दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LIVE : हरियाणा के सीएम कोरोना संक्रमित, दिल्ली में मेट्रो सेवा शुरू होने के संकेत - corona virus cases

NAT-HN-corona virus cases and deaths in india
भारत में कोरोना लाइव अपडेट

By

Published : Aug 24, 2020, 9:46 AM IST

Updated : Aug 24, 2020, 8:30 PM IST

19:08 August 24

हरियाणा के सीएम कोरोना संक्रमित

मनोहर लाल खट्टर का ट्वीट

हरियाणा के सीएम आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने ट्वटी कर जानकारी दी कि 'आज मेरा कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.'

'मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले हफ्ते मेरे संपर्क में आए हैं वह खुद को क्वारंटाइन कर ले और अपना परीक्षण कराएं.'

18:59 August 24

जल्द शुरू हो सकती है मेट्रो सेवाएं

सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक-4 के दिशानिर्देशों के तहत इस महीने के अंत तक मेट्रो सेवा फिर से शुरू की जा सकती है, हालांकि स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के बंद रहने की संभावना है. 

18:54 August 24

मिजोरम में कोरोना से मौत के मामले शून्य

मिजोरम के कोविड-19 के मामले

मिजोरम सरकार के जारी आंकड़ों के अनुसार मिजोरम में अब तक 918 कोविड-19 के मामले मिले हैं जिसमें से 416 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 457 एक्टिव हैं. इस राज्य में अब तक किसी की मौत नहीं हुई है.  

17:47 August 24

महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमण मुक्त हुए

महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमण मुक्त हुए

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तीसरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे पहले दूसरी जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हो पाई थी. तीसरी जांच रिपोर्ट आने के बाद महंत के उत्तराधिकारी कमल नयन दास ने कहा है कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर अयोध्या लौटेंगे.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा पहुंचे महंत नृत्य गोपाल दास में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. महंत की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. उनके शीघ्र स्वस्थ होकर अयोध्या लौटने की कामना की जा रही है.

महंत नृत्य गोपाल दास की आयु 84 वर्ष की है. आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले महंत ने रामनाम की ध्वनि उच्चारित की थी, जिसे हॉस्पिटल के स्टाफ ने उनके समर्थकों को भेजा था, जिसमें यह दिखाने का प्रयास किया गया था कि महंत स्वस्थ्य हो रहे हैं.

17:46 August 24

एसपी बालासुब्रह्मण्यम का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव अफवाह है : पुत्र एसपी चरण

एसपी चरण ने पिता व अनुभवी गायक एसपी बालासुब्रह्मण्यम का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने की खबर को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा है कि प्लेबैक आइकन अभी भी लाइफ सपोर्ट पर हैं.

चरण ने सोमवार सुबह एक वीडियो संदेश भी जारी किया, जिसमें उन्होंने सभी से अफवाह फैलाने वालों से बचने का अनुरोध किया.

16:35 August 24

नागालैंड में आज कोविड-19 के 28 नए मामले

नागालैंड में आज 587 सैंपल टेस्ट करने के बाद 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा राज्य में कोविड-19 के 102 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं.  

16:31 August 24

बिहार में कोविड-19 के 1,227 नए मामले

बिहार में कोरोना के आंकड़े

बिहार में आज कोविड-19 के 1,227 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 24,318 पहुंच गई है.  

16:29 August 24

महाराष्ट्र में 120 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

24 घंटों में 120 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 120 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और एक की मृत्यू हो गई. महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 13,716 पहुंच गई जिसमें से 2,528 सक्रिय मामले, 11,049 ठीक हो चुके मामले है. वहीं 139 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. 

13:24 August 24

पुदुचेरी में कोरोना वायरस

पुदुचेरी : कुल आंकड़ा 10,859 पहुंचा  

पुदुचेरी में कोरोना वायरस के कुल मामले 10,859 हो चुके हैं, जिनमें 3,753 एक्टिव, 6,942 रिकवर मामले और 164 मौतें शामिल हैं.  

13:17 August 24

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कोरोना संक्रमित 

पंचकुला की सिविल सर्जन जसजीत कौर ने जानकारी दी कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी चंद गुप्ता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वे होम आइसोलेशन में हैं. 

12:17 August 24

आगरा कमिश्नर के माता-पिता की कोरोना से मौत 

आगरा में कोरोना का कोहराम रुक नहीं रहा है. आगरा कमिश्नर अनिल कुमार के कोरोना पॉजिटिव पिता की मौत के 20 घंटे बाद सोमवार सुबह मां ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उनका नोएडा के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उनकी हालत स्थिर थी. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा 107 हो गया है. वहीं, आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2519 है, जबकि 286 एक्टिव मामले हैं.

11:36 August 24

ओडिशा में कोरोना के मामले 

ओडिशा में कोरोना वायरस के 2,949 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 23 अगस्त को राज्य में कोरोना से 2,129 लोग उबरे. ओडिशा में कोरोना के कुल मामले 81,479 हो चुके हैं, जिनमें 26,602 एक्टिव मामले और 54,605 रिकवरी शामिल है.  

10:52 August 24

राजस्थान : 585 नए मामले

राजस्थान में 585 ताजा मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही आज छह मौतें हुईं. राज्य में कुल मामले 71,194 तक हो चुके हैं, जिनमें 961 मौतें, 55,443 रिकवरी और 14,790 एक्टिव मामले शामिल हैं. 

09:37 August 24

भारत में कोरोना लाइव अपडेट

कोरोना के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 61,408 मामले और 836 मौतों के मामले सामने आए. 24 घंटों में 57,468 लोग इस संक्रमण से उबरे. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,06,349 हो चुके हैं, जिनमें 23,38,036 ठीक हुए मामले और 57,542 मौतें शामिल हैं. 

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य  कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र  6,82,383
तमिलनाडु  3,79,385
आंध्रप्रदेश  3,53,111
कर्नाटक  2,77,814
उत्तर प्रदेश  1,87,781

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  22,253
तमिलनाडु  6,517
कर्नाटक  4,683
दिल्ली  4,300
आंध्रप्रदेश  3,282
Last Updated : Aug 24, 2020, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details