देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 92,605 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,133 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 54,00,620 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 43,03,044 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
6. संसद में पेश कृषि विधेयकों के खिलाफ सड़क पर किसान, भारत बंद की तैयारियां
केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए किसानों से जुड़े तीन विधेयकों को लेकर बवाल मचा हुआ है. हरियाणा में किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है. किसानों का कहना है कि अगला कदम भारत बंद का रहेगा. आज किसानों ने विधेयकों के विरोध में सांकेतिक धरना देने का फैसला लिया है.
7. सुशांत मामले में गहरा रहा रहस्य, विसरा ठीक से संरक्षित नहीं
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विसरा का परीक्षण नई दिल्ली में एम्स के फोरेंसिक विभाग में किया जा रहा था.सूत्रों ने कहा विसरा को विकृत कर दिया गया है. यह रासायनिक और विषाक्त (टॉक्सिकोलॉजिकल) विश्लेषण को वास्तव में मुश्किल बनाता है.
8. पूर्व आईपीएस अनिल धस्माना एनटीआरओ प्रमुख बने, बालाकोट में रही उल्लेखनीय भूमिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने धस्माना की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. धस्माना अगले दो वर्षों के लिए एनटीआरओ के प्रमुख होंगे. धस्माना पूर्व इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी सतीश झा का स्थान लेंगे. इससे पहले रॉ में 23 वर्षों तक सेवाएं दे चुके धस्माना 2019 में सेवानिवृत्त हुए थे.
9. राज्यसभा : सांसद ने कांग्रेस का घोषणा पत्र लहराया, कहा- देखिए उनका 'पाखंड'
कृषि विधेयकों के लोक सभा से पारित होने के बाद अब राज्य सभा में इस पर बहस हो रही है. विधेयकों पर चर्चा के दौरान आंध्र प्रदेश से निर्वाचित वी विजयसाई रेड्डी ने कांग्रेस का 2019 का चुनावी घोषणा पत्र राज्य सभा में लहराया. सरकार के प्रावधानों का विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी पर तीखी टिप्पणी करते हुए रेड्डी ने कृषि विधेयकों के विरोध को कांग्रेस का 'पाखंड' करार दिया.
10. पुणे : अगले हफ्ते शुरू होगा कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण
पुणे में अगले सप्ताह ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू होगा. ससून अस्पताल के डीन डॉक्टर मुरलीधर तांबे ने बताया कि परीक्षण के लिए कुछ स्वयंसेवक आगे आ चुके हैं. लगभग 150 से 200 लोगों को यह टीका लगाया जाएगा.