दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : केरल और तमिलनाडु में सामने आए नए मामले, देश में 40 हुई संख्या - Corona Virus

केरल में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं और तमिलनाडु में एक नया मामला सामने आया है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितो की संख्या 40 हो गई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केरल में संक्रमितों में से तीन लोग हाल ही में इटली से वापस आए थे. अरुणाचल प्रदेश ने विदेशियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. पढ़ें पूरी खबर...

corona virus cases in india live updates
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Mar 8, 2020, 11:04 AM IST

Updated : Mar 8, 2020, 3:38 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के पथानामथिट्टा में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं तमिलनाडु में एक नया मामला सामने आया है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमितों में से तीन लोग हाल ही में इटली से वापस आए थे, जिनके संपर्क में आने से दो और लोग संक्रमित हो गए. उन्होंने बाताया कि सभी पांच लोगों को पृथक वार्ड में रखा गया है. इस बीच अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए विदेशियों को जारी किए जाने वाले प्रोटेक्टेड एरिया परमिट (पीएपी) को अस्थायी तौर पर निलंबित करने का फैसला किया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पांचों लोग पटनमथिट्टा जिले के निवासी हैं. मंत्री ने कहा कि उनमें से तीन लोग 29 फरवरी को इटली से लौटे हैं जबकि दो अन्य लोग उनके संबंधी हैं. सभी संक्रमित लोगों को पटनमथिट्टा जनरल अस्पताल में पृथक और निगरानी में रखा गया है. शनिवार रात उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इससे पहले भी राज्य में तीन लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 1086 मरीजों पर वह नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीज पाए गए हैं.

इससे पहले शनिवार को लद्दाख में दो नए मामले सामने आए हैं, जबकि तमिलनाडु में एक नया मामला सामने आया है.

कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित चीन के वुहान से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे उन तीनों छात्रों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

इसके मद्देनजर पीएम मोदी ने भी अधिकारियों को आदेश दिया है कि संक्रमित लोगों के उपचार की पूरी व्यवस्था की जाए और इसे बढ़ने से रोकने की कोशिश हो.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत देशभर में होली और महिला दिवस समारोह से संबंधित कई कार्यक्रमों को रद कर दिया गया है.

पढ़ें-कोरोना : लद्दाख और तमिलनाडु में मिले तीन नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 34

Last Updated : Mar 8, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details