दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LIVE : मृतकों का आंकड़ा 50 हजार के करीब, 24 घंटे में 63,489 नए मामले

By

Published : Aug 16, 2020, 9:58 AM IST

Updated : Aug 16, 2020, 2:19 PM IST

corona virus
कोरोना वायरस

14:16 August 16

तेलंगाना में 68,126 लोग स्वस्थ

तेलंगाना में कोरोना के आंकड़े.

तेलंगाना में 1,102 नए मामले दर्ज किए गए हैं, 1,930 लोग स्वस्थ हुए हैं और नौ मौतें हुई हैं. कुल संख्या 91,361 हो गई है. 22,542 एक्टिव केस हैं और 68,126 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस महामारी से अब तक 693 जानें गई हैं.

14:00 August 16

हिमाचल में कोरोना का प्रकोप

हिमाचल में कोरोना के आंकड़े.

हिमाचल प्रदेश में कुल 3,995 कोरोना संक्रमित लोग हैं, इसमें से 1,307 एक्टिव हैं और 2,635 ठीक हो गए हैं. वहीं 17 लोगों की मौत हो गई है. 

13:44 August 16

बिहार में 35,056 मामले

बिहार में कोरोना के आंकड़े.

बिहार में 2,187 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संख्या 35,056 हो गई है.  

11:58 August 16

महाराष्ट्र में 303 नए पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र में संक्रमित पुलिसकर्मी

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 303 नए पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और एक की मौत हो गई है. कुल 12,290 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. 9,850 स्वस्थ हो गए हैं. 2,315 एक्टिव केस हैं. 125 संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.

11:56 August 16

पुदुचेरी में कोरोना का बढ़ता संक्रमण

पुदुचेरी में कोरोना के आंकड़े.

पुदुचेरी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में चार मौतें हो गई हैं और 384 नए मामले सामने आए हैं. 4,443  लोग ठीक हुए हैं. कुल मामले 7,732 हो गए हैं. 3,179 एक्टिव केस हैं. कुल 110 लोगों की मौत हो चुकी है.  

11:10 August 16

राजस्थान में अब तक 875 मौतें

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 687 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 60,666 हो गया है. स्वस्थ लोगों की संख्या 44,048 हो गई है और 14,265 एक्टिव केस हैं. कुल 875 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.  

11:08 August 16

ओडिशा में 2,924 नए मामले

ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 2,924 नए मामले सामने आए हैं, 1,521 लोग ठीक हुए हैं. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 60,050 हो गई है. 40,726 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 18,928 एक्टिव केस हैं. 

09:48 August 16

मृत्यु दर में गिरावट

मृत्यु दर

भारत में कोरोना से हुई मौतों की दर तेजी से गिर रही है. अमेरिका में 23 दिनों के अंदर कोरोना से करीब 50,000 मौतें हुई थीं, 95 दिनों में ब्राजील में और 141 दिनों में मेक्सिको में मौतें हुई. वहीं भारत में 156 दिनों में 50,000 के करीब लोगों की मौत हुई. 

09:44 August 16

एक दिन में 7.46 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (15 अगस्त) में 7,46,608 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 15 अगस्त तक देशभर में कुल  2,93,09,703 लोगों की जांच की गई.

09:23 August 16

भारत में कोरोना लाइव

देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 63,489 नए मामले सामने आए हैं और 944 लोगों की मौत हुई है.  

गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 25,89,682 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,77,444 है. इसके साथ ही 18,62,258 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 49,980 लोगों की मौत हो गई है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य  कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र  5,84,754
तमिलनाडु  3,32,105
आंध्रप्रदेश  2,81,817
कर्नाटक  2,19,926
दिल्ली  1,51,928

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  19,749
तमिलनाडु  5,641
दिल्ली  4,188
कर्नाटक  3,831
गुजरात  2,765
Last Updated : Aug 16, 2020, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details