दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना से जंग : डेढ़ महीने में पहली बार सक्रिय मामले आठ लाख से नीचे - भारत में कोरोना के मामले

corona in india
भारत में कोरोना

By

Published : Oct 17, 2020, 9:47 AM IST

Updated : Oct 17, 2020, 8:11 PM IST

19:26 October 17

मिजोरम में कोरोना के बढ़ते मामले

मिजोरम में कोरोना के आंकड़े

मिजोरम में कोरोना के बढ़ते मामले 

19:24 October 17

तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े

तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े

तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े.

19:16 October 17

केरल में बढ़ता कोरोना 

केरल में कोरोना के 9,016 मामले सामने आए हैं. 96,004 सक्रिय मामले हैं और 139 मौतें हुई हैं. 2,36,989 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 

19:16 October 17

राजस्थान में कोरोना का कहर 

राजस्थान में 1,992 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,71,281 हो गया है. 21,255 एक्टिव मामले हैं और 1,735 मौतें हो चुकी हैं. 

19:16 October 17

चंडीगढ़ में 54 नए मामले

चंडीगढ़ में 54 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 13,582 हो गई है. वहीं मौतों का आंकड़ा 207 हो गया है. 

15:17 October 17

87.78% हुआ रिकवरी रेट

रिकवरी रेट

रिकवरी रेट 87.78 प्रतिशत हो गया है. 

15:17 October 17

82% मौतें इन 10 राज्यों में

मौतों का आंकड़ा

24 घंटे में 837 मौतें हुई हैं. 82% मौतें इन 10 राज्यों में हुई हैं. एक दिन में सबसे ज्यादा 306 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. 

15:17 October 17

इन 10 राज्यों में 79% मामले

नए मामलों का आंकड़ा

एक दिन में 62,212 नए मामले सामने आए हैं. 79% मामले इन 10 राज्यों में हैं.

15:16 October 17

सक्रिय मामलों की संख्या हुई कम

सक्रिय मामलों का आंकड़ा

सक्रिय मामलों की संख्या कम हुई है. एक दिन में आठ साख से कम कुल 7,95,087 सक्रिय मामलो दर्ज किए गए हैं. 

15:16 October 17

स्वस्थ हो रहे लोगों की संख्या बढ़ी

स्वस्थ हो रहे लोगों की संख्या बढ़ी

एक तरफ जहां सक्रिय मामलों की संख्या कम हो रही है, वहीं स्वस्थ हो रहे लोगों की संख्या बढ़ रही है. 24 घंटे में 70,816 लोग स्वस्थ हुए हैं, वहीं 62,212 एक्टिव मामले थे.

15:14 October 17

महाराष्ट्र में संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा

संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा

महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा. 

10:19 October 17

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष कोरोना पॉजिटिव

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि हल्के बुखार के साथ अस्पताल की उच्च निर्भरता इकाई (एचडीयू) में भर्ती कराया. 

10:10 October 17

एक दिन में 9,99,090 मरीजों का परीक्षण

कुल जांच के मामले

कल (17 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,32,54,017 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,99,090 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद 

09:30 October 17

भारत में कोरोना वायरस लाइव

कोरोना का आंकड़ा

नई दिल्ली :कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार सुधार आ रहा है. डेढ़ महीने में पहली बार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख से नीचे हो गई है. देश में 7,95,087 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.70 प्रतिशत है. वहीं 65,24,595 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. संक्रमण से मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत हो गई है.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 74लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 65लाख से अधिक हो गई है. इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 87.78 प्रतिशत हो गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी अद्यतन आंकडों के अनुसार कोविड-19 के 62,212 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 74,32,680 हो गए हैं वहीं संक्रमण से 837लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,12,998 हो गई है.

मंत्रालय ने कहा कि डेढ़ माह में पहली बार उपचाराधीन लोगों की संख्या आठ लाख के नीचे आई है. वहीं लगातार नौवें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या नौ लाख से कम रही है.

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 16 अक्टूबर तक 9,32,54,017 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से शुक्रवार को 9,99,090 नमूनों की जांच की गई.

संक्रमण से मौत के 837 नए मामलों में से महाराष्ट्र में 306, कर्नाटक में 73, पश्चिम बंगाल में, 61, तमिलनाडु में 57, उत्तर प्रदेश में 46 और छत्तीसगढ़ में 40 लोगों की मौत हो गई है.

देश में संक्रमण से हुई कुल 1,12,998 मौतों में महाराष्ट्र में 41,502, तमिलनाडु में 10,529, कर्नाटक में 10,356, उत्तर प्रदेश में 6,589, आंध्र प्रदेश में 6,382, दिल्ली में 5,946, पश्चिम बंगाल में 5,931, पंजाब में 3,980 और गुजरात में 3,617 लोगों की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है.'

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य  कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 15,76,062
आंध्रप्रदेश 7,75,470
कर्नाटक 7,51,390
तमिलनाडु 6,79,191
उत्तर प्रदेश 4,49,935

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  41,507
तमिलनाडु 10,529
कर्नाटक 10,356
उत्तर प्रदेश 6,589
आध्र प्रदेश 6,382
Last Updated : Oct 17, 2020, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details