देश के इन राज्यों में कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए है. यहां मौते भी बहुत कम हुई है.
LIVE : तीन महीने में सबसे कम नए मामले, 24 घंटे में मिले 46,791 संक्रमित
10:51 October 20
सबसे कम कोरोना केस वाले राज्य
10:50 October 20
25,001-1,80,000 मामलों वाले राज्य
देश के इन राज्यों में 25,001-1,80,000 मामले पाए गए.
10:48 October 20
सबसे ज्यादा कोविड-19 मामलों वाले राज्य
भारत के इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसमें 1,80,000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य शामिल है.
10:46 October 20
देश में कुल 7,48,538 एक्टिव केस
रिकवर : 67,33,328
एक्टिव : 7,48,538
मौत : 1,15,197
10:05 October 20
पीएम मोदी ने बताया कोरोना रिकवरी रेट 88 % होने का कारण
- सबसे बड़ा कारण लॉकडाउन.
- मास्क के उपयोग को प्रोत्साहित करना.
- कांटैक्ट ट्रेसिंग और रैपिड एंटीजन परीक्षणों को शुरू करना.
- बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली की दिशा में उठाए गए कदम.
- स्वच्छता अभियान से बीमारियों को कम करना.
- विज्ञान और नवाचार(इनोवेशन) में अच्छी तरह से पहले से निवेश करना.
09:55 October 20
तेलंगाना में एक दिन में 1,486 नए मामले
तेलंगाना में कोविड-19 के एक दिन में 1,486 नए मामले, 1891 ठीक और 7 मौतें दर्ज की गई, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,24,545 हो गई जिसमें 2,02,577 ठीक हो गए. 1,282 की मौत और 20,686 एक्टिव केस है.
09:45 October 20
24 घंटे में 10,32,795 टेस्ट
19 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,61,16,771 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,32,795 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
09:02 October 20
भारत में कोरोना वायरस लाइव
नई दिल्ली :कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार सुधार आ रहा है. पिछले तीन महीनों में पहली बार संक्रमण के नए मामले सबसे कम आए हैं. इससे पहले 23 जुलाई को देश में 50 हजार से कम (45,720) नए मामले दर्ज किए गए थे. देश में 7,48,538 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 67,33,329 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख से नीचे हो गई है.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 75लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 67लाख से अधिक हो गई है. इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 98 प्रतिशत हो गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 46,791 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 75,97,064 हो गए हैं वहीं संक्रमण से587लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर1,15,197 हो गई है.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 19 अक्टूबर तक 9,61,16,771 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से सोमवार को 10,32,795नमूनों की जांच की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है.'