दिल्ली

delhi

कोविड-19 : महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 2,940 केस, गुजरात में मृतक संख्या 800 के पार

By

Published : May 22, 2020, 8:18 AM IST

Updated : May 22, 2020, 8:32 PM IST

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर.

20:29 May 22

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार के पार

महाराष्ट्र के बाद कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित दूसरे बड़े राज्य गुजरात में शुक्रवार को 363 नए पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 13,273 हो गई है. इनमें 5,880 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस महामारी से प्रदेश में अब तक 802 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:27 May 22

महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 2,940 पॉजिटिव केस

भारत में कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में एक दिन के अंदर रिकॉर्ड 2,940 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान 63 लोगों की मौत हुई. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार देश के इस पश्चिमी प्रदेश में अब संकमितों की संख्या 44,582 तक जा पहुंची है और कुल 1,517 जानें गई हैं.

15:52 May 22

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की अद्यतन जानकारी.

राजस्थान में 150 नए पॉजिटिव केस दर्ज

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 150 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 77 मरीज स्वस्थ्य हुए और एक मरीज की मृत्यु हुई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में अब तक कुल 6,377 पुष्ट मामले सामने आए हैं जबकि 152 लोगों को इस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है. अब तक कुल 3,562 स्वस्थ हुए हैं और इनमें 3,187 लोगों को भिन्न अस्पतालो से छुट्टी दी जा चुकी है.

15:28 May 22

24 घंटे में एक लाख से ज्यादा नमूनों की जांच

देश में यदि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं तो तो संक्रमण के नमूनों की जांच प्रक्रिया ने भी रफ्तार पकड़ ली है. इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान देश के विभिन्न अधिकृत जांच केंद्रों पर कुल 1,03,514 नमूनों की जांच की गई. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार देश में अब तक कुल 27,19,434 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

14:18 May 22

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

दिल्ली में 660 नए पॉजिटिव केस, मृतक संख्या 200 के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 660 नए मामले सामने आए और इस दौरान 14 मरीजों की मौत हुई.  

दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशालय की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कुल पुष्ट मामले जहां 12,319 हो चुके हैं वहीं मृतकों का आंकड़ा 208 तक जा पहुंचा है. राज्य में कुल 6,214 एक्टिव केस हैं. 

07:01 May 22

कोरोना भारत में

भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव तेज गति पर है. इस क्रम में 24 घंटे के अंदर सामने आए 6,088 संक्रमित मरीजों का जहां नया रिकॉर्ड बना वहीं इस दौरान कुल 148 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,447 हो चुकी है और अब तक कुल 3,583 मौतें हुई हैं. 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार देश में इस समय कुल 66,330 एक्टिव केस हैं. यानी विभिन्न अस्पतालों में इतने मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 48,534 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें 24 घंटे के अंदर ठीक हुए 3,234 मरीज शामिल हैं. इस प्रकार देश में मरीजों के ठीक होने की दर में तनिक सुधार हुआ है और वह 40.98 फीसदी है. 

महाराष्ट्र में संक्रमण के पुष्ट मामले 41 हजार के पार
विश्वव्यापी महामारी से देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमण के पुष्ट मामले 41,642 हो गए हैं. इनमें 24 घंटे के दौरान आए नए 2,345 केस शामिल हैं. संक्रमण से 11,726 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब तक 1454 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें 24 घंटे के दौरान हुईं 64 मौतें भी शामिल हैं.  

महाराष्ट्र के बाद तीन और राज्य-तमिलनाडु (13,967), गुजरात (12,905) और दिल्ली (11,659) ऐसे हैं, जहां संक्रमण के पुष्ट मामलों की  संख्या 10 हजार के पार चल रही है. इनमें मरीजों की मौत के मामले में गुजरात (773) दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक 5,488 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में 194 और तमिलनाडु में 94 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान दिल्ली में 5,567 और तमिलनाडु में 6,282 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

हालांकि मरीजों की मौत के लिहाज से महाराष्ट्र व गुजरात के बाद तीसरे व चौथे नंबर पर क्रमशः मध्य प्रदेश (277) व पश्चिम बंगाल (259)  हैं. मध्य प्रदेश मे अब तक कुल पुष्ट मामले 5,981 हैं जबकि बंगाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 3,197 तक पहुंची है.

राजस्थान, यूपी, आंध्र व पंजाब में रिकवरी रेट बेहतर
वैसे संक्रमण के पुष्ट मामलों के आधार पर राजस्थान (6,227) संप्रति महाराष्ट्र, तमिलना़डु, गुजरात व दिल्ली के बाद पांचवें स्थान पर है. हालांकि राज्य में आधे से ज्यादा यानी कुल 3,485 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं और कुल 151 मरीजों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में भी संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हजार के पार है. कुल 5,515 पुष्ट मामलों में 3,204 मरीज ठीक भी हो चुके हैं जबकि 138 मरीजों की अब तक मौत हुई है.  

दो हजार से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश (2,647) व पंजाब (2,028) भी शामिल हैं. इन दोनों राज्यों में भी रिकवरी रेट काफी अच्छी है. आंध्र में अब तक 1,709 और पंजाब में 1,819 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. आंध्र में कुल 53 और पंजाब में 39 मरीजों की मौत हुई है.

संक्रमण के फैलाव वाले अन्य बड़े राज्यों में बिहार (1,982), तेलंगाना (1,699), कर्नाटक (1,605), जम्मू-कश्मीर (1,449), ओडिशा (1,103), हरियाणा (1,031) व केरल (690) शामिल हैं. इस दौरान तेलंगाना में अब तक 45, कर्नाटक में 41, जम्मू-कश्मीर में 20, हरियाणा में 15, बिहार में 11, ओडिशा में सात व केरल में चार जानें गई हैं.

Last Updated : May 22, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details