दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी कोरोना संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस लाइव
भारत में कोरोना वायरस लाइव

By

Published : Oct 22, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Oct 23, 2020, 7:01 AM IST

14:38 October 22

सुशील मोदी कोरोना संक्रमित

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.  उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. 

13:52 October 22

रिकवर और एक्टिव मामलों में बढ़ता अंतर

देखें ग्राफ

कोरोना के रिकवर और सक्रिय मामलों के बीच बढ़ते अंतर (30 जून 2020 से 22 अक्टूबर, 2020) को देखने के लिए ग्राफ देखें. 

13:47 October 22

📢कोरोना अपडेट

कोरोना के अद्यतन आंकड़े

➡️कुल मामलेः 77,06,946 

➡️ठीक हो चुके मामलेः 68,74,518 (89.20%)

➡️एक्टिव मामलेः 7,15,812 (9.29%) 

➡️मौत के मामलेः 1,16,616 (1.51%)

10:06 October 22

भारत में कोरोना टेस्टिंग

देश में कोविड जांच के अद्यतन आंकड़े

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 21 अक्टूबर तक 9,86,70,363 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से बुधवार को 14,69,984 नमूनों की जांच की गई. 

09:42 October 22

भारत में कोरोना वायरस लाइव

नई दिल्ली :कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के55,838 मामले सामने आने के बाद देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 77,06,946हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 702लोगों की जान गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,16,616हो गई है. बीते 24 घंटों में 24,278की कमी के साथ सक्रिय मामले 7,15,812हुए. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 79,415रही, जिसके बाद कुल 68,74,518मरीज स्वस्थहो चुके हैं. 

कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या सात लाख 15 हजार हो गई है. 

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 77लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 68लाख से अधिक हो गई है. इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 88 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.

इससे पहले यानी 21 अक्टूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 54,044 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 76,51,108 हो गए थे. वहीं संक्रमण से717लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर1,15,914 हुई थी. 

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 21 अक्टूबर तक 9,86,70,363 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से बुधवार को 14,69,984 नमूनों की जांच की गई. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

Last Updated : Oct 23, 2020, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details