दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10

By

Published : Sep 2, 2020, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर : एनआईए ने हवाला फंडिग से जुड़े व्यापारियों के घर छापा मारा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में हवाला फंडिग से जुड़े व्यापारियों के घरों पर छापा मारा है.

2. अयोध्या में तीन वर्ष तक जलता रहेगा अखंड दीप, बिहार से मिला दान

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास किया जा चुका है. वहीं बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 1125 किलो शुद्ध देसी घी दान में दिया है. घी से आगामी 3 वर्ष तक अखंड ज्योति जलाई जाएगी.

3. पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच पुलवामा दौरे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज पुलवामा दौरे पर हैं. सिन्हा के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यातायात को भी नियंत्रित किया गया है.

4. संसद के मानसून सत्र में नहीं होगा प्रश्नकाल, थरूर ने जताई आपत्ति

राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, कोविड -19 महामारी के मद्देनजर, संसद के मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल और निजी सदस्यों से जुड़ी गतिविधियां नहीं होंगी.

5. बेंगलुरु हिंसा : घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे विपक्ष के नेता सिद्धारमैया

बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा हुई थी. इस मामले में आज विपक्ष के नेता सिद्धारमैया घटना स्थल पहुंचे.

6. महाराष्ट्र : पुणे में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट, चार घायल

महाराष्ट्र के पुणे में एक फ्लैट में गैस रिसाव के बाद एलपीजी सिलेंडर फट गया. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए.

7. हैदराबाद मेट्रो सेवा सात सितंबर से, प्रतिदिन 4.5 लाख लोग करते थे यात्रा

'अनलॉक 4' के तहत तेलंगाना के हैदराबाद में सात सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. आपको बता दें कोविड-19 महामारी के कारण इसे मार्च से बंद कर दिया था.

8. गोवा के सीएम कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड में तैनात 28 सैनिक भी संक्रमित

पिछले 24 घंटों में भारत में 78,357 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. संक्रमण के कारण 1045 लोगों की मौत भी हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना का आंकड़ा 37,69,524 तक पहुंच गया.

9. झारखंड की 30 बच्चियों से गुजरात में मजदूरी कराने का आरोप, सीएम को पत्र

झारखंड की 30 बच्चियों को सिलाई-कढ़ाई के नाम पर गुजरात ले जाकर शिपिंग यार्ड में काम कराने का मामला सामने आया है. गुजरात से इन बच्चियों को वापस लाने के लिए आरती कुजूर ने झारखंड के सीएम, बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रांची सांसद से गुहार लगाई है. साथ ही दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

10. अयोध्या राम मंदिर का नक्शा पास, नींव की खुदाई जल्द शुरु होने का अनुमान

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का नक्शा और परिसर लेआउट को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पास कर दिया है. इस मौके पर कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से दो तरीके के नक्शे प्रस्तुत किए गए थे. यह दोनों नक्शे विकास प्राधिकरण में सर्वसम्मति से पास कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details