनों को जांच की गई. इनमें से आठ सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.
10:35 April 21
महाराष्ट्र के नागपुर से कोरोना संक्रमण के सात नए केस सामने आए हैं. इसके साथ जिले में कोरोना संक्रमिक मामलों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है.
10:33 April 21
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के लिए सोमवार को 439 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 405 नमूने निगेटेव पाए गए हैं, जबकि अन्य 34 की रिपोर्ट आनी बाकी है.
10:33 April 21
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को रैपिड किट के माध्यम से कोलकाता में 64 और हावड़ा में 14 नमूनों की जांच की गई थी. इनमें से केवल दो ही मामले पॉजिटिव पाए गए हैं.
09:12 April 21
आज से आजादपुर सब्जी मंडी अब 24 घंटे खुली रहेगी. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ट्रकों की आवाजाही होगी, जबकि सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सब्जी और फल बेचे जाएंगे.
09:05 April 21
दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
राष्ट्रपति भवन में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है, जिसके बाद 125 परिवारों को एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार अलग रहने की सलाह दी गई है.
दूसरी ओर दिल्ली में एक दिन में 78 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि एक दिन में ही कोरोना से 141 लोगों का ठीक होना एक सुखद आंकड़ा है और इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या 431 हो गई है. अच्छी बात यह भी है कि इसकी तुलना में कोरोना से होने वाली मौत काफी कम है और बीते दिन 2 कोरोना मरीजों की मौत के साथ यह आंकड़ा 47 तक पहुंचा है.
दिल्ली में एक्टिव मरीज 1603
दिल्ली में कोरोना से अब तक हुई 47 मौत और इस वायरस के प्रकोप से बचकर निकले 431 लोगों के अलावा दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या है, 1603. दिल्ली में कोरोना के कुल 2081 मरीजों में से 12 के उम्र की अभी जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इसके अलावा बाकी मरीजों के आयु वर्ग की बात करें, तो कोरोना ने राजधानी में सबसे ज्यादा शिकार 50 साल से कम उम्र के लोगों के बनाया है. ऐसे लोगों की संख्या 1335 है.
08:55 April 21
पिछले 24 घंटे में 47 लोगों की मौत, पंजाब में 5 नए मामले
पंजाब के मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने बताया कि पटियाला के राजपुरा से पांच और सकारात्मक मामले सामने आए हैं.
06:33 April 21
कोरोना लाइव अपडेट
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 603 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 18 हजार 985 तक जा पहुंची है, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 15 हजार 122 हो गई है.
कोरोना के कारण देश गत 25 मार्च से लॉकडाउन मोड पर है. 14 अप्रैल को लॉकडाउन का पहला चरण खत्म होने के पहले ही केंद्र सरकार ने इसे तीन मई तक के लिए बढ़ाया है.
एक्टिव केस और ठीक हुए मरीज-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 3260 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 15 हजार 122 लोगों का अब भी इलाज जारी है.