दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,254 नए मामले, 391 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में
भारत में पिछले 24 घंटे में

By

Published : Dec 13, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Dec 13, 2020, 1:24 PM IST

12:31 December 13

तेलंगाना कोविड अपडेट

तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण 4 और लोगों की मौत हो गई, साथ ही संक्रमण के 573 नए मामले सामने आए. नई मौतों ने राज्य में मौतों की संख्या बढ़ाकर 1,493 कर दी है, जबकि मामलों की संख्या 2,77,724 हो गई है. देश की औसत मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में यह दर 0.53 प्रतिशत है. सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक के अनुसार, इनमें से 44.96 प्रतिशत मौतें कोविड के कारण हुईं और शेष 55.04 रोगियों को अन्य बीमारियां भी थीं. 

नए मामलों में से ग्रेटर हैदराबाद में 127, मेडचल-मलकाजगिरी जिले में 67, रंगारेड्डी में 58, वारंगल अर्बन में 33, खम्मम में 33, करीमनगर में 22, भद्राद्री कोठागुदेम में 19 और संगारेड्डी में 17 मामले सामने आए हैं.

इसी अवधि में 609 रोगियों के ठीक होने के बाद ठीक हुए कुल लोगों की संख्या 2,68,601 हो गई है. इसके साथ राज्य में रिकवरी दर देश की औसत रिकवरी दर 94.9 प्रतिशत के मुकाबले 96.71 प्रतिशत हो गई है. 

अभी राज्य में 7,630 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 5,546 घर या इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में हैं. राज्य में कोविड-19 का इलाज कर रहे सरकारी अस्पतालों में 90 प्रतिशत से अधिक बेड खाली हैं. 

09:43 December 13

देश में कोरोना वायरस के अद्यतन आंकड़े

↗️कुल मामलेः 98,57,029

↗️कुल एक्टिव मामलेः 3,59,819 

↗️कुल मौतेंः 1,43,019 

↗️कुल डिस्चार्ज मामलेः 93,57,464 

09:40 December 13

फाइजर वैक्सीन अपडेट

अमेरिकाः आज से शुरू होगा फाइजर की वैक्सीन का वितरण

अमेरिका की दवा निर्माता कंपनी फाइजर द्वारा तैयार किए गए कोविड 19 वैक्सीन का वितरण आज से शुरू किया जाएगा, देश के 145 स्थानों पर वैक्सीन पहुंचाई जाएगी.

09:23 December 13

तेलंगाना में कोरोना के अद्यतन आंकड़े

तेलंगाना में 2.77 लाख कुल मामले

12 दिसंबर को तेलंगाना में कोरोना के 573 नए मामले आए और 4 मौतें हुईं. इसके साथ ही राज्य में 609 रिकवरी भी हुईं. राज्य में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2,77,724 है और एक्टिव मामले 7,630 हैं. इसके साथ ही 2,68,601 मामले रिकवर हो चुके हैं. वहीं मौतों की कुल संख्या 1,493 हो चुकी है.

09:22 December 13

कोरोना टेस्टिंग अपडेट

12 दिसंबर को हुई 15.37 करोड़ टेस्टिंग

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, कल (12 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 15,37,11,833 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,14,434 सैंपल कल टेस्ट किए गए. 

09:20 December 13

मिजोरम कोरोना अपडेट

मिजोरम में 4,035 पुष्ट मामले

सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि मिजोरम में कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,035 है, जिसमें 192 सक्रिय मामले, 3,836 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 7 मौतें शामिल हैं. 

09:18 December 13

देश में रिकवरी दर हुई ज्यादा

रिकवरी में बढ़ोतरी

भारत में पिछले 15 दिनों से लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हो रही हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

08:32 December 13

कोरोना लाइव अपडेट

कोरोना वायरस के अद्यतन आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30,254 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 98,57,029 हो गई.

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 391 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,43,019 तक जा पहुंची है.

देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,59,819 है. पिछले 24 घंटे में 33,136 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिसके बाद कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या बढ़कर 93,57,464 तक जा पहुंची है. 

Last Updated : Dec 13, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details