तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राज्य में सात मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 552 मामले, तेलंगाना में 7 मई तक बढ़ा लॉकडाउन - कोरोना के संक्रमित मरीज
21:49 April 19
तेलंगाना में सात मई तक लॉकडाउन
20:58 April 19
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 552 मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 552 मामले सामने आए हैं जबकि 12 लोगों की मौत हो गई है. इसी की साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 4200 हो गई है और कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 223 हो गया है.
20:58 April 19
तेलंगाना में लोगों को कोई राहत नहीं
तेलंगाना में लगे लॉकडाउन से लोगों को कोई राहत नहीं है.
18:51 April 19
पंजाब में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना के मामले 238 हो गए हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हो गई है.
18:50 April 19
तमिलनाडु में कोरोना के 105 नए मामले दर्ज
तमिलनाडु में कोरोना के 105 नए मामले दर्ज किए गए है. इसी के साथ राज्य में कोविड 19 को मामलों की संख्या 1477 हो गई है.
18:48 April 19
जम्मू कश्मीर में कोरोना के 9 नए मामले
जम्मू कश्मीर में कोरोना के 9 नए मामले आए इनमें से आठ कश्मीर डिवीजन से और एक जम्मू से सामने आया. इसी के साथ प्रदेश मनें कुल मामले अब 350 हो गए हैं.
18:46 April 19
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित को आइसोलेशन वार्ड से घर भेज दिया गया
नई दिल्ली से आए दो लोगों को कोरोना के मद्देनजर क्वारेंटाइन भेजा गया था. जहां उनका कोविद -19 परीक्षण किया गया. इसमें से एक परीक्षण में कोरोना पॉजिटिव पाया गया और दूसरा नेगेटिव, लेकिन ... जो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित था, उसे गलती से आइसोलेशन वार्ड से घर भेज दिया गया.
18:46 April 19
बेंगलुरू में कोविड-19 के सात केस
बेंगलुरू में कोविड-19 के सात नए सकारात्मक मामले सामने आए हैं जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 401 और मौत का आंकड़ा 16 हो गया है.
18:29 April 19
तबलीगी जमात के लोग सरकार का सहयोग करें : मौलाना साद
18:28 April 19
तेलंगाना के गृह मंत्री ने रमजान के दौरान घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की
तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली ने राज्य के लोगों से रमजान के दौरान घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की. गौरतलब है कि आगामी 24-25 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू होने वाला है.
18:25 April 19
कर्नाटक में रविवार को कोरोना संक्रमण से 2 और मौत होने का मामला सामने आया है. आज राज्य में 17 नए COVID-19 पॉजिटिव केस भी रिपोर्ट किए गए.
16:56 April 19
बिहार में कोरोना से तीन लोग संक्रमित
बिहार को नालंदा में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से तीन और लोग कोरोना संक्रमित हुए.
16:38 April 19
गोवा में कोरोना संक्रमित अंतिम मरीज ठीक
रविवार को गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि शून्य का वास्तव में बहुत मूल्य है. यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हुई कि गोवा में सभी COVID-19 केस की रिपोर्ट नकारात्मक हो गई है. उन्होंने कहा कि सरकार डॉक्टरों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के प्रति बहुत आभारी है जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए अथक परिश्रम किया और अपने जीवन को जोखिम में डाला.
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा का अंतिम COVID-19 पॉजिटिव मामला खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि यह गोवा के लिए संतुष्टि और राहत का क्षण है कि कोरोना के अंतिम मामले की रिपोर्ट नकारात्मक आई है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और पूरे सहयोगी स्टाफ की टीम उनके अथक प्रयास के लिए प्रशंसा की पात्र हैं. बकौल सावंत, 3 अप्रैल के बाद गोवा में कोई नया सकारात्मक मामला नहीं आया है.
16:36 April 19
महाराष्ट्र की छह जेलों में लॉकडाउन का आदेश
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य की जेलों में उनकी वास्तविक क्षमता से अधिक कैदी हैं. इसलिए हमने औरंगाबाद जेल में लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है. भोजन और पुलिस कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था जेल के अंदर की जाएगी. किसी को भी बाहर आने या अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पांच अन्य जेलों में भी ऐसे ही फैसले लिए गए हैं.
15:27 April 19
बिहार शरीफ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव
बिहार शरीफ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर प्रखंड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद पूरे सदर अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है. अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारियों में भय का माहौल देखा जा रहा है.
अस्पताल में सैनिटाइजेशन का काम शुरू
सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि फिलहाल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आइसोलेट किया जा रहा है. डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के बाद पूरे सदर अस्पताल में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सदर अस्पताल के सभी डॉक्टर कर्मी और सिविल सर्जन की कोरोना जांच कराई जाएगी.
दुबई से लौटे युवक से हुए संक्रमित
बताया जा रहा है कि दुबई से लौटा युवक 11 अप्रैल को कोरोना सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जिसके संपर्क में आने से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी संक्रमित हो गए. दुबई से लौटे इस युवक से अब तक छह लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें परिवार के सदस्य एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हैं.
15:23 April 19
मजदूरों को लेकर गृह मंत्रालय का दिशानिर्देश
गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन की अवधि में मजदूरों की आवाजाही मंजूर नहीं की जाएगी. राज्य सरकारों को दिए दिशानिर्देश में केंद्र ने कहा कि मजदूरों के रहने खाने का ध्यान रखा जाए. गृह मंत्रालय ने मजदूरों से भी कहा है कि काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.
15:00 April 19
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पहली मौत
फिरोजाबाद में कोरोना का कहर बढ़ रहा है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हो गई है. रविवार को कोरोना पॉजिटिव मौलाना की मौत से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में कोरोना से यह पहली मौत है. जिले के हॉटस्पॉट सील हैं और लगातार जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं.
फिरोजाबाद के शीशग्रान की बड़ी मस्जिद के इमाम को 16 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज पहुंचे और सैंपल दिया. शनिवार को जिन तीन कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी. उसमें मौलाना भी पॉजिटिव आए. इसके बाद मौलाना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गई.
14:46 April 19
झारखंड में 4 नए कोरोना केस की रिपोर्ट
रविवार को झारखंड में चार नए कोरोना केस की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 38 तक पहुंच गया है.
जानकारी के अनुसार रिम्स में रविवार को कुल 93 सैंपल आए थे जिनके जांच में चार पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि तीन रांची के हिंदपीढ़ी और एक सिमडेगा का मरीज है. फिलहाल जिन लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में कोरोंटाइन किया जा रहा है. स्वास्थ्य सचिव ने इसकी पुष्टि की है
14:44 April 19
चेन्नई में दो पत्रकारों को कोरोना
चेन्नई में दो पत्रकारों को कोरोना संक्रमण. खबरों के अनुसार एक पत्रकार हेल्थ विभाग कर्मियों और पृथक मरीजों के संपर्क में आया था.
14:09 April 19
हैदराबाद के एक ही अस्पताल के 14 सदस्य पृथक
दो महीने के शिशु की जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैदराबाद के नीलोफर अस्पताल के स्टाफ के 14 सदस्यों को पृथक किया गया
14:06 April 19
मजदूरों की मदद के लिए आगे आईं प्रियंका गांधी
प्रियंका की योगी सरकार से अपील
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना संकट को लेकर लॉकडाउन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से अपील की है. प्रियंका ने एक वीडियो संदेश में लिखा,'ये मजदूर हमारे अपने हैं. इनकी मदद करना हम सबकी जिम्मेदारी है. हम इन्हें ऐसे ही नहीं छोड़ सकते. कोई रास्ता तो निकालना होगा.
12:42 April 19
महाराष्ट्र सरकार सोमवार से शुरू करेगी वित्तीय गतिविधियां
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह कल से हम कुछ वित्तीय गतिविधियां शुरू करने रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी अर्थव्यवस्था नहीं चलाते हैं, हम कोरोना संकट से बाहर आने के बाद वित्तीय संकट में पड़ जाएंगे. हम कुछ व्यावसायिक गतिविधियों को सीमित तरीके से शुरू करने जा रहे हैं.
12:30 April 19
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 1017 तक पहुंच गया. कुल आंकड़े में 14 मृतकों की संख्या भी शामिल है.
12:11 April 19
लॉकडाउन के दौरान सामानों की आपूर्ति को लेकर गृह मंत्रालय का आदेश
लॉकडाउन पर गृह मंत्रालय ने नया आदेश जारी किया
12:06 April 19
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण से लगा शॉक, मां की मौत
कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक महिला की मौत हो गई. दरअसल, जामाखंडी तालुक में रहने वाली इस 70 वर्षीय महिला को जब पता चला कि उसके बेटे का कोरोना है तो शनिवार शाम दिल का दौरा पड़ने से उसका निधन हो गया.
12:05 April 19
आंध्र प्रदेश में कोरोना
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 44 नए मामले
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 44 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 647 हो गई है.
12:03 April 19
गुरुग्राम में 50 से अधिक अस्पताल कर्मचारियों को पृथक किया गया
गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल (लेक व्यू अस्पताल) को सील कर दिया गया और 50 से अधिक कर्मचारियों को पृथक कर दिया गया
11:29 April 19
नागपुर कोरोना के नौ मामले
महाराष्ट्र के नागपुर कोरोना के नौ मामले सामने आए. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है.
10:50 April 19
गुजरात में 228 नए केस की रिपोर्ट
रविवार को कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं. गुजरात से सामने आए इन मामलों में से 140 अहमदाबाद के हैं. इन मामलों के सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1602 तक पहुंच गई है, जबकि मृतकों की कुल संख्या 58 हो गई है.
10:45 April 19
कोरोना संक्रमण का सफल इलाज
गुजरात के अहमदाबाद में COVID-19 का पहला पॉजिटिव मामला नियोमी शाह के रूप में सामने आया था. कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह ठीक होने के बाद शाह को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने कहा, 'मुझे 17 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब दो बार नकारात्मक रिपोर्ट मिलने के बाद छुट्टी दे दी गई है. यह एक लंबा सफर रहा है.'
10:45 April 19
छत्तीसगढ़ सरकार खरीदेगी टेस्ट किट
कोरोना वायरस की जांच के लिए छत्तीसगढ़ सरकार 75 हजार रैपिड टेस्टिंग किट खरीदने जा रही है. यह किट भारत में स्थित एक दक्षिण कोरियाई कंपनी से 337 रुपए GST बेंचमार्क के मूल्य पर खरीदने जा रही है.
बताया जा रहा है यह रैपिड टेस्टिंग किट उच्च क्वॉलिटी के हैं और इसकी कीमत पूरे भारत में सबसे कम है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट कर दी. उनका कहना है कि यह सब दक्षिण कोरिया के राजदूत और दक्षिण कोरिया में हमारे भारतीय राजदूत के साथ हमारी निरंतर बातचीत के कारण संभव हुआ है.
09:58 April 19
दिल्ली में दो डॉक्टर और छह नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित
दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल के दो डॉक्टर और छह नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने सभी आठ स्वास्थ्य कर्मचारियों को पृथक कर दिया है. उनका संपर्क ट्रेसिंग शुरू कर दिया गया है.
09:41 April 19
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1334 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1334 नए मामले दर्ज किए गए है, जबकि 27 लोगों की मौत हो गई है.
09:41 April 19
राजस्थान में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में कोरोना वायरस के 44 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1395 हो गई है.
09:25 April 19
भारत से अमेरिका रवाना हुए 300 अमेरिकी नागरिक
लुधियाना में फंसे 300 अमेरिकी नागरिक विशेष उड़ान से दिल्ली से अमेरिका रवाना.
09:23 April 19
इन्दौर के जुनी थाना प्रभारी की कोरोना से मौत
इन्दौर के जुनी थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना से मौत हो गई है. उन्हें दस दिन पहले इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. डीआईजी ने शनिवार की रात चंद्रवंशी की मौत की पुष्टि की. हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उनकी मौत कोरोना के कारण नहीं हुई.
08:52 April 19
आगरा में कोरोना के 45 नए मामले
आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि आगरा में कोविड-19 के 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
08:51 April 19
हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना से एक की मौत
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक 50 वर्षीय व्यक्ति का देर रात निधन हो गया
08:37 April 19
मुंबई के जसलोक अस्पताल में 16 लोगों को कोरोना संक्रमण
मुंबई के जसलोक अस्पताल में कई लोगों को कोरोना संक्रमण होने की खबर सामने आई है. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा है कि 16 लोग संक्रमित हुए हैं. इसमें डॉक्टर और नर्स दोनों शामिल हैं.
एक अन्य घटनाक्रम में लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र के पुणे में फंसे करीब 125 बहरीन के नागरिक शनिवार को एक विशेष उड़ान से बहरीन के लिए रवाना हुए.
06:27 April 19
कोरोना लाइव अपडेट
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 507 हो गई जबकि संक्रमण के मामले बढ़ कर 15,712 हो गए. यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे जारी किए गए.