मुंबई :बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी )ने कहा है कि कोराना वायरस से मरने वाले व्यक्ति के शव को जलाया जाएगा, चाहे वह किसी भी धर्म का हो उसे दफनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बीएमसी अंतिम संस्कार में केवल पांच लोग ही शामिल होंगे.
माना जाता है कि शव को दफनाने से दूसरे में संक्रमण की संभावना होती है. यही कारण है कि शव का जलाना ही संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादा बेहतर तरीका है.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी ) के आयुक्त प्रवीण परदेशी ने बयान देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस रोगियों के शवों को दफनाने की इजाजत नहीं होनी चाहिए.