जयपुर : कोरोना वायरस को लेकर जहां देशभर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं राजस्थान का जयपुर फिलहाल राहत की सांस ले रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि राजधानी जयपुर में भर्ती दो इतालवी टूरिस्ट में से फीमेल इतालवी पर्यटक का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं मेल पर्यटक भी रिकवर हो रहा है.
कोरोना वायरस को लेकर जहां अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाया है. वहीं जयपुर के डॉक्टर्स ने बिना वैक्सीन के इलाज को संभव किया है. जयपुर के डॉक्टर्स ने एचआईवी, स्वाइन फ्लू और मलेरिया ड्रग्स का इस्तेमाल करते हुए इतालवी मरीज का सफलतापूर्वक इलाज किया, जिसका परिणाम है कि इतालवी मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इस बारे में डॉक्टर्स का कहना है कि मरीज को दिन में दो बार एचआईवी के दो ड्रग्स दिए गए, जिनका नाम लोपिनवीर 200एमजी और रिटोनावीर 50एमजी है. इसके साथ डॉक्टर्स ने मरीज को ओसेल्टमिविर ड्रग और क्लोरोक्विन ड्रग दिया, जो स्वाइन फ्लू और मलेरिया में कारगर माना जाता है.