दिल्ली

delhi

LIVE : 85 दिनों बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या छह लाख से कम

By

Published : Oct 30, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Oct 30, 2020, 8:23 PM IST

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

20:09 October 30

तमिलनाडु में 23,532 सक्रिय मामले

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तमिलनाडु में आज कोरोना के 2,608 नए मामले सामने आए हैं. 38 मौतें और 3,924 डिस्चार्ज दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या 7,22,011 है, जिसमें 6,87,388 डिस्चार्ज और 11,091 मौतें शामिल हैं. 23,532 सक्रिय मामले हैं.

20:08 October 30

महाराष्ट्र में एक दिन में 127 मौतें

महाराष्ट्र के जन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज 6,190 नए कोरोना के मामले, 8,241 रिकवरी और 127 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में कुल मामले 16,72,858 हो गए हैं, जिसमें 15,03,050 रिकवरी और 43,837 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामले 1,25,418 हैं.

20:07 October 30

मणिपुर में बढ़ता कोरोना

मणिपुर में कोरोना के आंकड़े

मणिपुर में बढ़ता कोरोना 

20:06 October 30

उत्तराखंड : सामने आए 349 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े

उत्तराखंड में आज 349 नए कोरोना के मामले और दो मौतें दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या 61,915 हो गई है, जिनमें 3,634 सक्रिय मामले, 56,771 रिकवरी और 1,011 मौतें शामिल हैं. 

19:17 October 30

केरल में एक दिन में 7,928 लोग ठीक 

केरल में 6,638 नए कोरोना से संक्रमित मामले सामने आए हैं. 7,928 रिकवरी रिपोर्ट की गई हैं. राज्य में सक्रिय मामले 90,565 हैं, मरने वालों का आंकड़ा 1,457 है. 

19:16 October 30

राजस्थान में कोरोना के आंकड़े

राजस्थान में कोरोना के 1,794 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कुल मामले 1,95,213 हो गए हैं, जिनमें 15,251 सक्रिय मामले हैं. मरने वालों का आंकड़ा 1,898 है.

17:05 October 30

इन राज्यों में कम हुई सक्रिय मामलों की संख्या

सक्रिय मामलों की संख्या हुई कम

पिछले 24 घंटे में राज्यों में कम हुई सक्रिय मामलों की संख्या.  

17:02 October 30

सक्रिय मरीजों की संख्या हुई कम

सक्रिय मरीजों की संख्या कम

भारत ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. 85 दिनों बाद पहली बार कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6 लाख से नीचे पहुंची है. 

17:00 October 30

उत्तर प्रदेश में कोरोना 

प्रदेश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 24,431 हो गई है. कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 4,48,644 हो गई है. रिकवरी का प्रतिशत 93.45% है. कल प्रदेश में 1,48,222 सैंपल की जांच की गई, अब तक कुल 1,47,17,483 सैंपल की जांच की जा चुकी है. इस बात की जानकारी यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी. 

16:20 October 30

7.35% हैं सक्रिय मरीजों की संख्या

कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या, कुल संक्रमित मामलों का सिर्फ 7.35 प्रतिशत है. 

10:34 October 30

कोरोना के कम मामलों वाले राज्य

कोरोना के कम मामलों वाले राज्य

10:33 October 30

इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

10:32 October 30

इन राज्यों में 30001-200000 कोरोना के मामले

राज्यों में 30001-200000 कोरोना के मामले

10:15 October 30

7.54% हु्आ दैनिक पॉजिटिविटी रेट

पॉजिटिविटी रेट

भारत में पिछले दस महीनों में कोरोना वायरस के दस करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 7.54% है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी. 

09:50 October 30

24 घंटे में 10,77,28,088 नमूनों की जांच

नमूनों की जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार कल (29 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,77,28,088 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,64,648 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:32 October 30

भारत में कोरोना वायरस लाइव

भारत में कोरोना

नई दिल्ली :देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या80,88,851 हो गई है. देश में 5,94,386 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं73,73,375 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बीते 24घंटे में 57,386 मरीज ठीक हुए हैं और 9,301 सक्रिय मामले कम हुए हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के48,648 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 80,88,851 हो गए हैं वहीं संक्रमण से563लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर1,21,090हो गई है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 29 अक्टूबर तक 10,77,28,088  नमूनों की जांच हुई, जिनमें से कल 11,64,648  नमूनों की जांच की गई. 

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30लाख, पांच सितंबर को 40लाख, 16 सितंबर को 50लाख, 28 सितंबर को 60लाख और 11 अक्टूबर को 70लाख को पार कर गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है.'

Last Updated : Oct 30, 2020, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details