दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

24 घंटे में 22,273 नए मामले, छह महीने बाद एक दिन में 300 से कम मौतें - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है. इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1,01,69,118 हो गया है. हालांकि पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 300 से कम रही है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Dec 26, 2020, 12:21 PM IST

नई दिल्ली : भारत में छह महीने बाद कोविड-19 से हुई दैनिक मौतों की संख्या 300 से नीचे रही और देशभर में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,343 हो गई, जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,01,69,118 हो गए.

कोरोना के आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से 251 और मरीजों की मौत हुई और 22,273 नए मामले सामने आए.

देशभर में इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 97,40,108 हो गई, जिससे राष्ट्रीय स्वस्थ दर बढ़कर 95.78 प्रतिशत तक पहुंच गई, जबकि कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.

राज्यवर आंकड़े

आंकड़े के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार पांचवें दिन तीन लाख से नीचे रही. देश में अब 2,81,667 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.77 प्रतिशत है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 25 दिसंबर तक 16,71,59,289 नमूनों की जांच हुई है, जिसमें शुक्रवार को हुई 8,53,527 जांच शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details