24 घंटों में 57,989 लोग हुए स्वस्थ, कर्नाटक में एक दिन में 5,938 मामले - corona virus deaths in india
corona virus
By
Published : Aug 23, 2020, 9:45 AM IST
|
Updated : Aug 23, 2020, 8:25 PM IST
19:53 August 23
कर्नाटक में एक दिन में 4,996 लोग स्वस्थ
कर्नाटक में 5,938 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जिसमें से 2,126 मामले बेंगलुरु से हैं. 4,996 लोग स्वस्थ हुए हैं और 68 मौतों हुई हैं. इससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,77,814 हो गया है. 1,89,564 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 4,683 लोगों की मौत हो गई है.
19:41 August 23
गुजरात में 24 घंटे में 14 मौतें
गुजरात में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 1,101 नए मामले सामने आए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 86,779 हो गए हैं, 69,229 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 2,897 मौतें हो चुकी हैं. 14,653एक्टिव केस हैं.
19:35 August 23
पंजाब में 1,136 नए मामले
पंजाब में कोरोना के आंकड़े.
पंजाब में 1,136 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 41,779 हो गया है. 14,165 एक्टिव केस हैं. 26,528 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 1,086 लोगों की मौत हो गई है.
19:28 August 23
तमिलनाडु में 24 घंटे में 97 लोगों की मौत
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े.
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 5,975 नए मामले सामने आए हैं. 6,047 लोग स्वस्थ हुए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 3,79,385 हो गए हैं, 3,19,327 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 6,517 मौतें हो चुकी हैं. 53,541 एक्टिव केस हैं.
19:27 August 23
केरल में 24 घंटे में 1,110 लोग स्वस्थ
केरल में कोरोना के 1,908 नए मामले आए हैं और 1,110 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल मामलों की संख्या 20,330 हो गई है और 37,649 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसकी जानकारी केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने दी.
19:26 August 23
मणिपुर में बढ़ता कोरोना
मणिपुर में कोरोना के आंकड़े.
मणिपुर में कोरोना पैर पसारता जा रहा है. यहां 114 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 5,246 हो गई है, जिसमें से 1,608 एक्टिव केस हैं. 3,616 लोगों ने कोरोना से उबर चुके हैं. 22 लोगों की मौत हो चुकी है.
19:25 August 23
दिल्ली में 24 घंटे में 1,250 लोग स्वस्थ
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े.
दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,450 नए मामले सामने आए हैं, 1,250 लोग स्वस्थ हुए हैं और 16 लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,61,466 हो गई है. 1,45,388 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 11,778 एक्टिव केस हैं. 4,300 लोगों की मौत हो गई है.
19:24 August 23
हिमाचल में 13 नए मामले
हिमाचल में कोरोना के आंकड़े.
हिमाचल प्रदेश में 13 नए मामले सामने आए हैं. कुल 4,936 कोरोना संक्रमित लोग हैं, इसमें से 1,493 एक्टिव हैं.
17:31 August 23
आंध्र प्रदेश में अब तक 3,282 मौतें
आंध्र प्रदेश में कोरोना के आंकड़े.
आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 7,895 नए मामले सामने आए हैं. 7,449 लोग स्वस्थ हुए हैं और 93 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 3,53,111 हो गए हैं, 2,60,087 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 3,282 मौतें हो चुकी हैं.
16:32 August 23
24 घंटों में 57,989 लोग हुए ठीक
ठीक हुए लोगों की जानकारी
भारत में पिछले 24 घंटों में 57,989 लोग कोरोना वायरस के संक्रमम से ठीक हुए हैं. इससे रिकवरी दर लगभग 75% तक बढ़ गई है. अब तक कुल 22,80,567 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ मंत्रालय ने इसी जानकारी दी.
16:27 August 23
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी संक्रमित
मंत्री प्रभुराम चौधरी
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है.
13:44 August 23
तेलंगाना में एक दिन में 1,851 लोग हुए स्वस्थ
तेलंगाना में कोरोना के आंकड़े.
तेलंगाना में 2,384 नए मामले दर्ज किए गए हैं, 1,851 लोग स्वस्थ हुए हैं और 11 मौतें हुई हैं. कुल संख्या 1,04,249 हो गई है. 22,908 एक्टिव केस हैं और 80,586 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस महामारी से अब तक 755 जानें गई हैं.
12:30 August 23
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख संक्रमित
बादल पत्रलेख का ट्वीट
झारखंड कैबिनेट पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कोरोना संक्रमित हुए हैं. वो हेमंत सरकार के तीसरे मंत्री हैं, जो कोरोना संक्रमित हुए हैं.
शनिवार को आई रिपोर्ट में कृषि पशुपालन और सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. देर रात उनकी रिपोर्ट आई. उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. बता दें कि शनिवार को राज्य में कुल 872 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें मंत्री बादल पत्रलेख भी शामिल हैं. वहीं राज्य में शनिवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई. वहीं 814 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने ट्विटर पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. इससे पहले मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मंत्री बन्ना गुप्ता संक्रमित हो चुके हैं. वहीं शुक्रवार को जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
12:30 August 23
पुदुचेरी में बढ़ता संक्रमण, 412 नए मामले
पुदुचेरी में कोरोना के आंकड़े.
पुदुचेरी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में चार मौतें हो गई हैं और 412 नए मामले सामने आए हैं, 350 लोग स्वस्थ हुए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है. 6,657 लोग ठीक हुए हैं. कुल मामले 10,522 हो गए हैं. 3,706 एक्टिव केस हैं. कुल 159 लोगों की मौत हो चुकी है.
12:03 August 23
राजस्थान में 14,759 एक्टिव केस
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 697 नए मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हुई है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 69,961 हो गया है. 14,759 एक्टिव केस हैं. 54,252 लोग स्वस्थ हो गए हैं.
12:03 August 23
एक दिन में आठ लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच
देश में कोरोना की जांच का अपडेट
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (23 अगस्त) में 8,01,147 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 15 अगस्त तक देशभर में कुल 3,52,92,220 लोगों की जांच की गई.
09:42 August 23
भारत में कोरोना वायरस लाइव
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी
नई दिल्ली :देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69,239 नए मामले सामने आए हैं और और 912 मौतें हुई हैं. इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,44,941 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 56,706 पर पहुंच गया है.
इस समय देश में 7,07,668 सक्रिय मामले हैं वहीं इस जानलेवा संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 22,80,567 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.