दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस सांसद बसंतकुमार का कोरोना संक्रमण से निधन, पीएम मोदी ने शोक जताया

corona-virus-cases-and-deaths-in-india-live-update
24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 77,266 नए मामले

By

Published : Aug 28, 2020, 9:58 AM IST

Updated : Aug 28, 2020, 8:23 PM IST

20:17 August 28

कांग्रेस सांसद एम.आर. वसंतकुमार का कोरोना संक्रमण के चलते निधन

एम.आर. वसंतकुमार

कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एम.आर. वसंतकुमार का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है. चेन्नई के अपोलो अस्पताल में बसंत कुमार ने दम तोड़ा. पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है.

15:25 August 28

पंजाब विधानसभा सत्र : कई विधायक पीपीई किट पहने आए नजर

पंजाब विधानसभा का एक दिवसीय संक्षिप्त सत्र आज कोविड-19 महमारी के मद्देनजर सख्त नियमों के साथ में आयोजित किया गया. इस दौरान कई विधायक पीपीई किट पहने हुए नजर आए. इनमें हरपाल सिंह चीमा, बलजिंदर कौर नाड आदि शामिल है. 

14:45 August 28

एसएसबी के 50 जवान कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड के थराली विकासखंड के ग्वालदम के अंतर्गत आने वाले सशस्त्र सीमा संगठन (एसएसबी) ट्रेनिंग सेंटर में 50 जवान कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. जवानों के कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर से ग्वालदम सहित पूरी पिंडर घाटी में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, सभी संक्रमित जवानों को एसएसबी के शिविर में क्वारंटाइन किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्सक डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि बीते दिनों सिलिगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से 117 जवान विशेष ट्रेनिंग के लिए एसएसबी ग्वालदम के बिनातोली नामक स्थान पर ट्रेनिंग के लिए लाए गए थे. उन सभी जवानों की पिछले सोमवार को रैंडम सैंपलिंग की गई थी, जिसमें 50 जवान कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं.

बताया जा रहा है कि सभी जवानों को एसएसबी ग्वालदम के बिनातोली पहुंचने के बाद एहतियातन क्वारंटाइन किया गया था. डॉ. चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट के बारे में एसएसबी प्रशासन को बता दिया गया है.

11:46 August 28

ICMR : कुल टेस्टिंग 3,94,77,848

कुल टेस्टिंग 3,94,77,848

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि 27 अगस्त तक टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 3,94,77,848 है, जिसमें 9,01,338 सैंपल का टेस्ट गुरुवार को किया गया. 

10:54 August 28

देश में कोरोना के मामले

➡️ कुल मामले : 33,87,948

➡️ ठीक हुए मामले : 25,83,948 (76.3%)👍  

➡️ एक्टिव मामले : 7,42,023 (21.9%)

➡️ मौतें : 61,529 (1.8%)

10:50 August 28

तेलंगाना : 2,932 नए मामले आए सामने

तेलंगाना कोरोना अपडेट

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 2,932 नए मामले सामने आए और राज्य में 1,580 लोग रिकवर हुए. वहीं 11 मौतें भी हुईं. बता दें राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,17,415 हो गई है, जिसमें 28,941 एक्टिव मामले, 87,675 रिकवरी और 799 मौतें शामिल हैं. 

09:10 August 28

कोरोना वायरस लाइव अपडेट

देश में कोरोना वायरस के मामले

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 77,266 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,057 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,87,501 हो चुके हैं. इनमें से 25,83,948 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,25,991 लोगों का इलाज जारी है. एक्टिव मामलों की संख्या 7,42,023 हो चुकी है. 

देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 61,529 हो गई है.

स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने की दर 76.24 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उठाए गए विभिन्न कदमों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर में कमी आई है और यह घटकर 1.83 प्रतिशत पर आ गई है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details