- बिहार में एक और कोरोना संक्रमित का मामला सामने आया है. पटना का एक 20 वर्षीय युवक की पुष्टि नालंदा मेडिकल अस्पताल (NMCH) ने की है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 7 हो गई है.
- पंजाब में कोरोना वायरस से दो और लोग के संक्रमित होने के बाद कुल मामलों की संख्या 33 हुई है. दोनों में से एक व्यक्ति शहीद भगत सिंह नगर से है और वह एक संक्रमति मरीज के संपर्क में आया था. दूसरा मामला जालंधर का है और उसने विदेश की यात्रा की थी.
भारत में कोरोना : 16 लोगों की मौत, 700 के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या - कोरोना वायरस फ्लिपकार्ट
21:21 March 26
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज कोरोना वायरस के 88 नए मामले आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 694 पहुंच गई है.
17:56 March 26
15:42 March 26
- महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 122 से बढ़कर 124 हो गई.
- हरियाणा सरकार ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है. सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दो फरीदाबाद, एक पलवाल, तीन पानीपथ, एक पंचकुला, एक सोनपथ और दस मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं.
15:09 March 26
ओडिशा सरकार मरीजों के लिए एक हजार बेड का अस्पताल बनाएगी. ओडिशा देश का पहला राज्य होगा जो रोगियों के इलाज के लिए इतना बड़ा अस्पताल स्थापित करेगा.
14:57 March 26
राजस्थान से कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं. ताजा मामले जयपुर और झुनझुनु से सामने आए हैं. जयपुर में एक 45 वर्षीय व्यक्ति और झुनझुनु में एक 35 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है.
14:47 March 26
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से तीन और लोगों को संक्रमित पाया गया है. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 43 हो गई है. बता दें कि एक व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
13:02 March 26
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.
11:20 March 26
गुजरात के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की प्रमुख सचिव ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से 43 लोग संक्रमित हैं. उन्होंने बताया कि गुजरात में कोरोना वायरस से अब तक तीन लोगों की जान गई है.
11:06 March 26
राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. उन्होंने बताया कि मोहल्ला क्लिनिक के एक डॉक्टर समेत पांच लोगों को संक्रमित पाया गया है. जैन ने बताया कि मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर के संपर्क में आने वाले 800 लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है.
11:05 March 26
रायपुर एम्स के निदेशक एनएम नागरकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर छह हो गई है.
10:37 March 26
मुबई में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महिला की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चला है.
09:43 March 26
उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के आईसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि प्रदेश से कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं. एक 21 वर्षीय महिला, एक 32 वर्षीय पुरुष, जो हाल ही में दुबई से वापस आए थे, 33 वर्षीय महिला और एक 39 वर्षीय पुरुष को संक्रमित पाया गया है.
08:12 March 26
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने बताया कि मृतक के संपर्क में आए चार लोगों को भी संक्रमित पाया गया है.
07:57 March 26
पश्चिम बंगाल के नयाबाद से कोरोना वायरस से संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है.
07:54 March 26
तमिलनाडु में पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए कई जगहों पर लोगों से हाथ जोड़कर घरों में रहने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने बेवजह इधर-उधर घूम रहे लोगों पर पानी की बौछारें कर उन्हें तितर-बितर किया.
अधिकारियों ने कुछ मुख्य चौराहों और फ्लाई ओवरों पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए अवरोधक लगा रखे थे, इसके बावजूद मोटरसाइकिलों पर सवार लोग नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर निकल आए जिन्हें पुलिसकर्मियों ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. पुलिस ने कुछ इलाकों में लोगों पर लाठीचार्ज भी किया.
07:34 March 26
भारत में कोरोना वायरस का कहर
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 700 के करीब पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 26 मार्च की रात नौ तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में 694 लोग संक्रमित हैं, जिसमें से 45 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 16 लोगों की मौत गई है.
वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार ने 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसका आद दूसरा दिन है.
गोवा में कोरोना वायरस से तीन लोग संक्रमित
- गोवा में कोरोना वायरस से बुधवार को तीन लोग संक्रमित पाए गए. इन तीनों की विदेश यात्रा का इतिहास है.
- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार इस राज्य में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.
- उन्होंने बताया कि तीनों मरीजों की उम्र क्रमश: 25, 29 और 55 साल है. ये तीनों क्रमश: स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से गोवा लौटे थे.
- तीनों मरीजों को गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.