दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 हजार के पार, अब तक 1,454 मौतें - corona infected death cases

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 21, 2020, 7:38 AM IST

Updated : May 21, 2020, 8:59 PM IST

20:18 May 21

कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में गुरुवार को 2,345 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 41,642 हजार तक जा पहुंचा.

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज 64 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में अब तक 1,454 लोगों की मौत हुई है. 

17:35 May 21

केरल में कोरोना संक्रमण के और 24 मामले दर्ज

केरल में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के और 24 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 690 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मौजूदा एक्टिव केस 177 हैं जबकि 510 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी से राज्य में अब तक चार लोगों की मौत हुई है.

17:03 May 21

उत्तर प्रदेश में 366 नए संक्रमित, कुल एक्टिव केस 2,130

हजारों प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अधिक केस निकल रहे हैं. इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में संक्रमण के कुल 360 नए मामले दर्ज किए गए.

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को अपराह्न बताया कि राज्य में अब तक संक्रमण के 5,356 मामले सामने आए हैं. इनमें 2130 एक्टिव केस हैं जबकि 3099 लोग उपचारित होकर घर भेजे जा चुके हैं. अब तक 127 लोगों की मौत हुई है. 

16:44 May 21

बिहार में कोरोना संक्रमण के 96 नए मामले  

देश के भिन्न हिस्सों से श्रमिकों के बिहार लौटने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को 96 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. बिहार सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1872 तक जा पहुंची है.

16:01 May 21

देश में कोरोना से हो रहीं मौतों की दर 3.06 फीसदी

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से हो रहीं मौतों की मौजूदा दर 3.06 फीसदी है. यदि वैश्विक स्तर पर देखें तो दुनिया में अब तक इस संक्रमण के जितने मरीज सामने आए हैं. उनमें मरने वालों का प्रतिशत 6.65 है. 

15:39 May 21

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 571 नए केस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 571 नए केस आए जबकि 375 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए. इस दौरान 18 मरीजों की मौत भी हुई.

दिल्ली सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 11,659 मामले सामने आए हैं. इनमें 5,467 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 194 लोगों की मृत्यु हुई है.

13:09 May 21

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

13:06 May 21

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

राजस्थान में मृतकों की संख्या हुई 150

राजस्थान में गुरुवार पूर्वाह्न नौ बजे तक तीन और कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 150 तक जा पहुंची है. 83 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें 28 पॉजिटिव मरीज डूंगरपुर में मिले हैं. वहीं जयपुर में 8 नए पॉजिटिव सामने आए है. राज्य में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 6098 पर पहुंच गया है

10:41 May 21

भारत में कोरोना टेस्टिंग अपडेट.

देश में 26 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अब तक कुल 26,15,920 नमूनों की जांच की जा चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार बीते गुरवार को पूर्वाह्न नौ बजे तक 1,03,532 नमूनों की जांच की गई है.

06:24 May 21

भारत में कोरोना-

भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस का फैलाव जारी है और लगातार दूसरे दिन 5,500 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए. 24 घंटे पहले जहां 5,611 नए केस मिले थे वहीं गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे तक और 5,609 मरीज पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,12,359 तक जा पहुंचे हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में इस महामारी से अब तक 3,435 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें 24 घंटे के दौरान हुईं 132 मौतें शामिल हैं.

मंत्रालय के अनुसार मौजूदा समय देश में कुल 63,624 एक्टिव केस हैं. यानी इतने मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में अब भी इलाज चल रहा है. अब तक कुल 45,300 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है और मौजूदा रिकवरी रेट 40.32 फीसदी है.

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 40 हजार के करीब
कोरोना संक्रमण फैलने के राज्यवार आंकड़ों पर गौर करें तो महाराष्ट्र की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है, जहां 2,161 नए पॉजिटिव मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 39,297 तक जा पहुंची है. इस दौरान 1390 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 10,318 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

महाराष्ट्र के अलावा तीन और सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु (13,191), गुजरात (12,537) और दिल्ली (11,088) हैं, जहां संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा मामले हैं. हालांकि तमिलनाडु में मौतों का आंकड़ा अन्य दो के मुकाबले 87 ही है और कुल 5,882 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

लेकिन गुजरात में अब तक 749 जानें जा चुकी हैं और 5,219 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कुल 176 लोगों की मौत हुई है और 5,192 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

राजस्थान में छह हजार के पार पहुंचे पॉजिटिव केस
इस बीच राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या छह हजार के पार 6,015 तक चली गई है. हालांकि इनमें आधे से ज्यादा यानी 3,404 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 147 मरीजों की मौत हुई है.

मध्य प्रदेश (5,735) व उत्तर प्रदेश (5,175) में भी संक्रमण के पांच हजार से ज्यादा मामले हैं. मध्य प्रदेश में अब तक 267 मरीजों की मौत हो चुकी हैं जबकि उत्तर प्रदेश में यह संख्या 127 है.  

पश्चिम बंगाल में मृतक संख्या 250 के पार पहुंची
उधर पश्चिम बंगाल में संक्रमण के कुल 3,103 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 253 मरीजों की मौत हो चुकी है. बंगाल के बाद 2,602 पॉजिटिव केस के साथ आंध्र प्रदेश का नंबर है, जहां 53 जानें गई हैं.

पंजाब (2,005) में जहां दो हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस हो गए हैं वहीं बिहार (1,674), तेलंगाना (1,661), कर्नाटक (1,462), जम्मू-कश्मीर (1,390) व ओडिशा (1.052) में यह संख्या एक हजार के पार है. इन राज्यों के बीच कर्नाटक में 41, तेलंगाना में 40,  पंजाब में 38, जम्मू-कश्मीर में 18 बिहार में 10 व ओडिशा में छह मरीजों की मौत हुई है.

हरियाणा में भी संक्रमित मरीजों की संख्या 993 तक जा पहुंची हैं, जहां 14 लोगों की मौत हुई है जबकि केरल में संक्रमण के 666 मामले दर्ज किए गए हैं और चार लोगों की मौत हुई है.

Last Updated : May 21, 2020, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details