जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 610 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 15 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 593 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,981 हो चुकी है, जिसमें 24,398 मरीज ठीक हो चुके हैं और 608 लोगों की मौत हो चुकी है.
LIVE: 24 घंटे में 69,878 नए मामले, शिबू सोरेन कोरोना संक्रमित
19:30 August 22
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 610 नए मामले
19:24 August 22
चंडीगढ़ में मिले 145 नए मामले
चंडीगढ़ में शनिवार को कोरोना के 145 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 2,776 हो गई है. इसमें से 1,471 मरीज ठीक हो गए है और 33 लोगों की मौत हो गई है.
18:08 August 22
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में शनिवार से साप्ताहिक लॉकडाउन प्रभाव में आया
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शनिवार से साप्ताहिक लॉकडाउन प्रभाव में आने के साथ ही आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं.
इन राज्यों के अधिकारियों ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास के तहत शनिवार और रविवार के दिन साप्ताहिक लॉकडाउन रखने की घोषणा की है.
पंजाब सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य के सभी शहरों और कस्बों में सप्ताहांत लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की थी. वहीं, हरियाणा और चंडीगढ़ के अधिकारियों ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार को आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखने की घोषणा की थी.
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हरियाणा, पंजाब और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं.
पंजाब और हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या क्रमश: 39,327 और 52,129 हो गई है. चंडीगढ़ में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 2,631 है.
दोनों राज्यों और चंडीगढ़ में गैर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री से जुड़े दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. शनिवार को सड़कों पर आम दिनों के मुकाबले लोग भी कम नजर आए.
अधिकारियों ने बताया कि साप्ताहिक लॉकडाउन का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई.
हरियाणा और पंजाब में शराब की दुकानें खुली हैं, लेकिन चंडीगढ़ में शनिवार-रविवार को इस तरह की दुकानें बंद रहेंगी.
18:00 August 22
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के आंकड़े
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 मामलों की संख्या 4,789 हो गई है जिनमें 1,434 ऐक्टिव केस है. 3,280 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं और 26 लोगों की मौत हो चुकी है.
16:49 August 22
पुडुचेरी में अब तक 151 लोगों की मौत
पुडुचेरी सरकार के अनुसार आज पुडुचेरी में कोविड-19 के 520 नए मामले सामने आए हैं. 373 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं और आठ लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब मामलों की संख्या बढ़कर 10,112 है, जिसमें से 3,654 एक्टिव केस है और 6,307 लोग ठीक हो चुके हैं. 151 की मौत हो चुकी है.
16:43 August 22
उत्तर प्रदेश में अब कर 2,867 लोगों की मौत
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 5,375 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. वहीं 4,638 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. 70 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद यहां कोविड-19 के कुल 48,294 मामले हो गए हैं. अब तक 2,867 लोगों की मौत हो चुकी है.
16:23 August 22
रिकवरी रेट हुआ 74.69%
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछ 24 घंटों में 63,631 रिकवरी का रिकॉर्ड है. अब तक 15 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. जिसके बाद रिकवरी रेट 74.69% हो गया है.
13:38 August 22
बीजू जनता दल की नेता कोरोना पॉजिटिव
बीजू जनता दल की नेता और भद्रक सीट से सांसद मंजुलता मंडल को कोरोना संक्रमण हुआ है. अपनी सेहत के बारे में बताने के लिए उन्होंने ट्वीट कर लिखा- कोरोना वायरस के लक्षण आने पर मैंने जांच करवाई, जिसके बाद मैं कोरोना संक्रमित हूं.
11:55 August 22
पिछले 24 घंटों में 288 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 13,468 पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो राज्य में 288 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं. पुलिसकर्मियों की कुल संक्रमित संख्या में 2,478 सक्रिय मामले, 10,852 रिकवरी और 138 मौतें शामिल हैं.
11:51 August 22
ओडिशा : 24 घंटों में सामने आए 2,819 नए मामले
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,819 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में 1,927 लोग इस संक्रमण से उबरे. मौतों की बात करें, तो राज्य में 24 घंटों में नौ मौतें हुईं हैं.
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामलों की संख्या 75,537 है, जिसमें 50,503 रिकवर, 24,582 सक्रिय मामले और 399 मौतें शामिल हैं.
11:12 August 22
शिबू सोरेन और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित
झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनके अलावा उनकी पत्नी रूपी सोरेन की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है. दरअसल सोरेन पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे, जिसके बाद उनकी जांच कराई गई. शुक्रवार की देर शाम आयी जांच रिपोर्ट में दोनों पति-पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इससे पहले शिबू सोरेन ने एक बार और जांच कराई थी लेकिन उस वक्त उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. शिबू सोरेन की उम्र लगभग 76 वर्ष है.
मोरहाबादी में है शिबू सोरेन का आवास
शिबू सोरेन मोरहाबादी स्थित अपने आवास में पत्नी रूपी सोरेन के साथ रहते हैं. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक उन्हें किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था. उनके बेटे और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने कांके रोड स्थित आवास पर रहते हैं.
09:50 August 22
कोरोना वायरस लाइव अपडेट
नई दिल्ली :स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69,878 नए मामले सामने आए और 945 मौतें हुईं. देश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,75,702 है, जिसमें 6,97,330 सक्रिय मामले, 22,22,578 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 55,794 मौतें शामिल हैं.
कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों की संख्या 22 लाख से ज्यादा हो गई है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 6,57,450 |
तमिलनाडु | 3,67,430 |
आंध्रप्रदेश | 3,34,940 |
कर्नाटक | 2,64,546 |
उत्तर प्रदेश | 1,77,239 |
कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 21,698 |
तमिलनाडु | 6,340 |
कर्नाटक | 4,522 |
दिल्ली | 4,270 |
गुजरात | 2,867 |