कोरोना वायरस के बढ़े प्रकोप को देखते हुए भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी और रियासी जिलों के के ग्रामीण क्षेत्रों में गुर्जरों और बकरवालों को कोविड किट (साबुन, फेस मास्क और सेनिटाइजर) वितरित किए.
LIVE : 24 घंटे में 69,652 नए मामले, 977 मौतें - कोरोना वायरस
16:50 August 20
भारतीय सेना ने बांटे कोविड किट
13:48 August 20
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत संक्रमित
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा, 'अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें.'
13:28 August 20
महाराष्ट्र में 117 नए पुलिसकर्मी संक्रमित
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 117 नए पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और दो की मौत हो गई है. कुल 12,877 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. 10,491 स्वस्थ हो गए हैं. 2,255 एक्टिव केस हैं. 131 संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.
12:45 August 20
हिमाचल में 29 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में 29 नए मामले सामने आए हैं. कुल 4,440 कोरोना संक्रमित लोग हैं, इसमें से 1,340 एक्टिव हैं और 3,039 ठीक हो गए हैं. वहीं 19 लोगों की मौत हो गई है.
11:48 August 20
ओडिशा में 2,898 नए मामले
ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 2,898 नए मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 70,020 हो गई है. 46,935 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 22,651 एक्टिव केस हैं.
11:13 August 20
पुदुचेरी में कोरोना का कहर, 554 नए मामले
पुदुचेरी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में चार मौतें हो गई हैं और 554 नए मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 9,292 हो गए हैं. 137 लोगों की मौत हो चुकी है.
10:56 August 20
राजस्थान में 65,979 मामले
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 690 नए मामले सामने आए हैं. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 65,979 हो गया है. 14,671 एक्टिव केस हैं. 50,393 लोग स्वस्थ हो गए हैं. कुल 915 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं.
09:59 August 20
एक दिन में नौ लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (19 अगस्त) में 9,18,470 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 19 अगस्त तक देशभर में कुल 3,26,61,252 लोगों की जांच की गई.
09:33 August 20
भारत में कोरोना वायरस लाइव
नई दिल्ली : देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,36,926 तक जा पहुंची. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 53,866 तक जा पहुंचा है.
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 69,652 नए मामले सामने आए. इसके अलावा देश में 977 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना के 6,86,395 सक्रिय मामले हैं. वहीं 20,96,665 लोग संक्रमण से ठीक चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों की संख्या बीस लाख से ज्यादा हो गई है. रिकवरी रेट 73.91 प्रतिशत है. मृत्यु दर 1.90 प्रतिशत हो गई है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 6,28,642 |
तमिलनाडु | 3,55,449 |
आंध्रप्रदेश | 3,16,003 |
कर्नाटक | 2,49,590 |
उत्तर प्रदेश | 1,67,510 |
कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 21,033 |
तमिलनाडु | 6,123 |
कर्नाटक | 4,327 |
दिल्ली | 4,235 |
गुजरात | 2,837 |