दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनलॉक-3 : दिल्ली में होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति, जिम बंद रहेंगे

कोरना वायरस
कोरना वायरस

By

Published : Aug 19, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 9:01 PM IST

19:46 August 19

मणिपुर में 18 लोगों की मौत

मणिपुर में कोरोना के आंकड़े.

मणिपुर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. 111 नए मामले सामने आए हैं 96 लोग स्वस्थ हुए हैं. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 4,876 हो गई है. 1,973 एक्टिव केस हैं. 2,885 लोगों ठीक हो गए हैं. 18 लोगों का मौकत हो गई है.

17:55 August 19

तमिलनाडु में कोरोना का कहर

तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े.

तमिलनाडु में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 5,795 नए मामले सामने आए हैं, 6,384 लोग स्वस्थ हुए हैं और 116 लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 3,55,449 हो गई है. 53,155 एक्टिव केस हैं. 2,96,171 लोगों ठीक हो गए हैं. 6,123 लोगों का मौकत हो गई है.

17:16 August 19

होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति

दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम की कोशिशों के बीच दिल्ली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 5 महीने से बंद पड़े होटल व साप्ताहिक बाजार में व्यवसायिक गतिविधि शुरू करने की इजाजत दे दी है. 

उपराज्यपाल के साथ बैठक में फैसला

बुधवार शाम को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में होटलों में व्यावसायिक गतिविधियों को शुरू करने का फैसला लिया गया. बता दें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के बाद दी गई रियायतें- 'अनब्लॉक- 3' विगत एक अगस्त से लागू हो चुका है. इन्हीं छूटों में अब होटल और साप्ताहिक बाजार ट्रायल बेसिस पर खोलने की इजाजत दी गई है. हालांकि, अभी तमाम जिम बंद रहेंगे.

16:55 August 19

हिमाचल में अब तक 17 लोगों की मौत

हिमाचल में कोरोना के आंकड़े.

हिमाचल प्रदेश में कुल 4,253 कोरोना संक्रमित लोग हैं, इसमें से 1,253 एक्टिव हैं और 2,941 ठीक हो गए हैं. वहीं 17 लोगों की मौत हो गई है.  

16:48 August 19

बिहार में बढ़ता संक्रमण, 2,884 नए मामले

बिहार में कोरोना के आंकड़े.

बिहार में 2,884 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संख्या 31,460 हो गई है. 

12:18 August 19

पुदुचेरी में कोरोना का प्रकोप

पुदुचेरी में कोरोना के आंकड़े.

पुदुचेरी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 8,762 हो गई है. 5,312 एक्टिव केस हैं. कुल 129 लोगों की मौत हो चुकी है.  

12:17 August 19

तेलंगाना में कुल 719 लोगों की मौत

तेलंगाना में कोरोना के आंकड़े.

तेलंगाना में 1,763 नए मामले दर्ज किए गए हैं, 1,789 लोग स्वस्थ हुए हैं और आठ मौतें हुई हैं. कुल संख्या 95,700 हो गई है. 20,990 एक्टिव केस हैं और 73,991 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस महामारी से अब तक 719 जानें गई हैं.

12:15 August 19

राजस्थान में 14,684 एक्टिव केस

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 699 नए मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 64,676 हो गया है. 14,684 एक्टिव केस हैं. कुल 908 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं.  

12:12 August 19

मिजोरम में बढ़ता कोरोना

मिजोरम में कोरोना के आंकड़े.

मिजोरम में कोरोना पैर पसारता जा रहा है. यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 860 हो गई है, जिसमें से 481 एक्टिव केस हैं. 379 लोगों ने कोरोना से उबर चुके हैं. 

11:03 August 19

एक दिन में आठ लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार (18 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,17,42,782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,01,518 सैंपल की टेस्टिंग मंगलवार को की गई.

09:39 August 19

भारत में कोरोना लाइव

देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,67,274 तक जा पहुंची. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 52,889 तक जा पहुंचा है. 

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 64,531 नए मामले सामने आए. इसके अलावा देश में 1,092 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना के 6,76,514 सक्रिय मामले हैं. वहीं 20,37,871 लोग संक्रमण से ठीक चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 60,091 लोग स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों की संख्या बीस लाख से ज्यादा हो गई है. रिकवरी रेट 73.64 प्रतिशत है.  

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य  कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र  6,15,477
तमिलनाडु  3,49,654
आंध्रप्रदेश  3,06,261
कर्नाटक  2,40,948
उत्तर प्रदेश  1,62,434

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  20,687
तमिलनाडु  6,007
दिल्ली  4,226
कर्नाटक  4,201
गुजरात  2,820
Last Updated : Aug 19, 2020, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details