मुंबई : महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 2,361 नये मामले सामने आए तथा 76 और लोगों की मौत हो गई, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 70,013, जबकि मरने वालों की संख्या 2,362 हो गई है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज अस्पतालों से 779 मरीजों को छुट्टी दी गई. इसके साथ ही अभी तक 30,108 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
विभाग ने बताया कि राज्य में 37,543 लोग उपचाराधीन हैं. अभी तक कुल चार लाख 71 हजार 473 नमूनों की जांच की गई है. विभाग ने बताया, 'महाराष्ट्र में हुई 76 लोगों की मौतों में 60 मौतें अकेले मुंबई महानगर क्षेत्र में हुई हैं. इनमें से भी 40 मौतें अकेले मुंबई शहर में हुई.'
महाराष्ट्र में अबतक 70,013 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमे से 41,099 मामले अकेले मुंबई से हैं. वहीं शहर में अबतक 1,319 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है.
मुंबई महानगर क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 53,259 है जिनमें से 1,609 लोगों की मौत हो चुकी है.