हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. संयुक्त राष्ट्र की बैठक, पीएम मोदी ने किया सुधारित बहुपक्षवाद का आह्वान
संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ पर उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व को बहुपक्षवाद की जरूरत है.
2. जम्मू-कश्मीर :बडगाम एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के बडगाम के चरार-ए-शरीफ इलाके में पिछले 12 घंटों से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अब तक एक आतंकी के मारे जाने की खबर है.
3. राज्य सभा निलंबन : धरने पर बैठे सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे उपसभापति हरिवंश
राज्य सभा से निलंबित किए गए विपक्ष के आठ सांसद सोमवार से ही संसद परिसर में धरने पर बैठे हैं. वे कृषि बिल और अपने निलंबन का विरोध कर रहे हैं. आज सवेरे इन सांसदों के लिए चाय लेकर उप सभापति हरिवंश खुद ही पहुंच गए. उन्होंने कहा कि वह अपनी व्यक्तिगत हैसियत से यहां पहुंचे हैं.
4. पुलिस का आरोप, साजिश के लिए पांच लोगों को दिए गए थे 1.61 करोड़ रुपये
दिल्ली में एक दिसंबर 2019 से 26 फरवरी, 2020 तक चले दिल्ली दंगों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि पांच आरोपी इशरत जहां, खालिद सैफी, ताहिर हुसैन, शिफा-उर रहमान और मीरन हैदर को बैंक खाते और नकदी के माध्यम से कुल 1,61,33,703 रुपये मिले थे. जो प्रदर्शन स्थलों के प्रवंधन के लिए खर्च किए गए.
5. कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन, निलंबित सांसदों ने भी दिया साथ