दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 70 हजार के पार, 2,361 नए संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.90 लाख से अधिक हो चुकी है. देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना रोगी हैं. आज राज्य में 2300 से अधिक मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70 हजार के पार हो गई है. पढ़ें विस्तार से...

By

Published : Jun 2, 2020, 1:46 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 3:03 AM IST

maharashtra corona
महाराष्ट्र कोरोना केस

मुंबई : महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 2,361 नये मामले सामने आए तथा 76 और लोगों की मौत हो गई, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 70,013, जबकि मरने वालों की संख्या 2,362 हो गई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज अस्पतालों से 779 मरीजों को छुट्टी दी गई. इसके साथ ही अभी तक 30,108 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

विभाग ने बताया कि राज्य में 37,543 लोग उपचाराधीन हैं. अभी तक कुल चार लाख 71 हजार 473 नमूनों की जांच की गई है. विभाग ने बताया, 'महाराष्ट्र में हुई 76 लोगों की मौतों में 60 मौतें अकेले मुंबई महानगर क्षेत्र में हुई हैं. इनमें से भी 40 मौतें अकेले मुंबई शहर में हुई.'

महाराष्ट्र में अबतक 70,013 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमे से 41,099 मामले अकेले मुंबई से हैं. वहीं शहर में अबतक 1,319 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है.

मुंबई महानगर क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 53,259 है जिनमें से 1,609 लोगों की मौत हो चुकी है.

विभाग के मुताबिक, मुंबई के बाद पुणे कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित शहर है. यहां पर अब तक 7,020 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 316 लोगों की मौत हुई है. वहीं, औरंगाबाद में 1,507 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं और 67 लोगों की मौत हुई है.

विभाग ने बताया कि सोलापुर में कोरोना वायरस के 880 मामले सामने आए हैं जिनमें से 67 लोगों की मौत हुई है. नासिक जिले के मालेगांव में अब तक 761 मामले सामने आए हैं और 58 लोगों की मौत हुई है.

विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नागपुर में कोरोना वायरस के 557 मरीज मिले हैं जिनमें से 11 की मौत हुई है. वहीं अकोला शहर में 559 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है.

लगातार दूसरे दिन आठ हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस, कुल संक्रमित 1.90 लाख से अधिक

विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में इस समय 3,294 स्थानों को निषिद्ध क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 3:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details