दिल्ली में कोरोना का बढ़ता प्रकोप
24 घंटे में 49,881 नए मामले, देश में अब 6,03,687 संक्रमित - कोरोना अपडेट
20:23 October 29
दिल्ली में कोरोना का बढ़ता प्रकोप
20:23 October 29
पश्चिम बंगाल में कोरोना
पश्चिम बंगाल में कोरोना
20:23 October 29
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े
20:04 October 29
चंडीगढ़ में 80 नए मामले
पिछले 24 घंटों में चंडीगढ़ में 80 नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14,292 हुई जिसमें 665 सक्रिय मामले, 13,402 ठीक मामले और 225 मौतें शामिल हैं.
15:57 October 29
उत्तर प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,979 नए मामले सामने आए और 2,465 लोग डिस्चार्ज हुए. आज लगातार 42वां दिन है जब प्रतिदिन सक्रिय मामलों में गिरावट देखी गई है. प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 93.33% हो गया है. कल प्रदेश में 1,38,027 सैंपल की जांच की गई, अब तक कुल 1,45,69,242 सैंपल की जांच की जा चुकी है. इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है.
15:46 October 29
4.64% हु्आ दैनिक पॉजिटिविटी रेट
भारत में पिछले नौ दिनों में कोरोना वायरस के एक करोड़ टेस्ट किए गए. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.64% है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी.
15:36 October 29
इन 10 राज्यों में 81% लोगों की मौत
इन 10 राज्यों में कोरोना से संक्रमित 81 प्रतिशत लोग अपनी जान गवां चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 517 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 91 लोगों की मौत हुई है.
15:36 October 29
इन 10 राज्यों में सामने आए 79% नए मामले
केरल में सबसे ज्यादा आठ हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र में प्रतिदिन छह हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इन 10 राज्यों में 79 प्रतिशत नए मामले दर्ज किए गए हैं.
15:35 October 29
इन 10 राज्यों में हैं 79% कोरोना से ठीक हुए लोग
79 प्रतिशत स्वस्थ मामले इन 10 राज्यों में हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 8,000 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं केरल में एक दिन में 7,000 से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं.
15:27 October 29
हिमाचल प्रदेश : शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर संक्रमित
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री गोविंद सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सचिवालय में उनका ऑफिस बंद किया गया है. सेनिटाइज करने के बाद ही ऑफिस खोला जाएगा. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री के स्टाफ भी होम आइसोलेशन पर चले गए हैं.
गोविंद सिंह ठाकुर ने सोशल मीडियो पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, पिछले दिनों किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण मैंने अपने स्टाफ सहित आज रैपिड एंटिजन कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें मेरी और मेरे निजी सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और डॉक्टर के आदेशानुसार अपने घर में आइसोलेट हूं. उन्होंने पिछले दिनों संपर्क में आए लोगों से स्वास्थ्य की जांच करा के आइसोलेट होने की अपील की है.
इससे पहले 27 अक्टूबर को हिमाचल कैबिनेट की बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई थी, जिसमें शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी शिरकत की थी. कैबिनेट बैठक 9 अक्टूबर को होने वाली थी लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैठक स्थगित कर दी गई थी.
बता दें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा उपाध्यक्ष विपिन सिंह परमार, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज तकनीकी शिक्षा और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा समेत कई अन्य नेता भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
14:26 October 29
इन राज्यों में 30001-200000 कोरोना के मामले
14:25 October 29
इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
14:24 October 29
कोरोना के कम मामलों वाले राज्य
14:23 October 29
24 घंटे में 10,75,760 नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 28 अक्टूबर तक 10,65,63,440 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से कल 10,75,760नमूनों की जांच की गई.
09:20 October 29
भारत में कोरोना वायरस लाइव
नई दिल्ली :देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 80लाख के पार चली गई है. देश में 6,03,687लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं73,15,989लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 56,480मरीज ठीक हुए हैं और 7,116 सक्रिय मामले कम हुए हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के49,881नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 80,40,203 हो गए हैं वहीं संक्रमण से517लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर1,20,527 हो गई है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 28 अक्टूबर तक 10,65,63,440 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से कल 10,75,760नमूनों की जांच की गई.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30लाख, पांच सितंबर को 40लाख, 16 सितंबर को 50लाख, 28 सितंबर को 60लाख और 11 अक्टूबर को 70लाख को पार कर गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है.'